संदेश
जनवरी 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
देहात के अंदर सैनिक स्कूल खोलने को लेकर पालम 360 का प्रतिनिधि मंडल रक्षा मंत्री से मिला
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - पालम 360 का एक प्रतिनिधिमंडल 360 के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में देश के रक्षा मंत्री से मिला। उन्होंने माँग रखी कि दिल्ली देहात के अंदर नए सैनिक स्कूल खोले जाएं एवं पहले की तरह सेना की भर्ती के सेंटर भी नजबगढ़ में खोला जाए जिससे के न सिर्फ़ दिल्ली देहात के सभी गांवों को फ़ायदा होगा अपितु हरियाणा के भी कई ज़िलों को इसका फ़ायदा मिलेगा। चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के साथ ढांसा 12 के प्रधान चौ ख़ज़ान सिंह ,राव त्रिभुवन सिंह पूर्व प्रधान सुरेहडा 17,प्रीतम डागर पूर्व निगम पार्षद, साहब सिंह ईसापुर, शीशराम प्रधान खड़खड़ी, सतबीर सोलंकी आदि मौजूद थे। चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया दिल्ली के गांवों ने देश के लिए अहम योगदान दिया है अपितु आज भी दिल्ली देहात की अनदेखी हो रही है दिल्ली देहात के बच्चों को पढ़ने के लिए काफ़ी दूर जाना पड़ता है सेना में सबसे अधिक भर्ती देहात से ही होती है अगर यहाँ पर भर्ती सेंटर होगा तो यहाँ के ग्रामीणों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी साथ ही साथ रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे। चौ सुरेन्द्र सोलंकी न बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ
द्वारका-पालम में दूर होगी सीवर की समस्या : सोमनाथ भारती
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। द्वारका, पालम, मटियाला और नजफगढ़ में जल्द ही सीवर की समस्या को दूर किया जाएगा। हम इस पर काम कर रहे हैं कि हर घर का सीवर नेटवर्क में हो और हर सीवर नेटवर्क को एसटीपी से जोड़ा जाए। यह कहना है दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती का। द्वारका सेक्टर-3 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127वीं जयंती पर राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सोमनाथ भारती ने यह बात कही। भारती ने कहा कि हम हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। हमारी सरकार से पहले तक जहां पूरी दिल्ली में 55 प्रतिशत पाइप लाइन बिछी थी वहीं आज पूरी दिल्ली को पेय जल की आपूर्ति निर्बाध हो रही है। उन्होंने कहा कि जिसे भी जल बोर्ड अथवा किसी अन्य विभाग का कार्य हो वो बिना किसी झिझक के मेरे पास आ सकता है। डीजेबी उपाध्यक्ष ने केजरीवाल के कार्यों की सराहना करते हुए केंद्रीय सत्ता पक्ष पर व्यवधान डालने का आरोप लगाया। राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन फॉर साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने क
ग़ज़लों और रुबाइयों के संग्रह ‘चलो टुक मीर को सुनने’ का लोकार्पण
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली. रेख्ते के मशहूर शायर मीर तक़ी मीर की 300वीं वर्षगांठ पर अंजुमन तरक्की उर्दू (हिन्दी) द्वारा इंडिया हैबिटैट सेंटर में ‘अगले जमाने में कोई मीर भी था’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मीर तक़ी मीर की 1500 से अधिक ग़ज़लों और चुनिन्दा रुबाइयों के संग्रह ‘चलो टुक मीर को सुनने’ का लोकार्पण हुआ। राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित इस किताब का सम्पादन विपिन गर्ग ने किया है। लोकार्पण के दौरान मंच पर अंजुमन तरक्की उर्दू (हिन्दी) के जनरल सेक्रेटरी अतहर फ़ारूक़ी, दास्तानगो मोहम्मद फ़ारूक़ी, सदफ़ फातिमा, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के प्रो. अहमद महफ़ूज, किताब के सम्पादक विपिन गर्ग, राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे। किताब के लोकार्पण के बाद दास्तानगो महमूद फ़ारूक़ी और दारेन शहीदी ने मीर की ज़िन्दगी पर आधारित दिलचस्प दास्तान ‘दास्तान-ए-मीर’ सुनाई। ‘चलो टुक मीर को सुनने’ संग्रह के सम्पादक विपिन गर्ग ने कहा कि मीर ने शायरी की सभी विधाओं को आज़माया लेकिन उनका पसंदीदा शगल ग़ज़ल-गोई है। मीर ने ग़ज़लों में तक़रीबन 14-15 हज़ार शे’र कहे हैं। इसी क
श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने निकाली शोभा यात्रा
