संदेश

मार्च 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भ्रष्टाचार, हिंसा या घृणा जैसे शब्द तो शब्दकोश में भी न मिलें - प्रबोध कुमार गोविल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय डाक व तार विभाग ने एक अखिल भारतीय निबंध और पत्रलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका विषय था 2047(आजादी के 100 साल बाद) में भारत कैसा होगा। विजेताओं को 25, 10 और 5 हज़ार रुपए( कुल 4 लाख रुपए) के नकद पुरस्कार दिए गए। जयपुर मुख्य डाकघर के सभागार में मुख्य अतिथि सुविख्यात साहित्यकार प्रबोध कुमार गोविल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर गोविल ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सुरक्षा, पर्यावरण आदि के क्षेत्र में तरक्की करके हम अपने सपनों का जो देश बनाना चाहते हैं उस के रोडमैप की दिशा में बच्चों की सोच का जाना एक अच्छी बात है। हिंसा, घृणा और भ्रष्टाचार जैसे शब्द हमारे शब्दकोश में भी न दिखाई दें तो कुछ बात बने। विजेता युवाओं ने इस अवसर पर अपने उन प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी दी जो उन्होंने प्रतियोगिता के लिए चुने। इस अवसर पर प्रियंका गुप्ता साहा, योगेश भटनागर तथा मुख्य पोस्टमास्टर राकेश कुमार भी उपस्थित थे। समारोह में बड़ी संख्या में बच्चों और उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों ने भी भाग लिया।

ग्रैंड 55वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला - स्प्रिंग 2023 का भव्य आगाज इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में

चित्र
० आशा पटेल ०  ग्रेटर नोएडा . इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे में 19 मार्च तक आयोजित होने वाले आईएचजीएफ दिल्ली फेयर-स्प्रिंग 2023 के 55वें संस्करण का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य, श्रीमती दर्शना वी जरदोश द्वारा सुरेश कुमार खन्ना, वित्त और संसदीय मामलों के मंत्री, यूपी सरकार और श्रीमती शुभ्रा, व्यापार सलाहकार और डीसी हस्तशिल्प और हथकरघा की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर राजकुमार मल्होत्रा, अध्यक्ष-ईपीसीएच; उपाध्यक्ष, ईपीसीएच - दिलीप बैद और नीरज खन्ना; राकेश कुमार, महानिदेशक, ईपीसीएच और अध्यक्ष, आईईएमएल; अवधेश अग्रवाल, अध्यक्ष, स्वागत समिति, आईएचजीएफ दिल्ली फेयर-स्प्रिंग 2023 और उपाध्यक्ष - परविंदर सिंह, रवींद्र नाथ और दीपक गुप्ता; प्रशासन सदस्यों की समिति, ईपीसीएच; और आर के वर्मा, कार्यकारी निदेशक, ईपीसीएच उपस्थित थे । सभा को संबोधित करते हुए दर्शना वी जरदोश, केंद्रीय कपड़ा और रेलवे राज्य मंत्री, ने आईएचजीएफ दिल्ली मेले को शिल्प उद्योग को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट माध्यम कहा और ज्ञान साझा करने और व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने का अवसर प्रदान करने का म

मुंबई में 19 मार्च से राजकमल का 'किताब उत्सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - राजकमल प्रकाशन 19 से 23 मार्च तक मुंबई के वर्ली स्थित नेहरू सेंटर में 'किताब उत्सव' का आयोजन करने जा रहा है। पाँच दिनों तक चलने वाले इस 'किताब उत्सव' में देश के नामी-गिरामी साहित्यकार हिस्सा लेंगे। इस दौरान राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कई पुस्तकों का लोकार्पण होगा और विभिन्न पुस्तकों पर परिचर्चा और लेखकों से बातचीत के सत्र आयोजित किए जाएंगे। 'किताब उत्सव' मुम्बई का उद्घाटन ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मूर्धन्य मराठी लेखक भालचन्द्र नेमाड़े, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मण गायकवाड़ और सुप्रसिद्ध उपन्यासकार अब्दुल बिस्मिल्लाह करेंगे।  उत्सव के विभिन्न सत्रों में मशहूर निर्देशक-गीतकार गुलज़ार, गीतकार-शायर जावेद अख़्तर, उपन्यासकार विश्वास पाटील, अंग्रेजी लेखक जैरी पिंटो आदि पाठकों से रूबरू होंगे। वहीं 'किताब उत्सव' गोविंद निहलानी, दयाल निहलानी, शरण कुमार लिम्बाले, अंबरीश मिश्र, रंजीत कपूर, सीमा कपूर, धीरेन्द्र अस्थाना, गौरव सोलंकी, रामकुमार सिंह, सत्यांशु सिंह, बोधिसत्व, युनुष खान, यतीश कुमार, शेषनाथ पांडे, शैलजा पाठक, अ

