आईआईएचएमआर,जयपुर ने 38वाँ स्थापना दिवस मनाया

० आशा पटेल ० 
जयपुर। यूनिवर्सिटी के लिए अत्यधिक गर्व का क्षण था जब मुख्य अतिथि डॉ. विश्व मोहन कटोच ने एक प्रसिद्ध वैश्विक प्रकाशक स्प्रिंगर द्वारा प्रकाशित हैल्थकेयर सिस्टम मैनेजमेंटः “मैथड्स एंड टेक्निक्स”पर पुस्तक का विमोचन किया। इस सबसे प्रतिष्ठित पुस्तक के संपादक और सह-संपादक क्रमशः डॉ एस. डी. गुप्ता एवं डॉ अनूप खन्ना हैं। डॉ विश्व मोहन कटोच ने स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन के क्षेत्र में इस साहित्यिक कृति को तैयार करने में अथक प्रयास करने के लिए लेखकों को बधाई दी और कहा कि, “हैल्थकेयर क्षेत्र में शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के ऐसे कई योगदानों की प्रतिक्षा कर रहा है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आईआईएचएमआर) की स्थापना 5 अक्टूबर 1984 को हुई थी। इस विशेष दिन को स्मरण करने के लिए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अपना 38वाँ स्थापना दिवस मनाया। मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. विश्व मोहन कटोच, प्रेसिडेंट, जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी; चेयरमैन, एम्स, मदुरई; चेयरमैन, लेपरा सोसायटी; पूर्व सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ हैल्थ रिसर्च, भारत सरकार एवं डायरेक्टर जनरल, इंडियन काउन्सिल ऑफ मैडिकल रिसर्च ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से हुई, जिसके बाद आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट, डॉ. पी. आर. सोडानी ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. सोडानी ने गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने इस वर्ष के दौरान यूनिवर्सिटी द्वारा की गई कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियों को साझा किया। त्तपश्चात् 1984 से 2022 तक अपनी स्थापना के बाद से आईआईएचएमआर की यात्रा के प्रतिबिंबों की एक डिजिटल प्रस्तुति दी गई।

इस खुशी को और अत्यधिक बढ़ाते हुए आईआईएचएमआर फाउन्डेशन ने अपनी प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में है ल्थकेयर इनोवेशन और स्टार्टप्स को हैल्थ इनोवेशन सपोर्ट एवं ग्रंाट के लिए 11 लाख के प्रथम सैद्धान्तिक निवेश के साथ समर्थन दिया। स्थापना दिवस समारोह में, चार चयनित हैल्थकेयर स्टार्टअप विचारों को एक कार्यशील प्रोटोटाईप में विकसित करने कि लिए 2 लाख रुपये की धनराशि दी गई और स्टार्टअप मे से एक को अपस्केलिंग के लिए 5 लाख रुपये बीज निवेश प्राप्त हुआ। आईआईएचएमआर फाउन्डेशन ने एम-हैल्थ, टेक-लेड इनोवेशन इन हैल्थकेयर, डिजिटल थेरेप्यूटिक्स्, वेलनेस और ऑर्गेनिक उत्पाद श्रेणियों के तहत इन विचारों का समर्थन किया। इस अवसर पर आईआईएचएमआर फाउन्डेशन के निदेशक डॉ. पी. आर. सोडानी ने कहा कि, “हम आईआईएचएमआर में अब हैल्थकेयर स्टार्टप्स का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें मेंटरशिप, डोमेन विशेषज्ञता, लिंकेज एवं मौद्रिक सहायता प्रदान कर रहे हैं।”

पूर्व छात्रों की उत्कृष्टता स्वीकार करने और उनका सम्मान एवं उन्हें सम्मानित करने के लिए और प्रेरक उपलब्धियों एवं योगदानकर्ताओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए, जिन्होंने अपनी मातृ संस्था को गौरवान्वित किया है, यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष से विशिष्ट पूर्व छात्र (एल्यूमनि) पुरुस्कारों की घोषणा की। यह पुरुस्कार थुंबे ग्रुप, यूएई के पूर्व सीईओ डॉ मनवीर सिंह पाल, एचसीएल फाउन्डेशन की उपाध्यक्ष एवं निदेशक सुश्री निधि पुंधीर को डॉ एस. डी. गुप्ता, ट्रस्टी सचिव, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च और डॉ पी. आर. सोडानी, प्रेसिडेंट, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के द्वारा दिया गया।

इसके पश्चात् आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दर्शकों को अपने जीवंत एवं संपदित सांस्कृतिक प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध और रोमांचित कर दिया।कार्यक्रम का समापन डॉ पीयूषा मजूमदार, अध्यक्ष सांस्कृतिक समिति, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस