ऑनलाइन ब्लेंडेड डिग्री प्रोग्राम्स को सक्षम करने वाला भारत का पहला एडटेक
नयी दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन उच्च शिक्षा कंपनी अपग्रैड ने पूर्वस्नातक शिक्षा क्षेत्र में जामिया हमदर्द के साथ पहली बार प्रवेश किया है। विद्यालयीन शिक्षा पूरी किए हुए छात्र अपग्रैड से बीबीए (बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) और बीसीए (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन) यह डिग्रीज ऑनलाइन-ऑफलाइन ब्लेंडेड तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद इन्हीं प्रोग्राम्स के लिए एमबीए और एमसीए यह मास्टर्स डिग्रीज भी शुरू की जाएंगी। सरकार द्वारा अनुदानित जामिया हमदर्द यह पिछले हफ्ते में एमएचआरडी ने प्रकाशित किए हुए नेशनल इंस्टीटूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार भारत की सबसे अग्रणी 25 युनिवर्सिटीज में से एक हैं और उन्हें एमएचआरडी से 'इंस्टीटूशन ऑफ़ एमिनेंस' (आईओई) का दर्जा प्रदान किए जाने के लिए आशय-पत्र दिया गया है। ऑफलाइन बेसकैम्प्स और लाइव क्लासेस के साथ ऑनलाइन डिग्रीज देने वाला भारत का एकमात्र एडटेक अपग्रैड ने ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) के साथ भी अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत कॉर्पोरेट और फायनांशियल लॉ में 1 साल का एलएलएम और 2 सालों का डिजिटल फाइनें