संदेश

सितंबर 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देश की आधी आबादी को राजनैतिक भागीदारी और उनके सशक्तीकरण के लिये महिला आरक्षण आवश्यक है : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  देश की महिलाओं ने महिला आरक्षण के लिये संघर्ष किया है, इसलिये महिला आरक्षण बिल तुरंत लागू होना चाहिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आनन-फानन में महिला आरक्षण बिल लाई किन्तु क्रियान्विति के लिये अभी भी 10-12 साल का इंतजार करना पड़ेगा, जो उसी प्रकार है जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 लाख रूपये हर बैंक अकाउंट में, दो करोड़ सालाना रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करने, चीन को लाल आँख दिखाने जैसे जुमले दिये जयपुर । महिला आरक्षण पर चर्चा हो रही है, इस देश की आधी आबादी को राजनैतिक भागीदारी और उनके सशक्तीकरण के लिये महिला आरक्षण आवश्यक है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर समर्थन करती है। महिला आरक्षण बिल पास हो गया, किन्तु यह समझना आवश्यक है कि केन्द्र सरकार की माने तो भी 2029 से पहले महिला आरक्षण सम्भव नहीं है। आर्टिकल 82 एवं आर्टिकल 81 (3) से इस बिल को लिंक किया गया है जिसके तहत् 2026 में परिसीमन होगा उसके बाद जनगणना पर इसका दारोमदार रहेगा । सरकार यह खुद स्वीकार कर रही है  कि क्रियान्वयन 2029 से पहले नहीं होगा तो संसद का विशेष सत्र बुलाना, ताम-झाम व साज-सज्जा केवल वाहवाही

PM मोदी द्वारा राजस्थान में 8 दौरे करने के बावजूद प्रदेश की जनता को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के वादे का पूरा होने का इंतजार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भाजपा की केन्द्र सरकार कोई जनकल्याणकारी योजना अथवा नीति लागू नहीं करना चाहती है । उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने सेना भर्ती में अग्निीवीर योजना लागू कर युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ किया। किसानों को तीन काले कृषि कानून लागू कर डेढ़ साल तक सड़कों पर बैठकर आन्दोलन करने हेतु मजबूर किया तथा महिला आरक्षण तुरंत लागू ना कर महिलाओं के हितों पर कुठाराघात किया । जयपुर। पिछले 11 माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान में 8 दौरे करने के बावजूद प्रदेश की जनता को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के वादे का पूरा होने का इंतजार कायम है। जयपुर दौरे से भी प्रधानमंत्री ने वादा पूर्ण करने की बजाए जुमलों का सहारा लिया । उक्त विचार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयपुर में आयोजित रैली में दिये गये उद्बोधन पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा किया गया किन्तु पूर्ण नहीं हुआ,  हर साल दो करोड़ रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने, मंहगाई कम करने के

राजस्थान का रण’ में होगी प्रदेश की सियासत पर चर्चा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। डीडी न्यूज द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक सरगर्मियों, जनता के मुद्दो और राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियों पर “डीडी डॉयलॉग : राजस्थान का रण” का आयोजन किया जा रहा है। डायलॉग का आयोजन 26 सितम्बर को सुबह 10 बजे से मैरियट होटल, जयपुर में किया जाएगा। डीडी राजस्थान की समाचार प्रमुख सुश्री मंजू मीना ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। डीडी डॉयलॉग की शुरुआत केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री मंत्री प्रहलाद जोशी के उद्घाटन साक्षात्कार से होगी।  दिन भर चलने वाले डायलॉग में विभिन्न सत्रों के दौरान नेताओं के साथ पैनल डिस्कशन और साक्षात्कार सत्र आयोजित किए जाएंगे। डीडी डायलॉग के विभिन्न सत्रों में लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्य सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश सहित अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी राजस्थान चैनल एव

आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में देव आनन्द को समर्पित फैशन शो

