संदेश

अप्रैल 4, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bihar फिर बिहार में बड़ा राजनीतिक उलटफेर होगा

चित्र

Dehradun : Lok Sabha Election 2024 उत्तराखंड मे इंडिया गठबंधन मे आम आदमी...

चित्र

जय वट सावित्री मैय्या" का टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा पर 6 अप्रैल को

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा द्वारा प्रस्तुत जेएएस मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म "जय वट सावित्री मैय्या" का टेलीविजन प्रीमियर होगा. भोजपुरी अभिनेत्री शुभी शर्मा, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, रक्षा गुप्ता,प्रीति शुक्ला और अंशुमान सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। यह भोजपुरी की आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली फिल्म है, जो महिला सशक्तिकरण और उनकी अटूट आस्था को प्रदर्शित करने वाली है. फिल्म जय वट सावित्री मैय्या एक लड़की की आस्था की कहानी पर बनी है. इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर 6 अप्रैल टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा और दंगल प्ले ऐप पर होगा. इसकी जानकारी भोजपुरी सिनेमा और जेएएस मोशन पिक्चर्स की ओर से प्रेस रिलीज जारी करके दी गयी है. वहीँ फिल्म को लेकर वट सावित्री का किरदार निभा रही शुभी शर्मा ने कहा कि फिल्म ख़ास है, इसलिए मैं गुजारिश करुँगी कि आप सभी इसे अपने परिवार के साथ देखें. उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि नवरात्रि के अवसर पर टेलीविजन प्रीमियर के लिए फिल्म जय वट सावित्री मैय्या की कहानी और दर्शकों की डिमांड को ध्यान में रख कर ट

फिर बिहार में बड़ा राजनीतिक उलटफेर दिखेगा : प्रशांत किशोर

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में बने महागठबंधन को अवसरवादी कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था। यह सरकार जुगाड़ टेक्नोलॉजी पर चल रही है जिसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है। उन्होंने महागठबंधन की नई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी यह नई सरकार एक-दो सालों में पांच से दस लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इनके समर्थन में अपना जन सुराज अभियान वापस ले लूंगा, क्योंकि बिहार के लोगों के हित में ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे ही होगी। प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर आज सरकार तनख्वाह भी नहीं दे पा रही है। तो ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी। उन्होंने कहा कि जन सुराज अभियान को बिहार में केवल कुछ महीने ही हुए हैं और प्रदेश की राजनीति 180 डिग्री घूम गई है। उन्होंने दावा किया कि अगला विधानसभा चुनाव आते-आते कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फेविकॉल की तरह अपनी कुर्सी पर

रियलमी 12x 5G में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ 15 हजार से कम मूल्य में भारत का पहला एयर जेस्चर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - रियलमी 12x 5G में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ एक इन्वेंटिव एयर जेस्चर फीचर है, जिसकी मदद से यूज़र्स स्मार्टफोन को स्पर्श किए बिना ही उसका उपयोग कर सकते हैं। खाना खाते वक्त, खाना बनाते वक्त, या जब हाथ गंदे या गीले हों, उस समय स्मार्टफोन को छूना संभव नहीं होता है। इन स्थितियों में उँगलियों को हवा में घुमाकर यूज़र्स कॉल का उत्तर दे सकते हैं और कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं। इसके अलावा, आसान स्वाइप जेस्चर की मदद से फेसबुक और यूट्यूब जैसे आम ऐप्स पर आसानी से वीडियो स्ट्रीम देखी जा सकती हैं, जिससे टचलेस यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर बनता है। रियलमी 12x 5G में 1080*2400 के FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.72-इंच का डिस्प्ले है, जो पहली बार 120Hz तक के उच्चतम रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर रहा है। इसके अलावा, यह डिस्प्ले छह चरण- 120Hz, 90Hz, 60Hz, 50Hz, 48Hz और 45Hz में डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके सिस्टम द्वारा सेटिंग्स के आधार पर सबसे उपयुक्त रिफ्रेश रेट का चयन कर लिया जाता है। रियलमी 12x 5G में अपनी श्रेणी का पहला और एकमात्र 800 निट्स का डिस्प्ले लगा है, जो अब तक उपलब

सिफ्सी देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल में शुमार हो जाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - स्माइल फाउंडेशन एवं यूरोपीय संघ के साथ साझेदारी में बच्चों और युवाओं के लिए वार्षिक स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सिफ्सी) की मेजबानी करेगा। सिफ्सी ने अपने 10वें वर्ष में हाइब्रिड मॉडल में व्यवस्थित करने के लिए भारत और विदेश से फिल्मों की एक विविध सूची तैयार की है। उद्घाटन और पुरस्कार समारोह सहित मुख्य समारोह 9-11 अप्रैल के दौरान पीएचडी हाउस, नई दिल्ली में होगा।  सिफ्सी को पूरे भारत में 50 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा,इसी के साथ ही सिफ्सी देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल में शुमार हो जाएगा। इस परंपरा को जीवित रखते हुए, इस वर्ष सिफ्सी दुनिया भर से 50 युवा जूरी सदस्यों के अलावा 15 देशों के 30 अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर जूरी सदस्यों की भी मेजबानी करेगा।   सिफ्सी 'यूरोपीय चिल्ड्रन्स फिल्म एसोसिएशन अवार्ड ( ईसीएफए ) की मेजबानी करने वाला एकमात्र गैर-यूरोपीय फेस्टिवल है और यूनेस्को द्वारा समर्थित सीआईएफईजे पुरस्कार की मेजबानी करने वाला एकमात्र भारतीय फेस्टिवल है।  सिफ्सी इस वर्ष पर्यावरण, पारिवारिक मूल्यों, युद्ध और शांति, सड़क सुरक्षा जैसे व्यापक विषयों