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० नूरुद्दीन अंसारी ० नयी दिल्ली - सचखंड नानक धाम इंद्रापूरी लोनी ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम हुजूर महाराज दर्शन दास दरबार की और से 1008 सुहागिनों द्वारा यात्रा निकाली गई ,उसके बाद दरबार 11 अखंड रामायण पाठों का आरम्भ किया गया। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का लोनी दरबार साहिब में सीधा प्रसारण किया गया। आयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण लोनी दरवार साहिब में किया गया। इसके पश्चात लोनी क्षेत्र में प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें श्री राम परिवार सहित भगवान् विष्णु के अवतारों से संबंधित मनोहर झाकियां का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सचखंड नानक धाम के प्रमुख संत त्रिलोचन दर्शन दास महाराज ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सहित सम्पूर्ण भारत वासियों को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामना दिया। और कहा आज लगभग 500 वर्ष के अनंत प्रयासों के फल स्वरूप प्रभु श्री राम कृपा से ही श्री राम आयोध्या में पधार कर राम राज्य की स्थापना किया। इसलिए आज का दिन स्वर्ण अक
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने एवं असम सरकार द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने के विरोध में मौन विरोध प्रदर्शन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने एवं असम सरकार द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने के विरोध में मौन विरोध प्रदर्शन /राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है तथा यात्रा को रोकने हेतु भाजपा की असम सरकार एवं केन्द्र सरकार षड्यंत्रपूर्वक कुत्सित प्रयास कर रही हैं जयपुर। देश के युवाओं, महिलाओं एवं पिछड़ों को न्याय दिलाने हेतु 14 जनवरी से मणिपुर से कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने एवं भाजपा की असम सरकार द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह आयोजित किये गये जिसमें कांग्रेस के
पेपर लीक प्रकरणों में एसआईटी की रिपोर्ट आने पर होगी आगामी कार्रवाई -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने विधानसभा में कहा कि पेपर लीक के दर्ज प्रकरणों में एक माह पहले ही एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी की रिपोर्ट आने पर इन प्रकरणों में आगे कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर गृह मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 15 दिसंबर को शपथ ली थी। इसके तुरन्त बाद ही अगले ही दिन एसआईटी तथा इसके बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया। उन्होंने पेपर लीक प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 में 5 बड़े पेपर लीक हुए, वर्ष 2022 में 10 तथा वर्ष 2023 में 5 पेपर लीक हुए। उन्होंने बताया कि नई राज्य सरकार के गठन के बाद 2 पेपर हो चुके हैं और पेपरलीक का कोई मामला सामने नहीं आया है। सिंह ने कहा कि एक जनवरी 2014 से आज तक पेपर लीक के कुल दर्ज 33 प्रकरणों में से 32 मामलों में चालान पेश हो चुका है तथा एक प्रकरण में उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश है। इन प्रकरणों में 615 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इ
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती पर भारत सरकार नवाजेगी भारतरत्न और उनके नाम से एक सिक्का भी जारी करेगी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर उठी विश्वविद्यालय एवं शोध संस्थान की मांग। जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शती पर भारत सरकार नवाजेगी भारतरत्न से और साथ ही उनके नाम से एक सिक्का भी जारी करेगी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जायेगा..राष्ट्रपति भवन ने इसकी घोषणा की..जननायक कर्पूरी ठाकुर पिछड़े वर्गों के हितों अधिकारों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे..जननायक ठाकुर दिसंबर-1970 से जून-1971 और दिसंबर-1977 से अप्रैल-1979 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे..! पटना । पटना में जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, पटना के सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों जैसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, नेपाल, कलकत्ता, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों के समाजवादी साथी शामिल हुए। जननायक कर्पूरी ठाकुर 23 जनवरी को सौ वर्ष पूरा हो रहा है। इस उपलक्ष्य में कर्पूरी ठाकुर और उनके विचारों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही
