संदेश

अगस्त 4, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर ने किया राजपेक्स 2023 के प्रोस्पेक्टस का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भारतीय डाक विभाग राजस्थान की ओर से 25 से 27 सितंबर 2023 तक प्रस्तावित 15वीं राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्षनी ‘‘राजपैक्स-2023’’ प्रोस्पेक्ट्स का विमोचन सचिन किशोर, पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से राजस्थान डाक परिमण्डल के सभागार में किया । कार्यक्रम में अनुब्रता दास, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय, राजस्थान परिमण्डल, जयपुर , प्रियंका गुप्ता, प्रवर अधीक्षक डाकघर, जयपुर नगर मण्डल, तथा प्रदर्शनी की नोडल अधिकारी रेखा वैष्णव भी मौजूद रहे। भारतीय डाक विभाग समय-समय पर डाक टिकट प्रदर्षिनियों का आयोजन करता रहता है, जिसका उद्देष्य डाक टिकटों के माध्यम सेे भारत की समृद्ध  संस्कृति , विरासत और इतिहास को प्रदर्षित करना व जनमानस को इससे अवगत् कराना है। इस बार की प्रदर्षनी विशेष रूप से भारतीय व राजस्थानी संस्कृति , कला, स्वत़त्रता आन्दोलन ओैर समृ़द्ध विरासत का एक रोमांचक व आकर्षक पर्व होगी। इस तीन दिवसीय प्रर्दषनी के दौरान कई कार्यषालाओं , पैेनल चर्चाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम भी होगी, जिसमें टिकटों के माध्यम से युवा प

पुष्प’-‘मधुप’ जयपुर में ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली – जयपुर की प्रसिद्ध संस्था भव्या फाउंडेशन के तत्त्वावधान में कैंसर पीड़ित, दिव्यांगजन, ऑटिज्म वारिअर्स, नेत्रहीन बच्चों और बाल बसेरा गृह के बच्चों की सहायतार्थ आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड -2023 सम्मान समारोह सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी- जगतपुरा - जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ । इसमें देश-विदेश की विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियाँ अर्जित करने वाली लगभग 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर एवं अध्यक्ष के रूप में कार्यरत व्यंग्यकार एवं कवि प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’ एवं वरिष्ठ हिंदी शिक्षिका एवं प्रख्यात बाल साहित्यकार डॉ. सुधा शर्मा ‘पुष्प’ को जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड - 2023 में शिक्षण, साहित्य-सृजन एवं संपादन के क्षेत्र में दीर्घकालीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया| ‘पुष्प’ एवं ‘मधुप’ लगभग चार दशक से विभिन्न स्तरों पर हिंदी शिक्षण, प्रशिक्षण, एवं साहित्य की प्रमुख विधाओं में निरंतर सृजनरत ह

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया : राजस्व पिछले वर्ष की तिमाही की तुलना में 7.8% अधिक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 30 जून 2023 को समाप्त होने वाली वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की। तिमाही के लिए कंपनी का कुल राजस्व पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 7.8% अधिक है, वहीं इस अवधि के दौरान लाभ में 8.7% की वृद्धि दर्ज की गई। टीसीआई के एमडी विनीत अग्रवाल ने कहा, “कंपनी ने कम उपभोक्ता मांग, एक्जिम व्यापार में मंदी और मध्यम ऋण वृद्धि जैसी उद्योग की बाधाओं के बावजूद स्थिर प्रदर्शन किया है। ऑटोमोटिव सेगमेंट में भारी मांग के साथ-साथ, हमारे वेयरहाउसिंग, 3पीएल सेवाओं और उभरते वर्टिकल समाधानों ने तेजी दर्ज की है। इसके अलावा, अच्छे मॉनसून और आगामी त्योहारी सीजन के कारण ब्रांड्स की मांग में इजाफा होगा।" कंपनी का परिचालन राजस्व 8,875 मिलियन रुपये रहा जिसमें सालाना आधार पर 7.8% की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2023 के 1,151 मिलियन रुपये के मुकाबले का एबिटा 1,244 मिलियन रुपये पर पहुँच गया है। कंपनी का पीएटी वित्त वर्ष 2023 के 766 मिलियन रुपये के मुकाबले 8.7% की वृद्धि के साथ 832 मिलियन रुपये हुआ है कंपनी का परिच