संदेश

मई 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीआईआई लर्निंग मिशन कुमाऊं की विश्व स्तरीय कंपनियों का दौरा किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - सीआईआई उद्योग प्रतिनिधिमंडल ने नेस्ले इंडिया लिमिटेड, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड और टाटा मोटर्स लिमिटेड का दौरा किया, जिन्होंने एफएमसीजी, विनिर्माण और ऑटो घटक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मिशन का मुख्य उद्देश्य दौरा की गई कंपनियों के विनिर्माण कार्यों में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और सीखना था जो उन्हें अपने कार्य क्षेत्रों में अग्रणी बनाते हैं और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाते हैं। सीआईआई उत्तराखंड के अध्यक्ष कनिष्क जैन ने कहा कि सदस्यों ने तीनों विनिर्माण सुविधाओं में अत्यधिक प्रेरित कार्यबल, उत्तम लीन विनिर्माण प्रथाओं, टीपीएम और टीक्यूएम पहलों के अलावा अन्य अच्छी प्रथाओं को देखा। नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने उद्योग यात्रा की शुरुआत की मेजबानी की, जहां प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विनिर्माण प्रथाओं और संचालन में आवश्यक अंतर्दृष्टि प्राप्त की। कंपनी ने अपनी एफएमसीजी क्षेत्र की विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया, प्रतिनिधियों को सर्वोत्तम प्रथाओं, नवाचार और स्थिरता पहलों का व्यापक ज्ञान प्रदान किया। मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड की यात्रा के दौरान, वरिष्ठ अधिकारियों न...

डॉ हरप्रीत कौर द्वारा नई पीढ़ी को मानवीय मूल्यों से जोड़ने का प्रयास

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : दिल्ली की मशहूर रोल मॉडल, एक्ट्रेस, बॉलीवुड सिंगर डॉ हरप्रीत कौर के नेतृत्त्व में सरस्वती विहार गुरूद्वारे ने नई पीढ़ी को धार्मिक आस्था के साथ मानवीय मूल्यों से जोड़ने का प्रयास शुरू किया | इस अहम विषय पर प्रबन्धक कमेटी के प्रधान भूपिंदर सिंह, महासचिव बलजीत सिंह, सरदार कुलवंत सिंह, रविन्द्र कौर बीबी सीरत कौर, जी.एस.हैरी, रूबी ग्रोवर गोल्डी ने मिलकर फैसला किया | क्योंकि आज की नई पीढ़ी में धार्मिक स्थलों के दर्शन करने अपने धर्मं-इतिहास को जानने की जिज्ञासा लुप्त होती जा रही है |  इसलिए उक्त मण्डली ने सरस्वती विहार गुरूद्वारे से नई पीढ़ी में अपने महत्वपूर्ण इतिहास को जानने तथा मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में धारण करने की मुहीम चलाई है जिसके तहत प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को सुबह सवा घंटा संगत रूपी कीर्तन करवा जाएगा | 

आईथिंक लॉजिस्टिक्स के लिए 104 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ यह फाइनेंशियल ईयर बेहद शानदार रहा

चित्र
० योगेश भट्ट ०   मुंबई - आईथिंक लॉजिस्टिक्स ने वित्त वर्ष (फाइनेंशियल ईयर) 2023-24 के शानदार समापन की घोषणा की है। कंपनी ने इस अवधि में 104 करोड़ रुपये का शानदार रेवेन्यू हासिल किया है। इस कमाई का एक बड़ा हिस्सा यानी 94.7% हिस्सा डोमेस्टिक मार्केट से मिला है जो पूरे भारत में कंपनी की मजबूत पहुंच का संकेत है। कंपनी ने खासतौर से देश के पश्चिमी हिस्से से सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया है। आईथिंक लॉजिस्टिक्स ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को लगातार बढ़ाना जारी रखा है। इसके लिए उन्‍होंने आगामी वित्त वर्ष के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं। दुनिया भर में अपनी मजबूत पहुंच के आधार पर कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार से मिलने वाले रेवेन्यू में 8 गुना बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार से मिलने वाले रेवेन्यू को 4 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्‍य तय किया है। यह पहल कंपनी के क्रॉस-बॉर्डर लॉजिस्टिक क्षमताओं को मजबूत और बड़ा करने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है। आईथिंक लॉजिस्टिक्स की को-फाउंडर ज़ैबा सारंग ने कहा, "पिछले वर्ष के...

