ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर चुनाव : आलोक अध्यक्ष,राजू उपाध्यक्ष,नीरज मंत्री,गोविन्द कोषाध्यक्ष व अजय संयुक्त मंत्री चुने गए
० आशा पटेल ० जयपुर | ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में| आलोक सौंखिया अध्यक्ष, राजू अग्रवाल मंगोडीवाला उपाध्यक्ष, नीरज लुणावत मानद् मंत्री, गोविन्द प्रकाश अग्रवाल - कोषाध्यक्ष एवम् अजय गोधा - संयुक्त मंत्री चुने गये। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के चुनाव के पश्चात् सभी ने मुख्य चुनाव अधिकारी एस.आर. शर्मा का शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव एवम् मतदान कराने पर धन्यवाद दिया। इस उपलक्ष्य पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी शपथग्रहण समारोह में पहुँचे। इसमें प्रमुख रूप से ज्वैलर्स एसोसिएशन के पूर्वाध्यक्ष रामदास सौंखिया, जगदीश प्रसाद ताम्बी, विवेक काला, संजय काला, विजय केड़िया, रामशरण गुप्ता एवम् डी.पी. खण्डेलवाल सहित एसोसिएशन की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थी। इसमें प्रमुख राजमल चौरडिया उमेश डंगायच, राधामोहन रावत एवम् एन.जी.जे.सी.आई. के चेयरमेन प्रमोद डेरेवाला उपस्थित थे। कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सांड, अनिल बम्ब, अनिल ताम्बी, अशोक माहेश्वरी, गोविन्द कुमार गुप्ता, महावीर कुमार डागा, पंकज सौंखिया, प्रकाश कुमार वैद, सुनील नाहर, विष्णु अवतार मेठी उपस्थित रहे। यह एसोसिएशन की युवा टीम है जो एसोसिएशन से जुड