संदेश

अगस्त 29, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोक देवता पाबूजी का यशगान भोपा घेवराराम भील व साथियों की प्रस्तुति

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर , पारंपरिक वेश, हाथों में रावणहत्था और मुख से निकलते मारवाड़ी लोक गीत। इस तरह मनमोहक अंदाज में अपनी मधुर आवाज के जरिए भोपा घेवराराम भील व जीयाराम भील ने लोक देवता पाबूजी का यशगान किया। मौका था जवाहर कला केंद्र व जाजम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लोक संगीत की जाजम के तहत हरिजस प्रस्तुति का। प्रस्तुति के दौरान गायन, वादन व नृत्य का बेजोड़ संगम देखने को मिला। गज पर बंधे घुंघरूओं की खनक ने रावणहत्थे से निकली धुन में ऐसी मिठास भरी जो श्रोताओं के दिलों में घर कर गयी। जैसे ही मगाराम व छंगाराम ने स्त्रीवेश में नृत्य करते हुए प्रवेश किया तो कृष्णायन सभागार में मौजूद लोग रोमांचित हो उठे। पहले हाथों से खड़ताल बजाते हुए फिर थाली नृत्य कर दोनों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों को पाबूजी के जन्म, गोगाजी-पाबूजी-रामदेवजी और जोगमाया के पुष्कर स्नान करने तथा शादी के परवाड़ों का रोचक गायन सुनने को मिला। लोक नायक पाबूजी का जन्म मारवाड़ के कोलू ठिकाने में धांधल राठौड़ के यहाॅं 1239 ई. में हुआ। पाबूजी राजस्थान में पूजे जाने वाले पाॅंच पीरों में से एक हैं, वे ल

विज्ञान एवं आत्म जागरूकता विषय पर तीन दिवसीय वेदांत महोत्सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रशान्त ने तीन दिवसीय वेदान्त महोत्सव के दौरान विज्ञान और आत्म जागरूकता पर व्याख्यान दिया साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का आचार्य प्रशान्त ने समाधान किया। आचार्य प्रशांत, आईआईटी और आईआईएम दोनों के पूर्व छात्र, और एक पूर्व सिविल सेवक रहे हैं ने आईआईटी में आयोजित वेदान्त महोत्सव में "विज्ञान और आत्म-जागरूकता" विषय पर उपस्थित लोगों के साथ खुलकर बातचीत की। पूर्व छात्र संघ, आई.आई.टी. दिल्ली के अध्यक्ष (Kalpen Shukla) ने कहा: "आई.आई.टी. दिल्ली पूर्व छात्र संघ, वेदांत महोत्सव की मेज़बानी करने पर गर्व महसूस कर रहा है। आचार्य प्रशांत ने आई.आई.टी. दिल्ली और आई.आई.एम.ए. से उच्च शिक्षा लेने के बाद अपने लिए एक बहुत ही अनोखा रास्ता तैयार किया है, और अपने प्रेमपूर्ण तथा प्रभावशाली प्रवचनों के माध्यम से जनमानस में ज्ञान एवं प्रेम की अलख जगा रहे हैं।"वदांत की अपनी गहरी समझ और अध्ययन के माध्यम से, आचार्य प्रशान्त ने मानव मन में गहरी अंतर्दृष्टि के साथ प्रतिक्रिया दी, जिससे प्रश्नकर्ता को स्पष्टता औ

सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर ने किया वृक्षारोपण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर द्वारा खातीपुरा स्थित महाराणा प्रताप नगर में पीपल, बरगद, नीम, बिलपत्र सहित 211 पेड़ पौधे लगाये है।जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान से सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, प्रमुख ज्योतिषाचार्य पं. मुकेश भारद्वाज, विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सविता शर्मा, जयपुर युवा संभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा , विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने पेड-पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की है। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर टीम प्रत्येक वर्ष लगातार पेड़-पौधे का कार्यक्रम करती आ रही है साथ ही पेड-पौधे का मानव जीवन में बड़ा ही महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि तमाम प्रकार के फल, फूल, जडी, बूटियाँ, और लड़कियां आदि भी देते है। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बचाते है। म

