संदेश

अक्तूबर 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हैरिटेज टूरिज्म का खासा आनंद उठाया देशी-विदेशी सैलानियों ने

चित्र
० आशा पटेल ०  आभानेरी ग्राम में दसवीं शताब्दी का हर्षद माता मंदिर व उसके पास ही विश्वविख्यात चांद वावड़ी सैलानियों के लिए खासी आकर्षण का केंद्र है। सवेरे से शाम तक सैलानी ग्राम दर्शन, चांद बावड़ी व माता के मंदिर के दर्शन करते हैं जयपुर । राजस्थान पर्यटन विभाग और दौसा जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय आभानेरी फेस्टिवल का आयोजन, आभानेरी में 16 -17 अक्टूबर को किया गया। दो दिनों तक यहां पर देशी व विदेशी सैलानियों ने राजस्थानी संस्कृति और अतिथि-सत्कार का आनंद लिया। राजस्थानी रंग में रंगे सैलानियों ने यहां वीर रस से भरपूर कच्छी घोड़ी नृत्य पर ताल से ताल मिलाई तो बहरूपिया कला, कठपुतली कलाकारों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देशी- विदेशी सैलानियों का मन मोह लिया। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि आभानेरी ग्राम में देशी-विदेशी सैलानियों का स्वागत परम्परागत तरीके से माला पहना कर व तिलक लगा कर किया गया। उन्होंने कहा कि पहले दिन करीब 300 व दूसरे 200 विदेशी सैलानी आभानेरी फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे। विदेशी पावणो के साथ ही हजारों की संख्या में उत्साहित देशी सैलानी भी इस उत्सव का ल

चंद्रयान 3 की आकर्षक झांकी से सजा मां दुर्गा पूजनोत्सव प्रांगण का मुख्य द्वार

चित्र
0 आनंद चौधरी 0 नई दिल्ली, दिल्ली में नवरात्र की शुरुआत के साथ मां दुर्गा पूजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विपिन गार्डन एक्सटेन्सन स्थित जननी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में भी पूरे उत्साह के साथ 15 से 24 अक्टूबर तक 14 वॉ शारदीय माँ दुर्गा पूजनोत्सव मनाया जा रहा है। विशेष बात यह है कि चंद्रयान 3 की आकर्षक झांकी से मां दुर्गा पूजनोत्सव प्रांगण के मुख्य द्वार को सजाया गया है। कार्यक्रम में प्रतिदिन हजारों भद्धालु भगवती पूजन के साथ-साथ भजनामृत का आनंद उठा रहे हैं।  यू-ट्यूब चैनल के लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सनातन धर्म का प्रसार किया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन मां दुर्गा की आराधना एवं संध्याकालीन महा आरती से की जाती है। दुर्गा पूजनोत्सव में महिला सदस्यों द्वारा प्रतिदिन दोपहर में तथा पुरुष सदस्यों द्वारा सायं काल में मां की भजन कीर्तन से प्रांगण भक्तिमय हो जाता है। इस अवसर पर भक्तों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।   मां दुर्गा पूजनोत्सव प्रांगण में आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र, खोया पाया केन्द्र बच्चों के झूले विविध भारतीय पारंपरि

क्रिकेट 1.4 अरब भारतीयों के लिए सिर्फ एक खेल नहीं है, एक धर्म है–नीता अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  दुनिया भर में खेलों की लोकप्रियता काफी बढ़ जाएगी। “ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक आंदोलन को लेकर गहरा जुड़ाव पैदा होगा और साथ ही क्रिकेट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को भी बढ़ावा मिलेगा।” मुंबई : आईओसी मेंबर नीता एम अंबानी ने कहा कि लॉस एंजेलिस 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जाना एक स्वागत योग्य कदम है। इस फैसले से दुनिया में ओलंपिक आंदोलन को लेकर लिए नई रुचि और कई नए अवसर पैदा होंगे।  मुंबई में चल रहे 141वें आईओसी सत्र में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल के रूप में शामिल किए जाने पर नीता अंबानी ने कहा, "एक आईओसी सदस्य, एक गौरवान्वित भारतीय और एक क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर मुझे खुशी है कि आईओसी सदस्यों ने, लॉस एंजेलिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने के लिए वोट किया।” क्रिकेट सन 1900 में ओलंपिक में खेला गया था तब केवल दो टीमों ने भाग लिया था। श्रीमती नीता अंबानी ने कहा: “क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है और दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल

