संदेश

जून 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बचपन बचाओ आंदोलन ने देशभर में छापामारी कर 306 बाल मजदूरों को कराया मुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस के मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अमले की मदद से बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) व उसके सहयोगी गैरसरकारी संगठनों ने 13 राज्यों में मारे गए 24 छापों में 306 बाल मजदूरों को छुड़ाया। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित संगठन बीबीए के इन छापों में सबसे ज्यादा 92 बच्चे गुजरात से छुड़ाए गए जबकि उसके बाद पंजाब से 57 बच्चे छुड़ाए गए। बाल मजदूरों को छुड़ाने असम के दरांग जिले के बेसिमारी बाजार पहुंची बीबीए की टीम को भीड़ के हमले का शिकार होना पड़ा। भीड़ ने मौके से छुड़ाए गए 20 बच्चों में से चार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीबीए के सदस्यों को सुरक्षित पहुंचाया। असम में कुल मिला कर 37 बाल मजदूर छुड़ाए गए। गुजरात, पंजाब और असम के अलावा राजस्थान से 26, नई दिल्ली से 17, उत्तर प्रदेश से 13, तेलंगाना से 10, बिहार से 12, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड से दस-दस, झारखंड से 11 और हरियाणा से सात बाल मजदूरों को छुड़ाया गया।  बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान में जून को कार्रवाई म

दिल्ली पैंजर्स ने प्रीमियर हैंडबॉल लीग में तेलुगु टैलंस को हराया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । प्रीमियर हैंडबॉल लीग में मैचडे 5 के पहले मैच में दिल्ली पैंजर्स ने तेलुगू टैलंस के खिलाफ एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की। पैंजर्स ने रोमांच से भरपूर यह मैच 29-27 से हराया।  सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित मैच 9 में तेलुगु टैलन्स का सामना दिल्ली पैंजर्स से हुआ। तेलुगु टैलंस ने फ्रंट फुट पर खेल शुरू किया और पैंजर्स पर लगातार दबाव बनाना जारी रखा। टैलंस ने अनिल खुदिया और कैलाश पटेल के बेहतरीन खेल की बदौलत मैच में शुरुआती बढ़त हासिल की। टैलंस के गोलकीपर राहुल टीके ने मैच के शुरुआती मिनटों में कुछ आश्चर्यजनक बचाव किए, जिससे टैलंस को अपनी बढ़त को और मजबूत करने में मदद मिली। पैंजर्स दविंदर सिंह भुल्लर पर कड़ी नजर रख रहे थे, जो स्कोर करने के हर एक मौके का भरपूर लाभ उठा रहे थे। 15वें मिनट तक स्कोर 8-5 से टैलंस के पक्ष में हो गया था। नसीब विंग से जबरदस्त प्रभाव के साथ खेल रहे थे। वह पहले हाफ में कई बार गोल करनें में सफल रहे। हालांकि, भूपेंद्र घनघस और दीपक अहलावत ने दिल्ली पैंजर्स को मैच में वापस लाने के लिए एक साथ मिलकर काम किया। इन दोनों ने धीरे-धीरे अपनी टीम के अटैक को ब