संदेश

जून 15, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीड़ित महिलाओं के लिए स्किल सेंटर खोलना एक नई पहल // इक़राम रिज़वी

चित्र
नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में टेक महिंद्रा फाउंडेशन तथा सोफ़िया एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने मिलकर घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को प्रोफेशनल कुकिंग तथा फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स  उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सोफ़िया टेक महिंद्रा स्मार्ट सेंटर खोला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सय्यद इक़राम रिज़वी,डायरेक्टर शिक्षा एम्एचआरडी भारत सरकार तथा चेतन कपूर सीओ टेक महिंद्रा फाउंडेशन विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।  घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सबसे पहले तनाव के माहौल से निकालना अपने आप में बड़ी चुनौती होती है और ऐसे में उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए तैयार करना आसान काम नहीं होता।  ऐसे में सोफ़िया जैसी संस्था ऐसी चुनौतियों को स्वीकार करती है जो अपने आप में बड़ी बात है।   अपने संबोधन में इक़राम रिज़वी ने कहा कि घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए इस तरह का स्मार्ट सेंटर खोलना किसी अजूबे से कम नहीं है और टेक महिंद्रा फाउंडेशन ने सामाजिक जिम्मेदारी फंड का सही इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ऐसे माहौल से निकाल कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक अच्छा प्रयास है।   इस अवसर प

अब हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाओं के टेलीविजन धारावाहिकों में शीर्षक दिखाने होंगे 

  नयी दिल्ली -   सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ध्‍यान में यह बात आई है कि हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषा के अनेक टेलीविजन चैनल हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषा के टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकार/आभार/शीर्षक केवल अंग्रेजी भाषा में दिखाते हैं। इस प्रक्रिया से ऐसे लोग टेलीविजन धारावाहिकों/कार्यक्रमों के कलाकारों के बारे में बहुमूल्‍य जानकारी प्राप्‍त करने से वंचित रह जाते हैं,जो केवल हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाएं जानते हैं।     देश के दर्शकों तक पहुंच बढ़ाने और उन्‍हें फायदा देने के लिए मंत्रालय ने सभी निजी उपग्रह टेलीविजन चैनलों को सलाह दी है कि वे हिन्‍दी और क्षेत्रीय भाषाओं के टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकार/आभार/शीर्षकों के बारे में जानकारी हिन्‍दी और उस क्षेत्र की भाषा में दिखाने के बारे में विचार करें।  

डॉ. हर्षवर्धन ने मरीजों और डॉक्‍टरों से संयम बरतने की अपील की

  नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान(एम्‍स), सफदरजंग अस्‍पताल, डॉ. राममनोहर अस्‍पताल के रेजिडेंट डॉक्‍टरों के  एसोसिएशन,युनाइटेड रेजिडेंट एंड डॉक्‍टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(यूआरडीए) तथा फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्‍टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) के शिष्‍टमंडल से मिले। शिष्‍टमंडल ने पश्चिम बंगाल में डॉक्‍टरों के साथ हुई हिंसा की घटनाओं के बारे में डॉक्‍टर हर्षवर्धन को बताया। डॉ. हर्षवर्धन ने गंभीर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा 'मैं डॉक्‍टरों के साथ होने वाले अभद्र व्‍यवहार तथा उन पर हमले की घोर निंदा करता हूं, मैं इस बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री से विचार विमर्श करूंगा। ' पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में आंदोलन को सद्भावपूर्ण रूप से समाप्‍त करने और डॉक्‍टरों को सुरक्षित कामकाजी माहौल सुनिश्चित करने का आग्रह ‍किया। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टरों की हड़ताल से देश भर में मरीजो को कठिनाई उठानी पड़ रही है और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा  है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि

किम्‍बर्ले प्रक्रिया की अंतरसत्रीय बैठक 2019 मुंबई में

नयी दिल्ली - किम्बर्ले प्रक्रिया की अंतरसत्रीय बैठक का आयोजन 17 से 21 जून तक मुंबई में किया जा रहा है। इसमें किम्बर्ले प्रक्रिया प्रमाणन योजना की विभिन्‍न समितियों और कार्य समूहों की बैठकों के अलावा हीरे की शब्‍दावली और खनन- 'छोटे कदम-बड़े परिणाम' पर दो विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस पांच दिवसीय बैठक में भारत तथा सदस्‍य देशों के  करीब 300 प्रतिनिधियों के अलावा उद्योग जगत और नागरिक समाज के प्रतिनि‍धि भी हिस्‍सा लेंगे। भारत और केपीसीएस भारत केपीसीएस के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक है और वर्ष 2019 में यह केपीसीएस की अध्‍यक्षता कर रहा है। मौजूदा वर्ष के लिए रूसी संघ केपीसीएस का उपाध्‍यक्ष बनाया गया है।   इससे पहले भारत ने 2008 में केपीसीएस की अध्‍यक्षता की थी। विदेश व्‍यापार निदेशालय के महानिदेशक आलोक वर्धन चतुर्वेदी को 2019 के लिए केपीसीएस का अध्‍यक्ष तथा वाणिज्‍य विभाग की आर्थिक सलाहकार रूपा दत्‍ता को इसकी मुख्‍य प्रवक्‍ता नियुक्‍त किया गया है।. वर्तमान में,केपीसीएस में 55 सदस्‍य 82 देशों का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। जिसमें यूरोपीय संघ के 28 सदस्‍य भी शामिल हैं । किम्‍बर्ले

