संदेश

अगस्त 19, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rewari आपसी सौहार्द के लिए मशाल जुलूस { Qutub Mail }

चित्र

सभी समुदायों की महिलाओं के बीच हमारी पार्टी की जडों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैः-राखी गौतम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा । राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय महिला कांगे्रस अधिवेशन में भाग लिया। महिला कांग्रेसअधिवेशन का उद्वघाटन राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती नेट्टा डीसूजा ने किया। अधिवेशन में आईएनसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी उपस्थित रहें।  अधिवेशन के दौरान राखी गौतम ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिन्नदन किया। इस दौरान गौतम ने मंच पर अपने उद्बोधन के दौरान राजस्थान प्रदेश की और से अधिवेशन मे पुरे देश से आई महिला पदाधिकारियों को राजस्थानी भाषा में “राम-राम“ शब्द बोलकर सभी का मन प्रफुल्ल्ति किया। गौतम ने अपने संबोधन में बताया की यह सम्मेलन सभी समुदायों की महिलाओं के बीच हमारी पार्टी की जडों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  इस दौरान गौतम ने महिलाओं से जुडी ऐतिहासिक बात भी कही कि जब-जब देश में क्रांति आई है उस वक्त एक सशक्त नारी ने ही अपना अलग वजुद प्रकट किया है। इसी के साथ गौतम ने राजस्थान प्रदेश स

जयपुर गुलाबी नगर के रत्नों से मुझे प्यार है - मूर्ति

चित्र
0 आशा पटेल ०  जयपुर । इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और जानेमाने उद्योगपति एवं इन्फ़ोसिस के मानद चेयरमैन एन आर नारायणमूर्ति के जयपुर आगमन पर जयपुर ज्वैलर असोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष डी.पी.खंडेलवाल,संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला व शो के कन्वेयनर अशोक बागला के नेतृत्व में राजस्थानी परम्परा से स्वागत व अभिनंदन किया। संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि जयपुर व ज्वैलर असोसिएशन गौरवान्वित है, देश के पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित एन.आर.नारायण मूर्ति के गुलाबी नगरी में आगमन पर। मंगोड़ीवाला ने कहा कि नारायण मूर्ति ने 1981 में इन्फोसिस की स्थापना की, जिसमे उस समय उन्होंने अपनी कंपनी में 10000 रुपयों की पूँजी लगायी थी, यह पूँजी उन्हें उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने दी थी। मूर्ति को सन 2012 में फार्च्यून पत्रिका ने दुनिया के मुख्य 12 उद्योगपतियों की सूचि में शामिल किया था। वह भारत की बहुत सी प्रसिद्ध शिक्षा संस्थाओ और समाजसेवी संस्थाओ के सलाहकार समिति के सदस्य भी है।  जिसमे कॉर्नेल वर्सिटी, INSEAD, ESSEC, फोर्ड फाउंडेशन, UN फाउंडेशन, इंडो-ब्रिटिश पार्टनरशिप, एशियन इंस्टिट्यूट