फिर से रामराज्य लाने में मीडिया की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

चित्र
० योगेश भट्ट ०  माउंट आबू/राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ज्ञान सरोवर परिसर में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन एवं रिट्रीट का शुभारंभ किया गया। नई सामाजिक व्यवस्था के लिए दृष्टि और मूल्य- मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में देशभर से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो और वेब मीडिया से जुड़े संपादक और पत्रकार भाग लेने पहुंचे। शुभारंभ पर राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि आज नेता कुर्सी पाने के लिए और सत्ता में आने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। नेताओ का नैतिक स्तर का गिरना चिंता का विषय है। हम उस महान संस्कृति से आते हैं जहां भरत जैसे राजा हुए जिन्होंने 14 बरस अपने बड़े भाई श्रीराम के पैरो की खड़ाऊ रख कर शासन चलाया। आज लोग पैसे कमाने के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार हैं। फिर से राम राज्य आएगा इसे कोई रोक नहीं सकता है। इसमें मीडिया को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके शिवानी ने कहा कि हमें मिलकर रामराज्य लाना होगा। इसके लिए एक- एक को संकल्प करना होगा। हमारे संस्कारो...

आर ओ प्यूरिफायर्स की एक और पहल एनर्जी सेविंग कूल स्टाइलिश फैंस

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - केंट रो सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निर्देशक डॉ. महेश गुप्ता ने लगातार बदलाव की तकनीक को नई रोशनी दी है। अलग-अलग क्षेत्रों में अपने महत्वपूर्ण योगदान से लेकर मिनरल आरओ तकनीक से पानी को शुद्ध करने के सफर में अपनी भूमिका के लिए उन्हें विश्व भर में सराहा गया है। डॉ गुप्ता का अब नया ध्येय कूल ब्रांड के बीएलडीसी पंखों से घरों में लोगों को पंखे की ठंडी हवा से सुकून और आराम देने के साथ बिजली की बचत के नए युग का सूत्रपात किया है  गुप्ता ने एक अन्य गंभीर मुद्दे की ओर ध्यान दिया। उन्होंने देखा कि परंपरागत सीलिंग फैंस से बिजली की खपत ज्यादा होती है। अपनी विशेषज्ञता और विजन का लाभ उठाते हुए उन्होमे कूल बीएलडीसी फैंस के निर्माण की कमान संभाली। इससे उन्होंने पंखों के निर्माण में एक क्रांतिकारी बदलाव किया। कूल बीएलडीसी फैंस कोई भी आम पंखे नहीं है , बल्कि ये एक क्रन्तिकारी बदलाव की शुरुआत है। बीएलडीसी टेक्नोलॉजी से निर्मित कूल फैंस में बिजली के बिलों को 65 फीसदी तक कम करने की क्षमता है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि अगर आज 120 करोड़ घरों के पुरानी तकनीक वाले पंख...

चुनावी घोषणाएँ और उनकी हक़ीक़त पर हुईं विचार संगोष्ठी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुक्तमंच जयपुर की 83वीं मासिक संगोष्ठी ‘चुनावी घोषणाएँ और उनकी हक़ीक़त’ विषय पर डॉ. पुष्पलता गर्ग के सान्निध्य एवं भाषाविद् डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जोधपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. प्रवीणचन्द्र त्रिवेदी मुख्य अतिथि थे। ‘शब्द संसार’ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण शर्मा ने संयोजन किया। अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ ने कहा कि लोकतन्त्र प्रत्येक पार्टी अपने-अपने ढंग से जनता को लुभाने और भरमाने की कोशिश करती है यहाँ तक कि झूठे आश्वासनों और धनबल, जनबल तथा बाहुबल का सहारा लिया जाता है।  जनता बेरोज़गारी, ग़ैरबराबरी, महँगाई जैसी समस्याओं के दुष्चक्र में फ़ँसी रहती है। देखा गया कि अपराधियों का वर्चस्व बना रहता है। चुनावों की नियन्त्रक एवं नियामक संस्थाएँ जैसे पंगु हो गई हैं। जब तक जनता स्वयं जाग्रत नहीं होगी, स्वार्थ केन्द्रित माफ़िया, चुने जाते रहेंगे । ऐसे में बुद्धिजीवी, मीडियाकर्मी, धर्माचार्य, समाजसेवी एवं लोकतान्त्रिक संस्थाओं को लीड लेनी चाहिए अन्यथा स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव एक दिवास्वप्न ही बना रहेगा। मुख्य अतिथि ...