जेईई (एडवांस्ड) 2019 का परिणाम//महाराष्ट्र के कार्तिकेय  और अहमदाबाद की शबनम सहाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

नयी दिल्ली - जेईई (एडवांस्ड) 2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया। जेईई (एडवांस्ड) 2019 के दोनों पेपरों - 1 और 2 में कुल 161319 उम्मीदवारों ने भाग लिया। कुल 38705 उम्मीदवार जेईई (एडवांस्ड) 2019 में उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों में 5356 लड़कियां हैं। बल्लारपुर, महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चन्द्रेश ने जेईई (एडवांस्ड) 2019 की कॉमन रैंक लिस्ट (सीएलआर) में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उन्हें 372 में से 346 अंक प्राप्त हुए। अहमदाबाद, गुजरात की सुश्री शबनम सहाय ने लड़कियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और  सीएलआर में वे 10 स्थान पर रहीं। उन्होंने 372 में से 308 अंक प्राप्त किए।

साहित्‍य अकादमी ने बाल साहित्‍य पुरस्‍कार और युवा पुरस्‍कार 2019 की घोषणा की

चित्र
नयी दिल्ली - साहित्‍य अकादमी ने साहित्‍य अकादमी बाल साहित्‍य पुरस्‍कार 2019 के लिए 22 लेखकों तथा युवा पुरस्‍कार 2019 के लिए 23 लेखकों का चयन किया है। अगरतला में अकादमी के अध्‍यक्ष डॉ. चन्‍द्रशेखर काम्‍बर की अध्‍यक्षता में कार्यकारी बोर्ड की बैठक में पुरस्‍कार पाने वाले लोगों के चयन को स्‍वीकृति दी गई। केन्‍द्रीय पर्यटन तथा संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने पुरस्‍कार विजेताओं को बधाई दी है। पुरस्‍कार विजेताओं का चयन प्रत्‍येक भाषा में तीन सदस्‍यीय निर्णायक मंडलों द्वारा की गई सिफारिशों तथा निर्धारित नियमों और प्रक्रिया के आधार पर किया गया। प्रक्रिया के अनुसार कार्यकारी बोर्ड ने पुरस्‍कारों की घोषणा निर्णायक मंडल के सर्वसम्‍मत/बहुमत के आधार पर किया। मैथिली में पुरस्‍कार की घोषणा बाद में की जाएगी। बाल साहित्‍य पुरस्‍कार के लिए पुरस्‍कार उन पुस्‍तकों से संबंधित हैं, जो पुरस्‍कार वर्ष के पहले के 5 वर्षों की अवधि में(यानी 1 जनवरी, 2013 तथा 31 दिसम्‍बर, 2017 के बीच) पहले प्रकाशित हुई हों। लेकिन प्रारंभिक 10 वर्षों के दौरान यानी 2010 से 2019 तक पुरस्‍कार एक लेखक

जैसे रेप के लिए फांसी की मांग की जाती है, उसी प्रकार से फोर्स्‍ड एक्‍यूजर को भी हैंग करने की जरूरत है//बरखा त्रेहन

चित्र
मुंबई । पीड़ित पुरुषों के हक़ की लड़ाई लड़ने वाली दिल्ली की युवा समाज सेविका बरखा त्रेहन ने मुंबई में एक संवाददाता सम्‍मेलन में 'मीटू' प्रकरण में उन लोगों की जमकर लताड़ लगाई, जो गलत तरीके से मर्दों पर मीटू का आरोप लगाती हैं। बरखा ने ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर और हैदर काजमी के मामले को लेकर उन्‍होंने कहा कि ये समझना जरूरी है कि पुरूषों और महिलाओं के लिए एक समान कानून की जरूरत है। मी टू में कई केसेज ऐसे हैं, जो झूठे साबित हुए हैं। इन पर रोक लगाने के लिए ऐसे लोगों के कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जैसे रेप के लिए फांसी की मांग की जाती है, उसी प्रकार से फोर्स्‍ड एक्‍यूजर को भी हैंग करने की जरूरत है। तभी मी टू का दुरूपयोग होना बंद होगा। बरखा इससे पहले पुरुष आयोग की मांग कर चुकी हैं और लंबे  समय से पुरुषों के अधिकार और पुरुष आयोग की मांग करती रहती हैं। इसी क्रम में आज उन्‍होंने अपनी राय बेबाकी से मुंबई में रखी और कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि समाज पितृसत्ता वाला है, जहां पुरूषों की मोनोपॉली है। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर सिर्फ समाज सिर्फ मर्दो का होता