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर देव फेस्टिवल भारतीय सिनेमा के महान कलाकार और आइकॉनिक एक्टर व आनन्द की 100 वीं वर्षगांठ को सेलिब्रेट करते हुए आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में उन्हें समर्पित फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में आर्च कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किया गया 15 परिधानों का "देव आनंद - द टाइमलेस आइकन" कलेक्शन पेश किया गया। कार्यक्रम में आर्च कॉलेज की फांउडर एवं डायरेक्टर अर्चना सुराना उपस्थित रही,  उन्होंने कहा कि आर्च के स्टूडेंट्स ने इस कलेक्शन के माध्यम से देव आनंद को श्रद्धांजलि देने की एक छोटी सी कोशिश की है। वह अपने समय के बहुत बड़े स्टाइल आइकॉन रहे है और आज युवा पीढ़ी पर उनके स्टाइल का प्रभाव उतना ही गहरा है। यह कलेक्शन के द्वारा देव आनंद के आइकॉनिक स्टाईल को आज के समय के विकास के साथ दर्शाया गया है, जिसमें झुकी हुई बेरी, क्लासिक सूट, स्टाइलिश स्कार्फ जैसे कंटेंपरेरी चीजें शामिल हैं।  इस कलेक्शन के माध्यम से बॉलीवुड के एक महान अभिनेता के स्टाईल का आज के समय के फैशन इनफ्लुएंस को जोड़ा गया है।  देव आनंद का फैशन सेलेक्शन उनके ज़माने से काफी आगे था, जिससे व

बीएसईएस के लाइनमैन हेल्पर 3 महीने से वेतन नहीं मिलने पर धरने पर बैठे

चित्र
  ० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड बीएसईएस के एमजी में काम करने वाले लाइनमैन हेल्पर को 3 महीने का वेतन नहीं दिया गया और उनको काम पर से निकाल दिया गया। 480 लड़के रोड पर है और उनकी फैमिली ने नेहरू प्लेस  हेड ऑफिस के सामने धरने पर बैठे । आऊटसोर्स कर्मचारियों की लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंच गई है। एक तरफ तो "ठेकेदारी हटाओं संविधान बचाओं" के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डी सी कपिल जो सरकार और BSES कम्पनी/मैनेजमेंट से खुल्लम-खुल्ला सीधी तीखी जंग लड़ रहे हैं   तो दूसरी तरफ एक पक्ष ऐसा भी है जो मैनेजमेंट और सरकार की गोद में बैठकर कर्मचारियों को ठग रहा है । जिन लोगों ने गोदी-यूनियनबाजी के दम पर अपने सपूतों को कम्पनी में सेट करा दिया है पदोन्नतियों पर पदोन्नतियां हांसिल कर रहे हैं। काम करने से छूट मिली हुई है। कमाई की पोस्टें लेकर मज़े मार रहे हैं। उनसे यदि कोई आऊटसोर्स कर्मचारी अपने भले की उम्मीद करता है तो फिर क्या ही कहां जा सकता है।  विनाशकाले विपरीत बुद्धि। गलत-सही भले-बुरे के बीच जो आऊटसोर्स कर्मचारी फर्क नहीं कर सकता उसका डूबना तय जानिएं। आज नहीं तो कल डूबेगा ही

