संदेश

अगस्त 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

07 सितम्बर को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  नोएडा - इस्कॉन नोएडा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 26 अगस्त को शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा सेक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से प्रारम्भ होगी तथा अट्टा मार्केट, सब मॉल, डी एम चौक, स्टेडियम, चौड़ा चौक तथा अडोब चौक होते हुए इस्कॉन नोएडा मन्दिर पहुंचेगी। पूरे रास्ते में हरिनाम संकीर्तन होगा, बच्चों की झांकियां होंगी, बैण्ड, घोड़े, हाथी तथा सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा। शोभा यात्रा के समापन पर इस्कॉन नोएडा मन्दिर में सभी को डिनर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस शोभा यात्रा में लगभग 2500 भक्तों के सम्मिलित होने की आशा है। इस शोभा यात्रा का उद्देश्य सभी नोएडा वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए इस्कॉन नोएडा में आमन्त्रित करना है। यह एक पारम्परिक उत्सव है। वर्षा ऋतु में उमस बहुत बढ़ जाती है। अत: भगवान को सुन्दर ठण्डी हवा प्रदान करने के लिए भक्तगण उन्हें प्रतिवर्ष झूले पर बिठाकर झूला झुलाते हैं। भगवान को झूला झुलाने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है तथा भगवान श्री राधा कृष्ण के प्रति प्रेम में वृद्धि होती है। अत: प्रेम के इस उत्सव को

ललित कला अकादेमी द्वारा आयोजित 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन 28 अगस्त को

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली। 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी (एनईए) का उद्घाटन 28 अगस्त को प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी द्वारा किया जायेगा, ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो.वी.नागदास ने इस की जानकारी दी। उद्घाटन समारोह कमानी ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें प्रसिद्ध लेखक, निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और चाणक्य का किरदार निभाने वाले चंद्रप्रकाश द्विवेदी अतिथि होंगे और प्रख्यात समकालीन कलाकार वासदुेव कामत सम्मानित अतिथि होंगे। ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो.वी.नागदास की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में बीस राष्ट्रीय परुस्कार विजेता कलाकारों को परुस्कृत किया जायेगा। इस परुस्कार के तहत एक पट्टिका, प्रमाण पत्र और 2 लाख रुपये नकद प्रदान किए जायगें े। 63वें राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी केआयोजन की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रो.वी.नागदास ने कहा कि राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी देश का सबसे प्रतीक्षित कला कार्यक्रर्य है और अकादेमी परुस्कार कलाकारों को नाम और प्रसिद्धि के साथ-साथ भविष्य के लिए अवसर भी प्रदान करता है। ललित कला अकादमी अपने 69 वर्षों के इतिहास में पिछले 63 वर्षों से राष्ट्रीय कला प्रद

पूर्व कमिश्नर बी एल सोनी युवा जागृति मंच के जरिए यंगस्टर्स की करेगें काउसलिंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । पूर्व पुलिस कमिश्नर बी एल सोनी ने कहा कि मेरा दूर-दूर तक राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। मैंने बस युवाओं की मदद के लिए कदम बढ़ाए हैं। जब मैं सेवा में था तो अपराधी को बचाने के लिए कई लोग और फोन कॉल्स मेरे पास आते थे, लेकिन कोई ये नहीं बोलता था कि पीड़ित की सहायता करो। उसको न्याय दिलाओ। किसी भी उच्च स्तर से लेकर नीचे के स्तर तक कोई पीडित के लिए नहीं बोलता था। सहानुभूति को पीडित के साथ होनी चाहिए। इस बात का मुझे हमेशा रंज है। यह कहना था जयपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर बी एल सोनी का, जो युवाओं की हेल्प करने के इरादे के साथ युवा जागृति मंच लेकर आए और अपने अनुभव शेयर किए। सोनी ने सर्विस के एक्सपीरियंस बताते हुए कहा, कि हमने हेल्प लाइन नंबर चलाए और गांव-गांव गए। हर संभाग में खुले मंच जनता को दिए। क्योंकि मेरा मानना है कि कार्यवाही नहीं करेंगे तो लोग आएंगे नहीं। उनको रिजल्ट देना जरूरी है।एजेंसी का मनोबल भी तभी बढ़ता है, जब कार्यवाही सही समय पर शुरू हो जाए। उन्होंने कहा इस मंच के जरिए हम युवाओं की काउसलिंग करेंगे और उनकी मदद की जाएगी। किसी भी प्रकार का वित्तिय सहयोग नहीं