संदेश

दिसंबर 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोविंदी देवी ट्रस्ट ने दिव्यंगों हेतु निशुल्क कृत्रिम अंग हेतु सौंपी सहयोग राशि

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्धारा विभिन्न ज़रूरतमंद लोगों के मध्य विशिष्ट सेवा कार्यों से जयपुर में एक मिसाल पैदा की है। इसी श्रृंखला में स्व इन्द्र लाल डेरेवाले की 19 दिसंबर को पुण्यतिथि पर सैंकड़ों दिव्यांगो की ख़ुशियों में सहभागी बनेंगे,इस निमित्त गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमेन व उधोगपति जुगल डेरेवाला ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर फुट (बीएमवीएसएस)के संस्थापक डी आर मेहता को आर्थिक सहयोग रूपये पॉंच लाख अस्सी हज़ार का चैक सौंपा । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाला,सुधीर जैन व जे.के.लाखोटिया भी उपस्थित रहे।ट्रस्ट के संयोजक जुगल डेरेवाला ने बताया कि गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल संस्था द्धारा विगत वर्षों में असहाय व्यक्तियों की सहायता एवं वस्त्र वितरण,परिवार के अभाव ग्रस्त वयोवृद्धों हेतु अपना घर आश्रम निर्माण कराया जिसमें 70-80 सदस्य पारिवारिक वातावरण में जीवन यापन कर रहे है। इसी तरह दर्जनों शिविर लगा कर 60000 से ज्यादा की नेत्र जॉच व हजारो व्यक्तियों को सफल लैंस प्रत्यारोपण

2030 तक सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को 50% तक कम करने की दिशा में एक कदम

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली: कॉरिडोर-आधारित सड़क सुरक्षा उदाहरणों को बढ़ावा देने से हर साल 40,000 से अधिक लोगों की जानें बचाई जा सकती हैं । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा विमोचित एक अध्ययन में यह बात सामने आई। वर्ल्ड बैंक समूह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से सेवलाइफ फाउंडेशन द्वारा किया गया, "रोड सेफ्टी गुड प्रक्टिसेस इन इंडिया" अध्ययन, देश भर से सड़क सुरक्षा के सफल उदाहरणों को प्रदर्शित करता है। यह अध्ययन ऐसे समाधानों का संग्रह हैं जिनके कारण चयनित सड़कों पर सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में उल्लेखनीय और कई मामलों में कमी आई है। यह रिपोर्ट भारत के कई उदाहरणों पर प्रकाश डालती है, जैसे कि राष्ट्रीय राजमार्ग - 48 (ओल्ड मुंबई-पुणे राजमार्ग) की ज़ीरो फैटलिटी कॉरिडोर (ZFC) परियोजना, जिसने 2018 और 2021 के बीच मृत्यु दर में उल्लेखनीय 61% की कमी दर्ज़ की। इसी तरह, कर्नाटक के बेलगाम - यारागट्टी राजमार्ग का सेफ कॉरिडोर डेमोंस्ट्रेशन प्रोजेक्ट (SCDP) ने 2015 से 2018 तक तीन वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में होनें वाली मौतों में 54% की कमी दर्ज की। सबसे उल

डॉ सत्येन्द्र सिंह दिल्ली में सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन इन दिनों घर- घर जाकर अपने नारे "उत्कर्ष योग का एक ही नारा घर घर हो स्वस्थ शिक्षित संगठित एवं संस्कारवान हमारा" के साथ लगातार कार्य कर रहा है। इसी के समर्थन में दिनांक 10/12/23 को मिशन के संस्थापक एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ सत्येन्द्र सिंह को दिल्ली में आर्ष कन्या महाविद्यालय नरेला के वार्षिक महोत्सव में सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ सत्येन्द्र सिंह को आर्य समाज धामावाला देहरादून में आयोजित 143 महोत्सव में भी उत्कर्ष योग मिशन के देहरादून केंद्र के साधक एवं साधिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।  गुरुकुल नरेला में डॉ सत्येन्द्र सिंह ने उन्हें सम्मानित करने के लिए आचार्य सोमवीर शास्त्री , प्राचार्या सविता उनकी पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया । डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के स्थापना दिवस समारोह में गुरुकुल नरेला की ब्रह्मचारिणों की प्रस्तुतियां ने समाज में स्वास्थ्य एवं संस्कृति सेवा की चेतना की अद्भुत मिसाल छोड़ी । इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना ही कम है। इस अवसर पर इन दोनों महोत्सवों में

गढ़वाल में संगीत और लोकविधाओं पर बेड़ा समाज के योगदान को समझने की कोशिश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - अभिव्यक्ति कार्यशाला' एक सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन है। उत्तराखंड की संस्कृति , साहित्य, भाषा, रंगमंच आदि के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमेशा सक्रिय रहती है। 'अभिव्यक्ति कार्यशाला' की सहयोगी संस्था 'हिमाद्रि प्रोडक्शंस' ने 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली' के सहयोग से गढ़वाल के आदि गायक 'बेडा समाज' पर एक अध्ययन किया था। इस अध्ययन में गढ़वाल में संगीत और लोकविधाओं पर बेड़ा समाज के योगदान को समझने की कोशिश की गई है।  अलग-अलग चरणों में हुए इस अध्ययन मे 'गढवाल का बेड़ा समाज: एक अध्ययन' पुस्तक और बेड़ा समाज पर एक डाक्यूमेंट्री का निर्माण किया गया। 15 दिसंबर को 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली' द्वारा इस पुस्तक का लोकार्पण किया जा रहा है। इस मौके पर बेड़ा समाज से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण भी किया जायेगा। 

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने सुप्रीम हॉस्पिटल,फरीदाबाद के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने नई दिल्ली में सुप्रीम हॉस्पिटल, फरीदाबाद के प्रबंधन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर पीसीआई की ओर से पीसीआई अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी और सुप्रीम हॉस्पिटल, फरीदाबाद के अध्यक्ष पी.एस. राणा ने हस्ताक्षर किए। पीसीआई के महासचिव नीरज ठाकुर, पूर्व महासचिव विनय कुमार और प्रबंधन समिति के सदस्य पत्रकार अशरफ बस्तवी, सुनील नेगी, अनीश सिंह , शंकर आनंद , मसूद बारी, विवेक मुखर्जी, मयंक, कार्यालय सचिव जीतेंद्र कुमार, पूर्व सदस्य एमसी विजय शंकर चतुर्वेदी इस अवसर पर उपस्थित थे. पीसीआई और सुप्रीम हॉस्पिटल के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार, सुप्रीम हॉस्पिटल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्यों और कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को नकद भुगतान के आधार पर सीएचएस दरों पर रोगी और बाह्य रोगी दोनों विभागों में उपचार प्रदान करने के लिए सहमत है। एमओयू के अनुसार सुप्रीम हॉस्पिटल पीसीआई कार्ड दिखाने पर अस्पताल के सभी विभागों और सुविधाओं में सीजीएचएस दरों पर उपचार प्रदान करने पर भी सहमत हुआ है। उपरोक्त के अलावा, पीसीआई ने सुप्रीम हॉस्पिटल को