आईएनए दिल्ली हाट मे 16 मार्च से 31 मार्च तक बिहार उत्सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर 15 दिवसीय बिहार उत्सव का आयोजन 16 मार्च से 31 मार्च तक बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा आईएनए दिल्ली हाट, नई दिल्ली में किया जाएगा, जिसमें बिहार के हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, बिहार खादी, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थी, PMEGP योजना के लाभार्थी द्वारा लगभग 120 स्टॉल लगाए जायेंगे। इसके साथ ही बिहार के कलाकारों द्वारा बिहार की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक ने कहा कि इस वर्ष नई दिल्ली के आईएनए दिल्ली हाट मे बिहार उत्सव और बिहार दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली हाट को बिहार थीम पर सजाया जाएगा। बिहार सरकार के उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि बिहार उत्सव 2023 में इस बार बिहार के प्रसिद्ध हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट के 120 स्टाल लगाया गया है जिसमे बिहार की प्रसिद्ध भागलपुरी सिल्क एवं बिहार के प्रसिद्ध हस्तशिल्प एवं हैंडीक्राफ्ट को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार उत्सव के माध

NSD नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में लांच हुआ "छिकपली" का ट्रेलर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  यशपाल शर्मा के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।  यशपाल शर्मा छिपकली लेकर आ रहे हैं कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसमें अभिनेता का दमदार लुक देखने को मिला था। अब मेकर्स ने दिल्ली स्थित एनएसडी में फ़िल्म छिपकली का ट्रेलर रिलीज किया गया। मौके पर अभिनेता यशपाल शर्मा,योगेश भारद्वाज, अभिनेत्री तनिष्ठा बिस्वास,निर्देशक कौशिक कर,निर्माता मीमो व सर्वेश कश्यप प्रेजेंटर स्वर्णदीप विश्वकर्मा मौजूद रहें। यशपाल शर्मा ,योगेश भारद्वाज व तनिष्ठा विस्वास की फिल्म छिपकली का ट्रेलर जबरदस्त है। यशपाल आलोक चतुर्वेदी व योगेश डिडेक्टर रुद्राक्ष के रूप में उम्दा अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं। छिपकली का ट्रेलर सस्पेंस का कंप्लीट डोज है। इसमें आपको भरपूर एक्शन, ड्रामा और फ़ॉलोसॉफिकल थ्रिल देखने को मिलेगा। ट्रेलर की शुरुआत आलोक चतुर्वेदी व डिडेक्टर के संवाद से शुरू होती है। अभिनेता कहते हैं कि हमारे आसपास एक थर्ड पर्सन हमेशा हमारे गतिविधियों पर नजर रखते हैं जिसे देखने के लिए अतिसूक्ष्म नजरिया होना चाहिए वही डि

देश की आजादी से लेकर आज तक आदिवासियों को उनका अधिकार कांग्रेस ने दिया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी, पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल  मीणा  की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के इन्दिरा गाँधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल  मीणा  ने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक आदिवासियों को उनका अधिकार कांग्रेस ने दिया है। कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों को लोकसभा व विधानसभा सहित पंचायती राज एवं स्थानीय निकायों चुनावों में आरक्षण देकर राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। नौकरियों में आरक्षण देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कांग्रेस पार्टी ने ही किया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को पार्टी में विशेष महत्व देने के लिए अलग से बूथ स्तर से एआईसीसी स्तर तक अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस विभाग बना रखा है। जिससे आदिवासी समाज राजनीति में आगे बढ सका है। इसको आगे बढ़ाते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस पार्टी के रायपुर अधिवेशन में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ो व अल्पसंख्यकों को कांग