संदेश

जुलाई 5, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोई भी होटल या रेस्तरां खाने के बिल में सर्विस टैक्स नहीं लगा सकता

चित्र
० आरिफ़ जमाल ०  नयी दिल्ली -केन्‍‍द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने होटलों और रेस्तरां में सर्विस टैक्स  लगाने के संबंध में अनुचित व्यापार कार्य प्रणालियों और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।   होटल या रेस्तरां भोजन बिल में स्वचालित रूप से या गलती से सेवा शुल्क नहीं जोड़ेंगे। किसी अन्य नाम से सेवा शुल्क नहीं लिया जा सकता। कोई भी होटल या रेस्तरां उपभोक्ता को सेवा शुल्क का भुगतान करने के लिए बाध्य नहीं करेगा और उपभोक्‍‍ता को स्‍‍पष्‍‍ट तौर पर बताएगा कि सेवा शुल्क ऐच्छिक, वैकल्पिक और उपभोक्ता का अधिकार है। सेवा शुल्क के संग्रह के आधार पर सेवाओं के प्रवेश या प्रावधान पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। सेवा शुल्क को भोजन के बिल के साथ जोड़कर और कुल राशि पर जीएसटी लगाकर एकत्र नहीं किया जाएगा। दिशा-निर्देशों को लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है। यदि कोई उपभोक्ता को यह पाता है कि कोई होटल या रेस्तरां दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सेवा शुल्क लगा रहा है, तो उपभोक्ता संबंधित होटल या रेस्तरां से सेवा शुल्क को बिल राशि से हटाने का अनुरोध कर सकत

महिलाओं की सहायता के लिए तेलंगाना को और अधिक 'वन स्टॉप सेंटर' देने का आश्वासन

चित्र
०संवाददाता द्वारा ०     नयी दिल्ली - केन्द्रीय सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) योजना के तहत अब तक 2.7 करोड़ बैंक खाते खोले जाने की जानकारी साझा की। उन्होंने यह भी कहा कि एसएसए के तहत 19,000 से अधिक गांवों को पूरी तरह सराबोर कर दिया गया जो महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शहर में '8 वर्ष' की उपलब्धियां - महिलाओं और बच्चों पर प्रभाव' विषय पर क्षेत्रीय बैठक का उद्घाटन किया। समीक्षा बैठक में तेलंगाना की आदिवासी कल्याण, महिला और बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ भी मौजूद थी। बैठक में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' , 'पीएम केयर्स', 'सखी वन स्टॉप सेंटर', 'पीएम मातृ वंदना योजना' और आंगनबाडी केन्द्रों में 'पोषण अभियान' जैसी योजनाओं के लाभार्थियों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्य भाषण देते हुए कहा कि लाभार्थियों द्वारा साझा किए गए अनुभव से पता चला है कि केन्द्र और राज्य के सहयोग से लागू की गई नीतियां महिलाओं के जीवन में सकार

रिलायंस मॉल द्वारका में 'कविता चली मॉल की ओर' कार्यक्रम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच और साहित्य 24 की ओर से रिलायंस मॉल द्वारका में 'कविता चली मॉल की ओर' कार्यक्रम सफल सम्पन्न हुआ। महाकवि डॉ कुंअर बेचैन के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक डॉ चन्द्रमोहन भगत ने एवं संचालन अन्तरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ कीर्ति काले ने किया। महाप्राण सूर्य कान्त त्रिपाठी निराला एवं महीयसी महादेवी वर्मा के साथ रह चुकीं हिन्दी की वरिष्ठतम कवयित्री प्रमिला भारती जी का जन्मदिन भी इस कार्यक्रम के अन्तर्गत भव्य स्तर पर मनाया गया। डॉ कीर्ति काले, प्रमिला भारती, वन्दना कुंअर रायजादा, संदीप शजर, ओमप्रकाश कल्याणे एवं डॉ चन्द्रमोहन भगत जैसे जाने माने कवियों ने अपने सरस एवं ओजस्वी काव्यपाठ से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।   दीपक प्रज्वलन के पश्चा  वन्दना कुंअर रायजादा की सरस्वती वन्दना से प्रारम्भ हुए इस अनूठे कार्यक्रम में संस्था के महासचिव हरिप्रकाश पाण्डेय ने संस्था की उपलब्धियों एवं उद्देश्यों के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।  प्रीति त्रिपाठी ने