संदेश
दिसंबर 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
जियो ने लॉन्च किए 3 नए ‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नई दिल्ली : नए साल पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एंटरटेनमेंट का धमाका किया है। कंपनी ने ‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’ के नाम से ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन वाले तीन नए मोबाइल प्लान्स लॉन्च किए हैं। जियोसिनेमा प्रीमियम, डिज़्नी+हॉटस्टार, ज़ी5, सोनीलिव, प्राइम वीडियो (मोबाइल), लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, डॉक्यूबे, सनएनएक्सटी, होइचोइ, प्लैनेट मराठी, चौपाल, एपिकऑन और कांचा लन्नका जैसे करीब 14 ओटीटी ऐप्स, प्लान्स के साथ फ्री मिलेंगे। ओटीटी ऐप्स के जरिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रिय भाषाओं का कंटेंट देखा जा सकेगा। प्लान के साथ बंडल किए गए इन ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन्स की कीमत करीब 1000 रु है। 398 रु के प्लान में 12 ओटीटी ऐप्स तो 1198रु और 4498रु के प्लान्स में 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को फ्री मिलेगा। 398 रु के प्लान की वैलेडिटी 28 दिन होगी। 1198 रु वाला प्लान 84 दिनों तक वैद्य रहेगा। तो वहीं 365 दिनों की वैलेडिटी वाले प्लान की कीमत 4498 रु रखी गई है। हर प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा भी मिलेगा। ‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’ रिचार्ज करने पर
रियलमी ने 5जी स्मार्टफोन, रियलमी सी67 5जी बाजार में उतारा
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० रियलमी ने 5जी चार्जिंग चैंपियन, रियलमी सी67 5जी पेश किया, जो इसकी चैंपियन सीरीज़ में पहला 5जी स्मार्टफोन है। इस डिवाईस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5जी चिपसेट लगा है, और इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ 33वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग है। यह 50मेगापिक्सल के एआई कैमरा के साथ आता है, और इसमें नए मिनी कैप्सूल 2.0 के साथ 120 हर्ट्ज़ का डायनामिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। रियलमी सी67 5जी दो खूबसूरत रंगों: सनी ओसिस और डार्क पर्पल में दो स्टोरेज वैरिएंट्स 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है, जिनके मूल्य क्रमशः 13,999 रु. और 14,999 रु. हैं। रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर 16 दिसंबर से शुरू हो रही अरली एक्सेस सेल में खरीददारों को रियलमी सी67 5जी (4जीबी+128जीबी) पर 1000 रु. मूल्य के कूपनों और बैंक ऑफर्स के साथ 2000 रु. की छूट मिलेगी और यह 16 दिसंबर से मेनलाईन स्टोर्स पर भी मिलने लगेगा। रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर 20 दिसंबर से शुरू होने वाली पहली सेल में ग्राहकों को रियलमी सी67 5जी (4जीबी+128जीबी) पर 1000 रु. के बैंक ऑफर और 500 रु. के कूपनों के साथ 1500 रु.
ज़ोमैटो ने 3 लाख डिलीवरी करने वालों के लिए फर्स्ट-रेस्पॉन्डर प्रशिक्षण का आयोजन किया
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : ज़ोमैटो ने पूरे भारत में अपने 3 लाख से भी ज़्यादा डिलीवरी पार्टनर्स के समूह के लिए एक बेहतरीन फर्स्ट-रेस्पॉन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है। 'सर्विंग इंडिया' के अपने संकल्प के तहत, इस उद्योग की पहल का उद्देश्य डिलीवरी भागीदारों को पेशेवर और प्रमाणित प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) की बारीकियों को सिखाया जाना है।। इस पहल के माध्यम से, डिलीवरी पेशेवरों और सेवा देने वाले समुदायों दोनों की भलाई के बारे में सोचते हुए, ज़ोमैटो का मकसद चिकित्सा आपातकालीन स्थितियों के दौरान गंभीर चोट या जीवन की हानि को रोकने के लिए ज़रूरी कौशल के संबंध में सभी डिलीवरी भागीदारों के बीच जागरूकता पैदा करना है। इस पहल के तहत ज़ोमैटो ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और पुणे के इनके समूह में 5,000 से भी ज़्यादा फर्स्ट-रेस्पॉन्ड आपातकालीन नायक तैयार कर लिए हैं। ज़ोमैटो देश भर में डिलीवरी भागीदारों के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तार करने के बारे में सोच रहा है, ताकी इस जीवन रक्षक कार्यक्रम को बड़े
टैक्सिला बिजनेस स्कूल में शिक्षा रत्न और लम्हे कार्यक्रम में प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर : टैक्सिला बिजनेस स्कूल ने शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभाओं के जश्न और प्रतियोगिता का माहौल रहा। "शिक्षा रत्न" और "लम्हे" इस कार्यक्रम में शिक्षा रत्न पुरस्कार समारोह के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया | शिक्षा रत्न पुरस्कार समारोह में 450 से अधिक प्रतिष्ठित उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 50 प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में 1000 से अधिक छात्रों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया। यह आयोजन तक्षिला बिजनेस स्कूल के संस्थापक प्रो. किशोर शर्मा और अनुराधा मेहता , कॉलेज के डीन प्रो. रजत बोहरा , डायरेक्टर प्रो. डॉ अलका जैन , डिप्टी डायरेक्टर प्रो. डॉ लवीना खिल्लाननी , सहायक प्रो. डॉ संजोली जैन , सहायक प्रो. डॉ रिद्धि तांबी के सनिगद्ध में तक्षिला बिजनेस स्कूल के छात्रों द्वारा किया गया। नाटक, बैडमिंटन, फुटसल आदि गतिविधियों ने परिसर को उत्साह से भर दिया। प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की सफलता में वी
दिल्ली डाबड़ी क़ब्रिस्तान के मुकदमे में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले एडवोकेट रईस अहमद सम्मानित
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नयी दिल्ली - दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका कोर्ट में चल रहे डाबड़ी क़ब्रिस्तान के मुक़दमे में वक़्फ़ क़ब्रिस्तान कर्बला कमिटी को राहत देते हुए प्रतिवादी अवैध कमिटी के खिलाफ मुक़दमें में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अवैध कमिटी की अर्जी ख़ारिज कर दी। गौरतलब है कि अवैध कमिटी के द्वारा दायर मुक़दमे को तीन तारीख़ों में ही ख़ारिज करवाकर, बड़े क़ब्रिस्तान में दफ़न की इजाज़त के लिए वक़्फ़ क़ब्रिस्तान कमिटी की तरफ से एडवोकेट रईस अहमद द्वारा मुकदमा दायर किया गया था, जिसके ख़िलाफ़ मुक़दमा ख़ारिज करने के लिए अवैध कमिटी ने अर्ज़ी दी थी जिसे कोर्ट ने ख़ारिज करते हुए वक़्फ़ क़ब्रिस्तान कमिटी के हक़ में फैसला सुनाया और अपने आदेश में कोर्ट ने इस वक़्फ़ क़ब्रिस्तान को निजी न मानते हुए, 100 साल पुरानी दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति क़रार दिया। इसी सिलसिले में डाबड़ी क़ब्रिस्तान की वक़्फ़ कमिटी ने एडवोकेट रईस अहमद को इस ऐतिहासिक जीत के लिए आज सम्मानित किया और लीगल टीम के अन्य वकीलों एन सी शर्मा, शिव कुमार चौहान, पंकज भारद्वाज, असलम अहमद, तारिक़ फ़ारूक़ी व अन्य का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मो