अतरलाल कोलारे बने नुन्हारिया मेहरा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष
० संवाददाता द्वारा ० छिन्दवाड़ा : नुन्हारिया मेहरा समाज की प्रांतीय समिति का चुनाव विगत दिवस चतुर्थ श्रेणी संघ कार्यालय, मोहन नगर छिन्दवाड़ा में संपन्न किया गया l नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति के इस प्रांतीय स्तर के चुनाव में जिला ही नहीं वल्कि प्रदेश के अन्य जिलो से भी सामाजिक लोगो ने आकर अपने मत का उपयोग किया एवं समाज के उत्थान हेतु समाज का मुखिया रूपी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव किया l प्रांतीय समिति का चुनाव के लिए 3-4 महीने पूर्व से ही तैयारी चल रही थी जिसे अब अंतिम रूप प्रदान किया जा चुका है l किसी भी समाज या संस्थान को आगे बढाने के लिए उसका एक मुखिया होना अति आवश्यक होता है जो समाज एवं संस्थान को एक मजबूत दिखा प्रदान कर सके l कोरोनाकाल के समय से नुन्हारिया मेहरा समाज में भी अध्यक्ष का पद विचारणीय था, इसके लिए पिछले एक वर्षों से समाज को अपने अध्यक्ष रूपी मुखिया का लोगो को इन्तजार था जो आज समाप्त हो गया l समाज को एक परिपक्य एवं निर्वाचित अध्यक्ष का साथ मिल गया है l समाज में इस कार्य की तैयारी एवं प्रमुख पद के निर्वाचन की चहल-पहल पिछले एक महीनो से शुरू हो गई