नाट्य शास्त्रीय वर्कशॉप 18 जनवरी से-वेबसाइट पर गूगल फाॅर्म 14 जनवरी तक करें आवेदन
० अशोक चतुर्वेदी ० जयपुरः जवाहर कला केंद्र में 18 जनवरी से 3 मार्च तक प्रस्तुतिपरक नाट्य शास्त्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। नाट्य शास्त्र पर आधारित 45 दिवसीय कार्यशाला जेकेके, नाट्यकुलम संस्थान, जयपुर व राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी तय की गयी है। नाट्य शास्त्र के व्याख्याता डाॅ. राधा वल्लभ त्रिपाठी, डाॅ. महेश चम्पकलाल शाह, डाॅ. संगीता गुन्देचा रस, भाव, अभिनय और विषय वस्तु जैसे नाट्य शास्त्र के विभिन्न पहुलओं पर रंगकर्मियों को व्याख्यान देंगे। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक भारत रत्न भार्गव कार्यशाला के क्यूरेटर और गिरीश सोपानम सह नाट्याचार्य रहेंगे। संस्कृत नाटक में अभिनय की तरह ही संगीत की भी महती भूमिका रहती है, इसलिए नृत्याचार्य प्रेरणा श्रीमाली, संगीताचार्य डाॅ. मधु भट्ट तैलंग का भी मार्गदर्शन रहेगा। वहीं राजीव मिश्रा बतौर कार्यशाला सहायक भूमिका निभाएंगे।इस दौरान संस्कृत नाटक प्रतिभागियों को पढ़ाए जाएंगे। नाट्य शास्त्र के नियमों को ध्यान में रखकर संस्कृत का नाटक हिंदी में तैयार होगा, जिसका मंचन कार्यशाला के बाद ह