मोदी सरकार ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के वादे को नहीं निभाकर राजस्थान की जनता के साथ वादाखिलाफी की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भाजपा की कथनी एवं करनी में अंतर है जबकि कांग्रेस राहुल गाँधी के दिखाए मार्ग पर चलती है कि जो वादे करो उसे पूरा करो, इसलिए कांग्रेस जो वादा करती है उस पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यों के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में पुन: सरकार बनाएगी तथा वर्ष 2024 में केन्द्र से भाजपा की सरकार को जनता हटाएगी । जयपुर | ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर राजस्थान की जनता के साथ वादा खिलाफी करने के विरूद्ध राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जन-जागरण अभियान की शुरूआत बारां के डोला मेला मैदान में विशाल जनसभा आयोजित कर हुई जिसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत ने सम्बोधित किया । विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिार्जुन खड़गे तथा एआईसीसी महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल सहित उपस्थित विशाल जनसमूह का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के वा

ऊषा केबल के चेयर मैन शुनील गुप्ता ने दसवीं एवं बारहवीं के मेधावी छात्रों को सम्मनित किया

चित्र
0 Yogesh Bhatt 0 New Delhi News दिल्ली के कड़कड़डुमा में तायल फार्म एवं बैंकट हॉल में अग्रवाल संगठन ईस्ट दिल्ली विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी नवरात्रा के प्रथम दिन भगवान श्री अग्रसेन जी की 5147 वॉं जन्म महोत्सव मनाया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेष बंसल ईस्ट दिल्ली मनुफैक्चर एसोसिएषन एवं अनिल गुप्ता सेनट्रल पॉल्यूषन बोर्ड भारत सरकार थे जिनकी मौजूदगी में सुनील गुप्ता संस्थापक ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम को बढ़ाया। इस मौके पर अग्रवाल समाज के लागों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अग्रवाल समाज से आये हुए महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुनील गुप्ता संस्थापक ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने 10वीं एवं 12वी के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सूरेद्र गुप्ता, अग्रवाल संगठन ईस्ट ने किया जिसमें विषेष सहयोगी के रूप में शामिल थे एवं संरक्षक श्याम सुुन्दर गर्ग, दीन दयाल गोयल, डॉ. अरविन्दगुप्ता. मनोज गोयल, हरिओम सिंघल, अनिल गोयल, रमेष अग्रवाल, राधे श्याम बंसल, राकेष मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति र

रविंद्र सोलंकी दिल्ली के बिजवासन विधानसभा फेडरेशन का अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। बिजवासन विधानसभा के अंतर्गत राज नगर में फेडरेशन ऑफ़ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फॉर्म की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने किया। इस दौरान बिजवासन विधानसभा 36 क्षेत्र के पदाधिकारी की घोषणा की गई। सोलंकी ने बताया कि रविंद्र सोलंकी को बिजवासन विधानसभा फेडरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वही उपाध्यक्ष नंदलाल तंवर, सलाहकार विपिन वत्स, सचिव विनय लाल, एवं सुमित कुमार सामान्य सचिव के रूप में चुने गए। पालम गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में फेडरेशन के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने पदाधिकारियों को अपने पद की गरिमा एवम कर्तव्यों के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य किसी भी प्रकार से जन हित में कार्य करना है। विशेष रूप से अपने क्षेत्र की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराकर उनका समाधान करना है ताकि क्षेत्र का विकास हो एवम देश की उन्नति हो। फेडरेशन के महासचिव एडवोकेट राकेश कुमार ने कहा कि आज युवाओं को आगे आना आवश्यक है । सोलंकी ने कहा कि फेडरेशन के पदाधिकारियों को जन भावनाओं को समझ कर अपने विवेक से निर्णय लेन

गोदरेज इंटेरियो : त्योहारी सीजन में 30 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

चित्र
० आनंद चौधरी ०  त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने के साथ, गोदरेज इंटेरियो ने अपने ग्राहकों के लिए अधिक पहुंच और निर्बाध खरीदारी अनुभव सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में कुल मिलाकर 45 से अधिक चैनल पार्टनर, 35 एक्सक्लूसिव शोरूम और 60 खुदरा विक्रेताओं को नेटवर्क बनाया है।  नई दिल्ली। फर्नीचर और इंटीरियर सॉल्यूशंस ब्रांड गोदरेज इंटेरियो दिल्ली-एनसीआर में अपने ग्राहकों के लिए अधिक बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुये उसने चालू वित्तीय वर्ष में उत्तर भारत के बाज़ार में 15 नए स्टोर शुरू किए हैं, जिससे कि पूरे उत्तर भारत के बाज़ार में गोदरेज शोरूम की कुल संख्या 35 हो गई है। गोदरेज इंटेरियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. देव सरकार ने कहा, “सेंचुरियन ब्रांड, गोदरेज इंटेरियो के पास पूरे देश में एक मजबूत ब्रांड रिकॉल और महत्वपूर्ण ग्राहक आधार है। घरेलू फर्नीचर बाजार के रूप में दिल्ली-एनसीआर में 15 प्रतिशत से अधिक की लगातार वार्षिक वृद्धि हो रही है, बेडरूम फर्नीचर, लिविंग रूम फर्नीचर, मॉड्यूलर किचन, होम स्टोरेज, गद्दे और आवासों की अंदरूनी  साज साम