ऊषा केबल के चेयर मैन शुनील गुप्ता ने दसवीं एवं बारहवीं के मेधावी छात्रों को सम्मनित किया

0 Yogesh Bhatt 0
New Delhi News दिल्ली के कड़कड़डुमा में तायल फार्म एवं बैंकट हॉल में अग्रवाल संगठन ईस्ट दिल्ली विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी नवरात्रा के प्रथम दिन भगवान श्री अग्रसेन जी की 5147 वॉं जन्म महोत्सव मनाया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेष बंसल ईस्ट दिल्ली मनुफैक्चर एसोसिएषन एवं अनिल गुप्ता सेनट्रल पॉल्यूषन बोर्ड भारत सरकार थे जिनकी मौजूदगी में सुनील गुप्ता संस्थापक ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम को बढ़ाया।
इस मौके पर अग्रवाल समाज के लागों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अग्रवाल समाज से आये हुए महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुनील गुप्ता संस्थापक ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने 10वीं एवं 12वी के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सूरेद्र गुप्ता, अग्रवाल संगठन ईस्ट ने किया जिसमें विषेष सहयोगी के रूप में शामिल थे एवं संरक्षक श्याम सुुन्दर गर्ग, दीन दयाल गोयल, डॉ. अरविन्दगुप्ता. मनोज गोयल, हरिओम सिंघल, अनिल गोयल, रमेष अग्रवाल, राधे श्याम बंसल, राकेष मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर