आईआरसीटीसी यात्रा,पर्यटन और आतिथ्य-सत्कार के क्षेत्रों में एक ब्रांड के रूप में स्थापित
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : आईआरसीटीसी-भारतीय रेलवे के तत्वाधान में कार्य करने वाली एक अग्रणी संस्था है। आईआरसीटीसी ने यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य-सत्कार के क्षेत्रों में स्वयं को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। वर्तमान में आईआरसीटीसी, देश की पहली और एकमात्र ऐसी शासकीय कंपनी है जिसका अपना पर्यटन पोर्टल www.irctctourism.com है। पर्यटन मंत्रालय द्वारा आईआरसीटीसी का ऑनलाइन मान्यता प्राप्त होने वाला पहला ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर है। यह पोर्टल ग्राहकों को ऑनलाइन यात्रा और मन-पसंद पर्यटन उत्पाद विकल्पों में से चयन करने हेतु उपलब्ध कराई जाती रही है। आईआरसीटीसी पर्यटन तथा यात्री सेवा में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील रही है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मेडिकल टूरिज़्म के क्षेत्र में कई सारे पैकेज लॉन्च किये है। ‘भारत मेडिकल वैल्यू ट्रैवल’ के लिए भारत में सबसे अधिक मांग वाले गंतव्यों में से एक है। पिछले कुछ दशकों में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में देश ने दृढ़ता से प्रगति की है, पूरे देश में समग्र स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भारत ने एक अद्भुत प्रणाली को विकसित किया है, जो आधुनिक स्वास्थ्य व्यवस्था दे