संदेश

अप्रैल 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ कीर्ति काले को निराला श्री सम्मान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - हिंदी भवन, दिल्ली में साहित्य प्रेमी मण्डल के तत्वावधान में स्वर गंगा कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह संपन्न हुआ। मण्डल के साहित्य सचिव पी.के.आजाद के अनुसार, विश्वविख्यात कवियित्री डॉ कीर्ति काले को निराला श्री सम्मान, मध्य प्रदेश भोपाल से उपस्थित कवि मदन मोहन समर को साहित्य भारती तथा हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा को अल्हड़ बीकानेरी हास्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्मान के रूप में तीनों साहित्यकारों को प्रशस्ति-पत्र,सम्मान ट्रॉफी, इकत्तीस हजार रुपए शॉल,श्रीफल प्रदान किया गया। डॉ प्रवीण शुक्ल के संचालन में वरिष्ठ कवि डॉ सुरेश अवस्थी और गीतकार संदीप शजर ने अपने काव्य पाठ प्रस्तुत किए । इसी कार्यक्रम के दौरान मीनाक्षी यादव की पुस्तक “चटकी भर सिंदुर बहुत है” तथा गुलशन जग्गा की पुस्तक “परिवार” का विमोचन किया गया | कविवर ब्रज शुक्ल घायल द्वारा स्थापित साहित्य प्रेमी अपने 39 वर्ष पूर्ण कर चुका है। उक्त कार्यक्रम में अनेक कवियों, लेखकों और साहित्यकारों की उपस्थिति रही।

अजमेर के धीरज भटनागर बने प्रतिभूति अपील प्राधिकरण के तकनीकी सदस्य

चित्र
० आशा पटेल ०  अजमेर,29 अप्रैल। अजमेर के मूल निवासी डा धीरज भटनागर को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिभूति अपील प्राधिकरण का तकनीकी सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्हें आज मुंबई में प्राधिकरण के प्रीसाइडिंग ऑफिसर और कर्नाटक मुख्य न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दिनेश कुमार द्वारा पद की शपथ दिलाई गई। प्राधिकरण सेबी के निर्णयों के विरुद्ध अपील की सुनवाई करने की संवैधानिक संस्था है। डा भटनागर की यह नियुक्ति चार वर्षों के लिए की गई है। अजमेर में जन्मे तथा पले-बढ़े डा धीरज भटनागर का पारिवारिक घर क्रिश्चियन गंज स्थित कैलाशपुरी में हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हसबैंड मेमोरियल स्कूल से तथा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एम बी बी एस की उपाधि प्राप्त की है। उसके उपरांत, 1988 में भारतीय राजस्व सेवा सेवा में चयन के बाद उन्होंने ब्रिटेन के बाथ विश्व विद्यालय से राजकोषीय अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। वे विधि-शास्त्र के भी स्नातक हैं। भारत सरकार के विभिन्न विभागों में पदस्थ रहकर वे प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त पद को सुशोभित कर चुके हैं, जो भारत सरकार में सचिव तुल्य है।  भारत सरकार के

राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप जागरूकता वर्कशॉप और पुरस्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली - भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड-उत्तरी क्षेत्र व यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय शिक्षुता जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ के एल जैन- अध्यक्ष राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एन के जैन-अध्यक्ष राजस्थान नियोक्ता एसोसिएशन एस के मेहता -निदेशक राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड भारत सरकार, प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी वाईस चांसलर यू ई एम, जयपुर, मानस खवास- सहायक निदेशक राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड भारत सरकार, डॉ प्रदीप शर्मा -रजिस्ट्रार आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में निदेशक एस के मेहता ने बताया की राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप जागरूकता वर्कशॉप और पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास और श्रम वृद्धि में अपरेंटिसशिप के महत्व को प्रोत्साहित करने और पहचान करने के लिए एक शानदार पहल है। वर्कशॉप में दिए गए सुझावों में राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप का परिचय तथ