संदेश

फ़रवरी 22, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छह नई जेके टायर स्टील व्हील्स ब्रांड शॉप्स का उद्घाटन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: प्रमुख भारतीय टायर कंपनी, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने देश भर में अपनी खुदरा उपस्थिति को और मजबूत करने के अपने निरंतर प्रयास में, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छह नए जेके टायर स्टील व्हील्स-ब्रांड शॉप्स का उद्घाटन किया। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया ने कंपनी के अधिकारियों और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में वर्चुअल रूप से ब्रांड शॉप्स का उद्घाटन किया।  जेके टायर स्टील की उद्घाटन की गई ये व्हील्स-ब्रांड शॉप्स फरीदाबाद, अलवर, नोखा, मेरठ, बुंदनपुर और रेवाड़ी में स्थित हैं। ये मौजूदा और संभावित ग्राहकों की जरूरतों को आसानी से पूरा करेगी।  इन नई शॉप्स के साथ, अब उत्तर भारत में जेके टायर की 221 ब्रांड शॉप्स हो चुकी हैं। ये आउटलेट्स महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थित हैं और इनके जरिए इन बाजारों के ग्राहकों के साथ ब्रांड का बेहतर जुड़ाव हो सकेगा। ये हमारे उपभोक्ताओं के लिए एक ही छत के नीचे कम्प्यूटरीकृत व्हील एलाइनमेंट, व्हील बैलेंसिंग, ऑटोमेटेड टायर चेंजिंग, टायर रोटेशन, नाइट्रोजन इन्फ्लेशन और एयर केयर सहित संपूर्ण टायर बिक्री और सेवाओं की आवश्यकत

अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जन अभियान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। भाजपा की केन्द्र सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति जिसकी पोल हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट में खुली है के विरोध में तथा इस मुद्दे को जन-जन तक ले जाने हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने 23 फरवरी तक हर जिले में इस मुद्दे पर प्रेस कान्फ्रेंस करने हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी प्रदान की है । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने परिपत्र जारी कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी प्रदान की है कि केन्द्र सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति जिसके तहत् देश में गहरे आर्थिक संकट के समय देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी को बेचे जाने तथा एसबीआई एवं एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को अडानी समूह में निवेश करने हेतु बाध्य कर देश के गरीब एवं मध्य वर्ग के लोगों की करोड़ों की बचत को खतरे में डाला जा रहा है के विरोध में तथा तथ्यों को आम जन तक पहुँचाने हेतु अपने से

प्राईड ऑफ भारत अवार्ड एवं द ग्लैमडोर ग्लोबल आईकन अवार्ड शो के साथ फिल्म "स्पेशल गेस्ट" का टीजर हुआ लांच

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट की ओर से "द ग्लैमडोर ग्लोबल आईकन अवार्ड" एवं प्राईड ऑफ भारत अवार्ड का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अखिल शुक्ला एवं निर्माता निर्देशक अमित बाकोडिया ने शिरकत की। अवार्ड समारोह के दौरान गठजोड़ फिल्म्स की नई शार्ट फ़िल्म "स्पेशल गेस्ट" के पोस्टर का विमोचन भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अखिल शुक्ला, फ़िल्म निर्माता निर्देशक अमित बाकोडिया, प्रख्यात अभिनेता राज जांगिड़, फ़िल्म निर्माता बब्बन सिंह राजावत,  बोधि ट्री की ओनर शुभा गुप्ता एवं सिद्दी गुप्ता, बेटी फाउंडेशन के डायरेक्टर राज शर्मा एवं राहुल शर्मा, टोटल मेकओवर की फाउंडर मीनाक्षी चौधरी सहित विभिन्न गणमान्य हस्तियों के कर कमलों से किया गया।  शार्ट फ़िल्म "स्पेशल गिफ्ट" में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल अरोड़ा एवं महावीर कुमार सोनी ने अभिनय किया है तथा फ़िल्म का निर्देशन मिताली सोनी ने किया है। कार्यक्रम में देश की विभिन्न शख्सियतों को "द ग्लैमडोर ग्लोबल आईकन" अवार्ड से नवाजा गया, जिसमें उन्हें ट्राफी,

बिहार का महागठबंधन व्यापकतम सामाजिक-राजनीतिक व वैचारिक ताकतों का गठबंधन

चित्र
0 आशा पटेल ०  पटना ।  पटना में भाकपा-माले के लगातार पांचवीं बार महासचिव निर्वाचित हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार का महागठबंधन व्यापकतम सामाजिक-राजनीतिक व वैचारिक ताकतों का गठबंधन है. इसे व्यापक जनसमर्थन हासिल है. बिहार का यह बदलाव आने वाले दिनों में पूरे देश में दिखेगा. संवाददाता सम्मेलन में का. दीपंकर के अलावा राज्य सचिव का. कुणाल, का. धीरेन्द्र झा, का. राजाराम सिंह, का. वी. शंकर, का. क्लिफटन डी रोजेरिया, का. मीना तिवारी, का. मंजू प्रकाश और का. संदीप सौरभ उपस्थित थे. भाकपा-माले का 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. महाधिवेशन ने गुजरात माॅडल के मुकाबले बिहार माॅडल को मजबूती से पेश किया और इसे पूरे देश में फैला देने की जरूरत पर जोर दिया. इस बिहार माॅडल में जहां एक ओर मजदूर-किसानों व अन्य मेहनतकश समूहों की संघर्षशील एकता के साथ खड़ा किए जाने वाले जमीनी व प्रभावी जनांदोलनों के आधार पर संघ-भाजपा व अडानी-अंबानी के कारपोरेट-सांप्रदायिक-फासीवादी नीतियों का प्रतिरोध करना, और वहीं दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ तमाम विपक्षी दलों व संगठनों की व्यापक विपक्षी एकता के आधार पर उसे च