संदेश

जनवरी 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आईआईएम संबलपुर ने एक्जीक्यूटिव एमबीए के लिए सीईओ इमर्शन प्रोग्राम का आयोजन किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  संबलपुर-आईआईएम संबलपुर ने बैच 2022-24 और 2023-25 के एक्जीक्यूटिव एमबीए के लिए सीईओ इमर्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य अनुभवी पेशेवर लोगों के साथ सीधे बातचीत के माध्यम से बैच को व्यावहारिक ज्ञान, उद्योग के रुझान और नेतृत्व कौशल से लैस करना है। कार्यक्रम में 77 कामकाजी पेशेवरों ने भाग लिया। डॉ. आलोक कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, भारत सरकार ने भी कार्यकारी शिक्षा के विकसित होते परिदृश्य के बारे में अपना विजन साझा किया।  आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘एक्जीक्यूटिव एमबीए बैच के लिए सीईओ इमर्शन प्रोग्राम दरअसल शिक्षण के एक बेहतर और उपयोगी माहौल को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम संबलपुर की प्रतिबद्धता का एक जरूरी हिस्सा है।‘‘ उन्होंने एक सीईओ के आवश्यक गुणों के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा, ‘‘एक अच्छा लीडर बनने के लिए, जोखिम लेने के साहस के साथ भावनात्मक बुद्धिमत्ता, आत्म-जागरूकता और सामाजिक कौशल की भी आवश्यकता होती है।’’ प्रोफेसर जायसवाल ने भगवान कृष्ण का उदाहरण भी दिया और कहा, ‘‘स्व-नियमन सर्वाेपरि

गुजरात की आधी ग्रीन एनर्जी पैदा करेगा रिलायंस - मुकेश अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  गांधीनगर : गुजरात के ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में अगले 10 वर्षों तक रिलायंस निवेश जारी रखेगा। 2030 तक गुजरात की ग्रीन एनर्जी खपत का करीब आधा हिस्सा, रिलायंस उत्पादित करेगा। इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में की। गुजरात, ग्रीन डेवलेपमेंट में वैश्विक नेता बनकर उभरे इसके लिए रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है। अंबानी ने कहा कि “इससे बड़ी संख्या में ग्रीन नौकरियाँ पैदा होंगी और ग्रीन प्रोडक्ट और सामग्रियों का उत्पादन संभव होगा जो गुजरात को हरित उत्पादों का अग्रणी निर्यातक बना देगा।” गुजरात को अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रिलायंस ने देश में करीब 12 लाख करोड़ का निवेश किया है और इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है। 7 करोड़ गुजरातियों के सपने पूरे करने के लिए रिलायंस कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

मुख्यमंत्री करेंगे सीए नेशनल कांफ्रेंस" वेदा "का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा द्वारा सीए सदस्यों के लिए दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस “वेदा - दा पावर ऑफ़ नॉलेज” का आयोजन जयपुर में 12 व 13 जनवरी को किया जा रहा है । इस कांफ्रेंस का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 12 जनवरी को करेंगे |  कांफ्रेंस  के डायरेक्टर सीए प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस “कमिटी फॉर मेंबर्स इन प्रैक्टिस, आईसीएआई के माध्यम से करवाई जा रही है। | सीए प्रकाश शर्मा ने बताया की इस कॉन्फ्रेंस में मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपने वक्त्व्यों से सीए मेंबर्स को जीवन जीने के बेहतरीन तरीके से रूबरू करवाएंगी । सीए अनिल सिंघवी न्यूज़ चेनल जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर कैपिटल मार्केट से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे। उन्होंने बताया की इस कांफ्रेंस में विख्यात वक्ताओं के साथ-साथ आईसीएआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए सुनील तलाटी, सीए नीलेश विकम्से व अन्य सीए कॉउंसिल मेंबर्स भी सीए सदस्यों से रूबरू होंगे। जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णु अग्रवाल और सचिव सीए अंकुर गुप्ता ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में मोटिवेशनल और टेक्निकल मिलाकर कुल 9

