पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर ने किया राजपेक्स 2023 के प्रोस्पेक्टस का विमोचन
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicjuCw4AkeeZCmi0IsuOwMePHHRE3aPlwyQT-QcXL4lUZqx3USzgEsAJIAmVFHbzj0aFqfbNSiESFIiuG9LXb2MZgMM4jK3PHl2_yxZHMqbvZqw3EzQb7bj2nK4sbrt5wLD1Msry_eA8JuNhoxcE3zCX7mC2qRNENipWEChUXNgzJp_ba6-JBrjTZvCS_O/s320/IMG-20230803-WA0255%20(1).jpg)
० आशा पटेल ० जयपुर । भारतीय डाक विभाग राजस्थान की ओर से 25 से 27 सितंबर 2023 तक प्रस्तावित 15वीं राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्षनी ‘‘राजपैक्स-2023’’ प्रोस्पेक्ट्स का विमोचन सचिन किशोर, पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से राजस्थान डाक परिमण्डल के सभागार में किया । कार्यक्रम में अनुब्रता दास, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय, राजस्थान परिमण्डल, जयपुर , प्रियंका गुप्ता, प्रवर अधीक्षक डाकघर, जयपुर नगर मण्डल, तथा प्रदर्शनी की नोडल अधिकारी रेखा वैष्णव भी मौजूद रहे। भारतीय डाक विभाग समय-समय पर डाक टिकट प्रदर्षिनियों का आयोजन करता रहता है, जिसका उद्देष्य डाक टिकटों के माध्यम सेे भारत की समृद्ध संस्कृति , विरासत और इतिहास को प्रदर्षित करना व जनमानस को इससे अवगत् कराना है। इस बार की प्रदर्षनी विशेष रूप से भारतीय व राजस्थानी संस्कृति , कला, स्वत़त्रता आन्दोलन ओैर समृ़द्ध विरासत का एक रोमांचक व आकर्षक पर्व होगी। इस तीन दिवसीय प्रर्दषनी के दौरान कई कार्यषालाओं , पैेनल चर्चाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम भी होगी, जिसमें टिकटों के माध्यम ...