भ्रष्टाचार की नीव पर खड़ा टूविन टॉवर चंद सेकेण्डों मे धराशाही

चित्र
०  विनोद तकिया वाला ०  नयी दिल्ली - भारतीय इतिहास के पन्नों 28 अगस्त 22 का यह दिन नया अध्याय के जुड़ गया।इस दिन को आने वाले पीढ़ी याद कर कुछ सोचने,सीखने के मजबूर होगा ! बचपन से हम व आप एक कहावत सुनते आ रहे कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है।भौतिकबादी इस युग में आधुनिक मानव र्निमाण करते करते स्वंय विध्वंस को भी आमंत्रित करता है।भले वह अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए गलत तरीके व अपराध-भ्रष्टाचार का सहारा क्यूं ना लेना पडे।कुछ ऐसा ही सपना एक बिलडर के सी ई ओ ने नोएडा प्राधिकरण की मिली भगत से अपने एक प्रोजेक्ट में अपने ग्राहको को आसमान से धरती को निहारने के हसीन ख्वाब ना केबल दिखाया ब्लकि भष्टाचार के बुनियादी पर दिल्ली के कुतूब मीनार से 103 मीटर ऊंची दो ईमारत खडी कर दी।लेकिन उपर वाले को यह मंजूर नही थी। यह प्रोजक्ट कानून दॉव पेज की गुथ्थी में ना केवल उलझनी गयी बल्कि देश के सर्वोच्च न्यायालय में बिलडर क खिलाफ फैसला दिया।माननीय उच्चतम न्यायालय ने दोनों इमारतों को ध्वस्त करने का आदेश दिया। सारी प्रकिया पुरी होने के बाद पुर्व निधारित तिथि व समय पर पलक झपकते ही जमीदोश कर दिया गया।भ्रष्टाचार की नींव

सुसेन फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही लघु फ़िल्म "मटके में मौत" की शूटिंग शुरू

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  फ़िल्म के निर्माता - निर्देशक भूपेन्द्र सिंह ने बताया की फ़िल्म का निर्माण बहुत जल्दी पूरा होने के बाद फ़िल्म को ऑफिसियल तरीके से रिलीज़ किया जाएगा और समाज को एक अच्छा सन्देश दिया जाएगा। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया है और यह फ़िल्म सभी को बहुत पसंद आएगी। इस तरह की संदेशवाहक फ़िल्में आगे भी बनाते रहेंगे अलीगढ - बॉलीवुड के मशहूर पटकथा लेखक व गीतकार अवनीश राही जी द्वारा लिखी गई कहानी "मटके में मौत की शूटिंग आज अलीगढ में स्थानीय कलाकारों के साथ अलीगढ की चुनिंदा लोकेशन पर की गई। शूटिंग का शुभारम्भ गीतकार अवनीश राही जी के करकमलों द्वारा पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त सभी कलाकारों व टीम के सदस्यों के साथ किया गया। फ़िल्म का उद्देश्य समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करके समाज को एक नई राह दिखना है। गीतकार अवनीश राही जी ने बताया फ़िल्म समाज का आईना होती हैं और समाज सुधार के लिए इस तरह की फिल्मों की अति आवश्यकता है जिससे समाज में बदलाव लाया जा सके साथ ही उन्होंने सभी कलाकारों तथा प्रोडक्शन टीम सराहना की।  फ़िल्म के निर्माता - निर्देशक भ

बुद्धिजीवी समाज के लोगो के साथ कार्यक्रम आयोजित कर समीक्षात्मक बैठक

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार -मशरक (सारण) मशरक प्रखंड अवस्थित अवध उच्च विद्यालय चैनपुर चरिहारा के प्रांगण में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एम एल सी प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण यादव ने बुद्धिजीवी समाज के लोगो के साथ कार्यक्रम आयोजित कर समीक्षात्मक बैठक किया ।कार्यक्रक की अध्यक्षता शिक्षाविद् व समाजसेवी चंद्रकेत नारायण सिंह ने किया वही मंच संचालन उच्च विद्यालय चैनपुर चरीहारा के प्रधानाचार्य महेश प्रसाद चौरसिया ने किया बैठक में स्नातक चुनाव को लेकर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो से विचार विमर्श किया गया। वीरेंद्र नारायण यादव ने आगामी स्नातक चुनाव को लेकर आज बैठक आयोजित की गई जिसमे मुख्य रूप से समाजसेवी चंद्रकेत नारायण सिंह,पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद सिंह कुशवाहा,जौहर सौफियावादी,कांग्रेस नेता केदारनाथ सिंह,शैलेश सिंह,जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने इस बैठक में सर्वसम्मति से बुद्धिजीवी समाज के लोगो ने एक जुट होकर वीरेंद्र नारायण यादव के कार्यों को भूरी भूरी प्रसंसा की। वही पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद सिंह कुशवाहा ने कहा की सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पद पर कई वर्षो से

समाजसेवी दिनेश सिंह के पिता के पुण्यतिथि में पहुंचे लोग

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार -छपरा मशरक ब्लॉक के चैनपुर के समाजसेवी दावा व्यवसाई दिनेश सिंह के स्वर्गीय पिता राजगृही सिंह के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन में राजद विधायक केदारनाथ सिंह और गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित की पंडित मदन पाठक ने मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धा सुमन लोगों के द्वारा की गई  बंगरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह , स्वर्गीय राजगृही सिंह के पुत्र उमेश सिंह ,दिनेश कुमार सिंह माधव सिंह , सिद्धार्थ सिंह, भरत सिंह ,सूरज तिवारी , कैंटीन के संचालक रंजन कुमार सिंह आदि लोग पुष्प अर्पित की । लोगों ने प्रार्थना किया उनकी आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें लोगों का कहना था राजगृही सिंह एक दिल के इंसान थे समाज के प्रति उनका काफी जुड़ाव रहा हमेशा इनकी तरक्की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते थे ।इनके द्वारा किए गए कार्य को लोगों ने याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।