10 और 11 फरवरी को फेशन वीक स्प्रिंग-समर 2024 आयोजित होगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर| आईएफडीसी ने ग्लोबल इंडिया कुटूर वीक के सहयोग से फैशन वीक के स्प्रिंग-समर 2024 की तारीखों की घोषणा की है जिसका आयोजन जयपुर में होने वाला है। आईएफडीसी और ब्लैक पेज फैशन के सहयोग से ग्लोबल इंडिया कुटूर वीक सीजन 4 का सफल समापन हाल ही में प्रसिद्ध डिजाइनर नीता लुल्ला की एक शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ।प्रसिद्ध अभिनेत्री पलक तिवारी ने इस शानदार कार्यक्रम के लिए रनवे की शोभा बढ़ाई। जीआईसीडब्ल्यू के निदेशक अभिषेक चौधरी प्रबंध निदेशक सत्यजीत मोहंती और निदेशक संचालन सिद्धार्थ बेहरा पैनलिस्टों ने जयपुर के एक लक्जरी हेरिटेज होटल, डिग्गी पैलेस में मॉडल ऑडिशन आयोजित किए। पूरे राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों से उम्मीदवारों ने ऑडिशन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सत्यजीत मोहंती ने जोर देकर कहा कि यह कार्यक्रम जयपुर में अनुरक्षणीय फैशन को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता बढ़ाने के प्रारंभिक चरण का प्रतीक बनेगा।आने वाले महीनों में इस पहल को व्यापक पैमाने पर बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर सिद्धार्थ बेहेरा ने कहा कि भारत ने लगातार अनुरक्षणीय फैशन का समर्थन किया है और मुझे

चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी ने लिखी मूर्ति युगल सुधा -नारायण मूर्ति की प्रेम कथा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सबसे बड़े साहित्यिक शो’, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 1 से 5 फरवरी को होने जा रहा है| ये फेस्टिवल 5 दिन तक साहित्य, संस्कृति और कला के रंगों से रंगा रहता है| फेस्टिवल के 17वें संस्करण में देश-विदेश के 250 से अधिक लेखक, चिन्तक और वक्ता हिस्सा लेंगे| फेस्टिवल का आयोजन जयपुर में होगा| क्ताओं में लोकप्रिय उपन्यासकार चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी का भी है| उन्होंने सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति की शादी और शादी से पहले के शुरुआती दिनों को अपनी किताब में दर्ज किया है| मूर्ति युगल की ये प्रेम कहानी वास्तव में इनफ़ोसिस की स्थापना की कहानी भी है  ये इकलौती ऐसी किताब है, जहाँ खुद मूर्ति युगल ने हिस्सा लिया है, लेखिका के साथ बैठकर लम्बे साक्षात्कार दिए और अपने जिंदगी को बयां किया है| किताब की कई हस्तियों ने प्रशंसा की है, जिनमें शामिल हैं इंद्रा नूयी (‘शानदार... थोड़ी बिजनेस, तो थोड़ी रोमांस की कहानी’), मुकेश अंबानी (‘खूबसूरत’), ट्विंकल खन्ना (‘जबरदस्त बयानगी’) और सचिन तेंदुलकर (‘प्रेरक’)| चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी कहती हैं “इस किताब को लिखना मेरे लिए बहुत दिलचस्प अनुभव रहा|  मैं खुशनस