यह सुधार-समझौतों वाली मुझको भाती नहीं ठिठोली’

चित्र
० प्रो संजय द्विवेदी ०  पं. माखनलाल चतुर्वेदी और उनकी संपूर्ण जीवनयात्रा, आत्मसमर्पण के खिलाफ लड़ने वाले संपादक की यात्रा है। रचना और संघर्ष की भावभूमि पर खड़ी हुयी उनकी लेखनी में अन्याय के खिलाफ प्रतिरोध का जज्बा न चुका, न कम हुआ। वस्तुतः वे एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहे थे और कोई मोर्चा ऐसा न था, जहां उन्होंने अपनी छाप न छोड़ी हो। सही मायने में ‘कर्मवीर’ के संपादक ने अपने पत्र के नाम को सार्थक किया और माखनलाल जी स्वयं कर्मवीर बन गए।  4 अप्रैल, 1889 को होशंगाबाद(मप्र) के बाबई जिले में जन्में माखनलालजी ने जब पत्रकारिता शुरू की तो सारे देश में राष्ट्रीय आंदोलन का प्रभाव देखा जा रहा था। राष्ट्रीयता एवं समाज सुधार की चर्चाएं और फिरंगियों को देश बदर करने की भावनाएं बलवती थीं। इसी के साथ महात्मा गांधी जैसी तेजस्वी विभूति के आगमन ने सारे आंदोलन को एक नई ऊर्जा से भर दिया। दादा माखनलाल जी भी उन्हीं गांधी भक्तों की टोली में शामिल हो गए। गांधी के जीवन दर्शन से अनुप्राणित दादा ने रचना और कर्म के स्तर पर जिस तेजी के साथ राष्ट्रीय आंदोलन को ऊर्जा एवं गति दी वह महत्व का विषय है। इस दौर की पत्रकारिता

इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के मेम्बर ही सुप्रीम बॉडी : दिल्ली हाईकोर्ट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC), नई दिल्ली के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। न्यायालय ने कहा कि मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के हिसाब से सेंटर के लाइफ़ मेम्बर ही इसकी सुप्रीम बॉडी है। कोई भी निर्वाचित पदाधिकारी गॉवर्निंग बॉडी से ऊपर नहीं है। कोर्ट ने निर्वाचित बोर्ड ऑफ ट्रस्टी और कार्यकारी सदस्यों को सेंटर के काम-काज में दखल देने से तुरंत प्रभाव से मना कर दिया।  उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि 9 जनवरी, 2024 को सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की अवधि समाप्त हो चुकी है इसलिए कोर्ट प्रेक्षक 3 मई तक विशेष जीबीएम कराएंगे जिसमें पदाधिकारियों की आयु सीमा समेत सभी एजेंडों पर निर्णय लिया जाएगा और उसके अनुरूप 30 दिनों के अन्दर वार्षिक जेनरल बॉडी मीटिंग बुलाई जाए जो चुनाव की अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही साथ चुनाव की तिथि निर्धारित करेगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने निर्णय की तिथि से एक सप्ताह के भीतर वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने का भी कोर्

सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता के लिए यातायात पुलिस के साथ स्विगी की साझेदारी

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  गुड़गांव - स्विगी ने गुरुग्राम में डिलीवरी भागीदारों के लिए सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस के साथ भागीदारी की है। एन. सी. आर. में सड़क सुरक्षा और दुर्घटना रोकथाम प्रथाओं के बारे में 100 से अधिक वितरण भागीदारों को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए यातायात पुलिस के आई. पी. एस. उपायुक्त एस. एच. वीरेंद्र विज की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रतिभागियों ने एस. एच. सुखबीर सिंह, एच. पी. एस.-ए. सी. पी. यातायात पुलिस और ए. एस. आई. राजेश से यातायात नियमों, हेलमेट के उपयोग, केस स्टडी, लापरवाही से गाड़ी चलाने के परिणामों और पार्किंग शिष्टाचार पर महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। इसके बाद एक हेलमेट वितरण सत्र और स्विगी के डिलीवरी पार्टनर बेड़े द्वारा एक जीवंत रोड शो किया गया, जो जिम्मेदार ड्राइविंग प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए स्विगी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। “सड़क दुर्घटनाएं, और इसके परिणामस्वरूप होने वाली मौतें और चोटें भारत के लिए एक बड़ा संकट हैं। हर साल ये भारतीय अर्थव्यवस्था को ज

अक्षय पात्र ने परोसी चार अरब थाली संयुक्त राष्ट्र में उत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मानव कल्याण और समाज सेवा के क्षेत्र में अक्षय पात्र फाउंडेशन पिछले 23 सालों से लगातार अहम् भूमिका निभा रहा है , अपने इसी निस्वार्थ सेवा भाव के लिए यह फाउंडेशन देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है | इस संस्था का मकसद यह है की देश में कोई भी गरीब बच्चा भूख की वजह से अपनी पढ़ाई नहीं छोड़े, अपने इसी लक्ष्य की पूर्ती के सफ़र में अक्षय पात्र ने हाल ही में पूरी दुनिया में विशेष उपलब्धि हासिल की है | यह ऐतिहासिक उपलब्धि है चार अरब थाली परोसने की जिसका उत्सव हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में मनाया गया है | संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम 'खाद्य सुरक्षा में उपलब्धि: सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में भारत की प्रगति' का आयोजन किया। इस आयोजन में भारतीय सामाजिक संगठन अक्षय पात्र फाउंडेशन के अध्यक्ष मधु पंडित दास, इंफोसिस के संस्थापक सदस्य एनआर नारायणमूर्ति और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भी शामिल हुए |  पीएम मोदी ने चार अरब थाली परोसने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के अध्यक्ष अम