तीसरी पुण्यतिथि पर सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक एस.पी बाला सुब्रमण्यम को श्रद्धा सुमन अर्पित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  एस.पी बाला सुब्रह्मण्यम छह बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजे गए थे। छह फिल्मफेयर अवार्ड साउथ और एक फिल्म फेयर अवार्ड हिंदी गाने के लिए उन्हें मिला। 1981 में लेखक निर्देशक के बालचंद्र की कमल हासन और रति अग्निहोत्री अभिनीत हिंदी फिल्म एक दूजे के लिए में पहली बार एस.पी बालसुब्रमण्यम ने गाने गाए थे। फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी। एक दूजे के लिए में गाए उनके गीतों ने उन्हें हिंदी भाषी करोडों श्रोताओं का चहेता बना दिया। लोग उन्हें प्यार से एस.पी और बालु के नाम से भी पुकारते थे।  अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री दयानंद वत्स ने बरवाला में पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर प्लेबैक सिंगर स्वर्गीय एस.पी बाला सुब्रमण्यम को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि एस.पी ने 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गीत गाकर करोडों श्रोताओं के दिल में अपनी जगह बना ली।  एस. पी बाला सुब्रमण्यम बहुमुखी प्रतिभा के धनी पार्श्व गायक, एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर भी थे। राजश्री प्रोडक्शन की सलमान खान अभि

वाराणसी में विश्वस्तरीय क्रूज़ टर्मिनल के निर्माण की योजना का ऐलान

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  वाराणसी :  ‘‘भारत दुनिया की सबसे लम्बी रिवर क्रूज़ को पूरा कर एमवी गंगा विकास के साथ पर्यटन सेक्टर में भी अग्रणी है। हम एक व्यवहारिक प्रणाली का निर्माण कर रहे हैं और कार्गो मुवमेन्ट, माल के स्थानान्तरण एवं लागत में कमी लाने के लिए देश के सभी बंदरगाहों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं।  जिससे मल्टीमॉडल फ्रेट शेयर दोगुना होकर 12 फीसदी तक पहुंच गया है और लॉजिस्टिक्स की लागत भी कम हुई है। हमें विश्वास है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर भारत मिशन एवं शुद्ध शून्य लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे तथा भारत के आत्मनिर्भर भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे।’ मेरीटाईम सेक्टर में आपसी सहयोग एवं स्थायी विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने वाराणसी के ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर में आगामी ग्लोबल मेरीटाईम इंडिया समिट 2023 के लिए रोडशो का आयोजन किया। केन्द्रीय बंदगाह, नौवहन एवं जलमार्ग तथा आयूष मंत्री सरबनंदा सोनावाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में यूपी एवं नेपाल सरकार से प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय बंदगाह, नौवहन एवं जलमार्ग तथा आयूष मंत्री सरबनंदा

इज्मा के प्रतिनिधिमंडल ने जामिया मिलिया इस्लामिया, लॉ फैकल्टी की नवनियुक्त डीन प्रोफेसर डॉ. कहकशां दानियाल को बधाई दी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली:"इज्मा" (एनजीओ) इंटेलेक्चुअल ज्यूरिस्ट मुस्लिम एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जामिया मिलिया इस्लामिया के विधि विभाग की डीन के रूप में उनकी नियुक्ति पर प्रोफेसर डॉ. कहकशां दानियाल से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इज्मा के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इज्मा के महासचिव एडवोकेट तारिक फारूकी ने किया और एडवोकेट मसरूरुल हसन सिद्दीकी (उपाध्यक्ष), एडवोकेट असलम अहमद (संयुक्त सचिव) और एडवोकेट रईस अहमद (संयुक्त सचिव), मोहम्मद सफदर इमाम और शेहज़ाद खान(कार्यकारी सदस्य) उपस्थित थे।  इज्मा के प्रतिनिधिमंडल ने कहा, "यह एक बड़ा अवसर है कि इज्मा के एक प्रमुख सदस्य प्रोफेसर डॉ. कहकशां दानियाल को विधि विभाग के डीन के महत्वपूर्ण पद को संभालने का अवसर दिया गया है और उन्होंने आशा व्यक्त की है।" प्रोफेसर के प्रयासों से जामिया मिलिया इस्लामिया के विधि विभाग का नाम और अधिक रोशन होगा और यहां के डिग्री हासिल करने वाले छात्र वकालत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करेंगे। गौरतलब है कि प्रोफेसर कहकशां दानियाल इज्मा के एक महत्वपूर्ण सदस्य होने के साथ-साथ महिलाओं