केंट ने पेश किया भारत का पहला वायरलेस वैक्यूम क्लीनर, एक घंटे चार्जिंग से करेगा पूरा घर साफ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : केंट, आरओ वाटर प्यूरीफायर इंडस्ट्री में इनोवेटिव होम अप्लाएंसेज के प्रमुख निर्माता केंट ने अपने नए उत्पाद, मल्टी-पर्पज ज़ूम प्लस वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया हैं। यह अत्याधुनिक वैक्यूम क्लीनर अपने कॉर्डलेस, होज़लेस और रिचार्जेबल डिज़ाइन के साथ घरों को साफ करने के तरीके में बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार हैं।   मल्टी-पर्पज ज़ूम प्लस वैक्यूम क्लीनर में हाई-एफिशेंसी वाला हेपा फिल्टर है जो ग्राहकों को बेहतरीन सफाई का अनुभव प्रदान करता है। इसका ये फीचर इसे बाकी सभी वैक्यूम क्लीनर से अलग बनाता है यह अविश्वसनीय रूप से प्रभावी और धोने योग्य (वॉशेबल) हेप फिल्टर है, जो यूजर्स को विस्तारित अवधि में बेहतरीन परफॉर्मेंस बनाए रखने की सुविधा देता है। यह एडवांस्ड फिल्ट्रेशन सिस्टम अपने यूजर्स के हेल्थ एंड वेलनेस को प्राथमिकता देने वाले उत्पाद वितरित करने की केंट की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। साइक्लोनिक टेक्नोलॉजी से लैस, यह वैक्यूम क्लीनर क्लीनिंग टेक्नोलॉजी में नए नए एडवांस्मेंट्स के साथ सफाई करता है। साइक्लोनिक टेक्नोलॉजी प्रभावी और पावरफुल सफाई प्रदर्शन सुनिश्चित करती है, जो इसे

डीपफेक, फेक न्यूज और गलत सूचनाएं पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती : कोविन्द

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के 55वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कहा कि ‘डीपफेक’, फेक न्यूज और गलत सूचनाएं पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौती है। आज कोई भी जानबूझकर गलत सूचना फैलाने के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि आईआईएमसी जैसे संस्थानों से पढ़ाई करने वाले पत्रकारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह फेक न्यूज और गलत सूचनाओं के प्रसार के खिलाफ लड़ाई लड़ें। इस अवसर पर आईआईएमसी के चेयरमैन आर जगन्नाथन, महानिदेशक डॉ. अनुपमा भटनागर और अपर महानिदेशक डॉ. निमिष रुस्तगी भी उपस्थित रहे।  आयोजित दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021-22 और 2022-23 बैच के विद्यार्थियों (आईआईएमसी दिल्ली और क्षेत्रीय केंद्रों ढेंकनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू) को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इसके अलावा, दोनों बैचों के 65 विद्यार्थियों को भी अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के तौर विचार व्यक्त करते हुए कोविन्द ने कहा कि जनसंचार के शिक्षण और प्रशिक्षण के क्षेत्

सेंट स्टीफंस कॉलेज के बाद अब खुलेगा स्कूल भी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - राजधानी के चांदनी चौक एरिया में सेंट स्टीफंस कॉलेज की 1 फरवरी, 1881 को यात्रा शुरू हुई थी। उस समय इसमें पांच छात्र और तीन अध्यापक थे। इसके पहले प्रिंसिपल सैम्युल स्कॉट थे। अपने लगभग 145 सालों के सफर में सेंट स्टीफंस कॉलेज से देश को राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद समेत कई स्वाधीनता सेनानी, नेता, अभिनेता, सरकारी अफसर, खिलाड़ी वगैरह मिले। सेंट स्टीफंस कॉलेज का अब विस्तार हो रहा है। अब सेंट स्टीफंस कॉलेज को स्थापित करने वाली संस्था दिल्ली ब्रदरहुड़ सोसाय़टी (डीबीएस) सेंट स्टीफंस कैम्ब्रिज स्कूल स्थापित करने जा रही है।  यह स्कूल दिल्ली-सोनीपत सीमा पर तहसील राई में स्थापित हो रहा है। जब दिल्ली में कायदे की जगह मिलेगी तो वहां पर स्कूल स्थापित किया जाएगा। यह कहना है डीबीएस से जुड़े हुए ब्रदर सोलोमन जॉर्ज का। दिल्ली में ब्रदरहुड ऑफ दि एसेंनडेंड क्राइस्ट की स्थापना सन 1877 में हुई थी। इस संस्था का संबंध कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से है। इन्होंने ही राजधानी में सेंट स्टीफंस कॉलेज, सेंट स्टीफंस अस्पताल और दिल्ली जंक्शन के पास सेंट स्टीफंस चर्च की स्थापना की। सेंट स्टीफंस अस्