गौसेवा संघ दुर्गापुरा गौशाला में से हुआ श्री राधा कृष्ण मन्दिर का उदघाटन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर की गौशाला में श्रीराम सीतामाता मंदिर एवं गौमाता श्रीराधाकृष्ण मंदिर का अनावरण व उदघाटन विधायक व पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अनेकों गौ भक्तों , गौ सेवकों ने परिवार सहित भाग लिया , अरुणा जैन के संगठन , अरुणाज गीत गाता चल के कई गायको ने रामकृष्ण के भक्ति भाव वाले भजनों के द्वारा सभी उपस्थित आम जनों को भाव विभोर कर दिया । गौसेवा संघ अध्यक्ष पवन कु जैन ने बताया कि गौशाला के कार्यकर्ताओं के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया , छोटे-छोटे बच्चों ने राम , सीता , लक्ष्मण व हनुमान का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया । जैन ने बताया कि कार्यक्रम के लिए व दोनों मंदिरों की शानदार मूर्तियां बनवाने के लिए एवं शानदार भक्ति , भाव भरे हुए कार्यक्रम को मेहनत के साथ सफल बनाने के लिए , संघ के मंत्री अंशुमान ढड्ढा , सहमंत्री हनुमान सहाय शर्मा , प्रशासनिक सचिव राधेश्याम थदानी , व्यवस्थापक राहुल वर्मा सहित समस्त कार्यकर्ताओं का आभार । कार्यक्रम में संघ के ट्रस्टी डॉ. डी एस भंडारी , उपाध्यक्ष बी एल ल
साहित्य के महाकुम्भ में देश-दुनिया के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे,
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। 1 से 5 फरवरी को जयपुर में होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है| फेस्टिवल के प्रोडूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने मीडिया को फेस्टिवल के 17वें संस्करण के विषय में विस्तार से बताया| साहित्य के इस महाकुम्भ में देश-दुनिया के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे, और इसमें 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं प्रस्तुत की जाएंगी| भारतीय भाषाओँ में शामिल हैं: असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और बंजारा भाषा – लामानी (लम्बाडा)| फेस्टिवल में साहित्य की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मिलित किया जाएगा, जिनमें प्रमुख हैं: नेशनल जिओग्राफिक की यूरोप और पश्चिमी एशिया में रीजनल मैनेजर, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में ऑनरेरी फेलो और सिल्क: ए हिस्ट्री इन थ्री मेटामोर्फेस की लेखिका आरती प्रसाद; भूतपूर्व इंडियन क्रिकेटर और कमेंटेटर अजय जड़ेजा; ब्लॉकबस्टर बाहुबली त्रयी, असुर: टेल ऑफ़ द वेन्क़ुइश्ड और अजय सीरिज के लेखक आनंद नीलकंठन; बैड न्यूज़: लास्ट जर्नलिस्ट इन ए डिक्टेटरशिप और स्ट्रिंगर: ए रि
कोलोरेक्टल कैंसर पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर में होगा
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर से तीन दिवसीय बीएमकॉन कोर की शुरुआत होगी। जेएलएन रोड स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देष-विदेष के 400 से अधिक कोलोरेक्टल कैंसर विशेषज्ञ कैंसर जांच एवं उपचार की नवीनतम पद्धतियों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। बीएमकॉन कोर 2024 के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ शशिकांत सैनी ने बताया कि कोलोरेक्टल कैंसर के उपचार से संबंधित देष-विदेष में कई तरह के अनुसंधान चल रहे हैं। इसके साथ ही कई तरह की नवीनतम उपचार पद्धतियों का उपयोग चुनिन्दा सेंटर्स पर किया जा रहा है। इन अनुसंधान, पद्धतियों और चुनौतियों पर चर्चा के लिए बीएमकॉन-8 का आयोजन किया जा रहा हैं। डॉ शशिकांत ने बताया कि बीएमकॉन कोर का उदघाटन राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह के द्वारा किया जाएगा। तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। 27 और 28 जनवरी को मुख्य कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। इसमें 30 सेशन आयोजित होंगे जिसमें 50 से अधिक राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय स्पीकर्स शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस के तहत बीएमसीएचआर