मान द वैल्यू फाउनडेशन और बियांड ह्यूमैनिटी ने मिल कर बनाई लाइब्रेरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । पुस्तकें ज्ञान का भंडार तो होती हैं साथ-साथ हमारी सबसे अच्छी दोस्त भी होती हैं !! जयपुर में मान द वैल्यू फाउंडेशन और बियॉन्ड ह्यूमैनिटी द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, लाल्या का बास, महापुरा में कार्यक्रम “सेल्फ शिक्षा पुस्तकों की गागर, ज्ञान का सागर” किया गया जिसके तहत सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए पुस्तकालय बनाने की पहल की गई है। मान फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ॰ मनीषा सिंह ने बताया कि सभी बच्चों को समान शैक्षिक संसाधन और अवसर प्रदान करना लाइब्रेरी का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है, जिससे सभी बच्चे समान रूप से लाभान्वित हो सकें। इन कारणों से स्कूल में बच्चों के लिए लाइब्रेरी सेटअप करना उनके शैक्षिक, सामाजिक, और व्यक्तिगत विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बियॉन्ड ह्यूमैनिटी की अध्यक्ष कशिश ललवानी और प्राची माणसिंघानी ने बताया कि लाइब्रेरी में समय बिताने से बच्चे खुद से किताबें चुनना, पढ़ना, और समझना सीखते हैं, जिससे उनमें आत्मनिर्भरता और स्वतंत्र सोच विकसित होती है। कुसुम लालवानी ने बच्चों को पुस्तकें भेंट की और उनसे नैतिक कहानियों के बारे में बातचीत की । जानवी ...

एमएसएमई के डिजिटल योगदान हेतु जयपुर के अकाउंन्टिंग प्रोफेशनल्स सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, | टेक्नोलॉजी कंपनी टैली सोल्युशन्स ने जयपुर की टैक्स एवं अकाउन्टिंग कम्युनिटी को सम्मानित किया, जिन्होंने देश भर के एमएसएमई की अकाउन्टिंग और कम्प्लायन्स संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी के अडॉप्शन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जीएसटीपी, अकाउन्टेन्ट्स एवं टैक्स एडवोकेट्स की कम्युनिटी को सम्मानित करने के लिए टैली ने एक विशेष कार्यक्रम ‘टैक्स एण्ड अकाउन्टिंग टाइटन्स’ के आयोजन में 70 लोगों को सम्मानित किया गया। टैक्स एवं अकाउन्टिंग कम्युनिटी से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया था। इस इनीशिएटिव पर बालाजी एस, जनरल मैनेजर- नोर्थ ज़ोन, टैली सोल्युशन्स ने कहा, ‘‘सीए के साथ-साथ जीएसटीपी, अकाउन्टेन्ट्स और टैक्स एडवोकेट कम्युनिटी ने क्षेत्र में एमएसएमई के लिए टेक्नोलॉजी के अडॉप्शन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और एमएसएमई मालिकों को इंटीग्रेटेड बिज़नेस मैनेजमेन्ट सोल्युशन्स के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित भी किया है। टैली में हम न सिर्फ एमएसएमई की अकाउन्टिंग एवं ऑपरेशनल ज़रूरतों को पूरा करते हैं बल्कि उन्हें कम्प्ला...