प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

० आशा पटेल ० 
जयपुर । देश के बैंक कर्मियों के सबसे पुराने व सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन (एआईबीईए) के 79वें स्थापना दिवस को राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन द्वारा प्रदेश के हर जिलों में सामाजिक सेवा कार्य कर ज़ोर शोर से मनाया गया। 20 अप्रैल 1946 को देश की आज़ादी से पहले हुई थी एआईबीईए की स्थापना । स्थापना दिवस पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गये ।
राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन के उप महासचिव सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि जयपुर में तारक भवन पर महासचिव साथी महेश मिश्रा द्वारा यूनियन का झंडारोहण किया गया सभी बैंक कर्मियों को बधाई दी गई ।
इस अवसर पर महासचिव महेश मिश्रा ने बैंक कर्मीयों के आंदोलन में एआईबीईए की भूमिका बताते हुए कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण , द्विपक्षीय वेतन समझौते की शुरुआत , काम के घंटे , विभिन्न ऋण सुविधाएँ व पेंशन योजना की शुरुआत पर प्रकाश डाला । उन्होंने निजीकरण के ख़िलाफ़ एकजुट होने का आह्वान किया । बैंककर्मी नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि जयपुर के महेश नगर में अनाथ बच्चों के लिए संचालित सेवा भारती स्कूल में सभी बच्चों को फल , पैन , पेंसिल व स्टेशनरी का वितरण किया गया जिसमें पदाधिकारी महेश मिश्रा , आर जी शर्मा , सूरज भान सिंह आमेरा ,

 रवी दीप चतुर्वेदी , रोशन लाल मीना , दीपक , हेमंत वर्मा , मनीष गंगवाल , मुकेश पीपलीवाल , सूरज प्रकाश , रविकान्त शर्मा , रामबाबू गुप्ता , राजेंद्र शर्मा व बनवारी लाल आदि उपस्थित रहें ।
आमेरा ने बताया कि स्थापना दिवस पर कोटा में ओम श्री साईं सेवा समिति में, मेडिकल कॉलेज में मरीजो के तीमारदार को भोजन करवाया , बीकानेर में विमन्दित आवासीय गृह के लोगों को भोजन करवाया , उदयपुर में मूक बधिर बच्चों को भोजन करवाया , जोधपुर में गो शाला में चारा डलवाया गया इस प्रकार बैंक कर्मचारियों ने सेवा कार्य किए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर