संदेश

सितंबर 14, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

द्वारका पॉकेट 8 नसीरपुर में कोविड-19 बूस्टर वैक्सीन कैंप का आयोजन

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली -  दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग डिस्पेंसरी द्वारा डीडीए पॉकेट नंबर 8 नसीरपुर द्वारका सेक्टर ए में कोविड-19 का बूस्टर डोज कैंप का आयोजन किया गया।विधानसभा चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी डीसीपीसीआर दिल्ली सरकार के सदस्य हैं तथा कैंप के संयोजक इरफ़ान राही ने बताया कि हमारे डीडीए पार्क नंबर 8 में बहुत सारे ऐसे लोग रह गए थे जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई थी लिहाज़ा स्वास्थ्य विभाग के ‌सहयोग से यह कैंप निवासियों के लिए लगवाया गया ।जिसमें तीनों वैक्सीन जिसमें कोविशील्ड, कोवैक्सीन और बच्चों के लिए कोरबिवैक्स वैक्सीन का पूरा इंतज़ाम था। इस मौके पर विधानसभा चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी के मेंबर मैडम निवेदिता पात्रों भी मौजूद रहीं। कैंप की साइट मैनेजर डॉक्टर रेणुका ठाकुर ने क्षेत्र के आसपास की सभी आशा वर्कर्स को इस कैंप के प्रचार-प्रसार और जागरूक करने के लिए कहा , वही स्थानीय मदीना मस्जिद एवं मदरसे से भी लाउडस्पीकर्स में ऐलान किया गया जिसके नतीजे में भारी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई। यह कैंप दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाया गया कैंप को सफल बनाने में डिस्पे

हिन्दी दिवस पर विशेष-अपनों से ही उपेक्षित,आखिर क्यों ?

चित्र
० सुरेखा शर्मा  लेखिका / समीक्षक ० हमारे स्वाभिमान की भाषा  हिन्दी । हमारे स्वाभिमान की भाषा ,फिर भी अपनों से उपेक्षित ,आखिर क्यों ? आज यह प्रश्न विचारणीय है । हमें हिंदी भाषा की स्थिति पर सोच-विचार करना होगा।कितने आश्चर्य की बात है कि पूरे देश में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है ।विद्यालयों में,सरकारी संस्थानों व कार्यालयों में हिंदी दिवस को एक महोत्सव का रूप दिया जाता है।  फिर पूरा वर्ष हिन्दी भाषा को भुलाकर सब कार्य अंग्रेजी भाषा में होते हैं ।इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या होगी कि स्कूल में बच्चे यदि हिन्दी में बात करते पाए गए तो उन्हें सजा के तौर पर जुर्माना भरना होता है। तब हम सोचने पर विवश हो जाते हैं कि हम हिन्दुस्तान में रहते या विदेश में ? अपने ही देश में अपनी ही भाषा बोलने पर सजा ? यह भारतीयों की हीन भावना का ही परिणाम है क्योंकि हम भारतीय जब तक अंग्रेजी में बात ना करें तो स्वयं को अनपढ़, गंवार समझते हैं इसमें दोष किसका है ? इसका मनोविश्लेषण करना होगा । आज हिन्दी भाषा के प्रति जितनी उदासीनता हिन्दुस्तान में देखने को मिल रही है, उतनी ही तीव्र गति से विदेशों में हिंदी क

रिप्लेसिएबल-हेड टूथब्रश - कोलगेट कीप के साथ प्लास्टिक कचरे को कम करने की पहल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  - कोलगेट-पामोलिव ने रिप्लेसिएबल प्लास्टिक हेड के साथ मैटल हैंडल टूथब्रश - कोलगेट कीप का लॉन्च करके प्लास्टिक कचरे की समस्या का समाधान करने की ओर अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। कोलगेट कीप टूथब्रश में सॉफ्ट ब्रिसल वाले डिस्पोज़ेबल हेड और टाँग स्क्रेपर के साथ एक रियूज़ेबल मैटल स्टैंड-अप हैंडल है। पूरे हैंडल से प्लास्टिक को हटा दिए जाने से प्लास्टिक के इस्तेमाल में 80 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा, कोलगेट कीप टूथब्रश की आउटर कार्डबोर्ड पैकेजिंग 60 प्रतिशत रिसाईकल्ड कार्डबोर्ड से बनी है। कोलगेट कीप टूथब्रश के लॉन्च के बारे में कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट मार्केटिंग, अरविंद चिंतामणि ने बताया, ‘‘कोलगेट हमारे नए प्लास्टिक का एक तिहाई हिस्सा खत्म करने और 2025 तक 100 प्रतिशत रिसाईक्लेबल, रियूज़ेबल एवं कंपोस्टेबल प्लास्टिक पैकेजिंग हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोलगेट कीप का लॉन्च इस दिशा में एक बड़ी पहल है। यह खूबसूरत डिज़ाईन का टूथब्रश लोगों को ज्यादा सतत आदतों के विकास में मदद करेगा और उनके मुँह को स्वच्छ व सेहतमंद रखकर उन्हें खूबसूरत

केंद्र सरकार मवेशियों के मल-मूत्र के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने के स्रोत को मजबूत बनाएगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  "हमें यह सोचना होगा कि हम जानवरों की बीमारियों को एक देश से दूसरे देश में कैसे रोक सकते हैं। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और दुग्ध सहकारी समितियों को स्थिति से उबरने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक साथ आना होगा।" ग्रेटर नोएडा । केंद्र सरकार ने कहा कि दुग्ध व दुग्ध उत्पाद को वित्तीय लाभ दिलाने के साथ मवेशियों के मल-मूत्र के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने के स्रोत को मजबूत बनाएगी। इससे छोटे और सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा, साथ ही दुधारू पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान और उनके टीकाकरण पर बल दिया गया। यहां एक्सपो मार्ट सेंटर में आईडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट- 2022 को संबोधित करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज मवेशियों के कचरे का उपयोग बायोगैस, उर्वरक प्लास्टर या पेंट आदि बनाने के लिए किया जा रहा है। यह एक अच्छी बात है। इससे किसानों की आय का साधन भी और मजबूत होगा। श्री सिंह 'इवोल्यूशन ऑफ डेरी ए लाइवलीहुड पर्सपेक्टिव' नामक सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा देकर गाय और भैं

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयनित 5 में से 1 विद्यार्थी पीडब्ल्यू (फिजिक्स वाला)

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नीट 2022 के नतीजे जारी किए। इस परीक्षा में फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित 15,000 से अधिक विद्यार्थियों ने अच्‍छे अंकों से परीक्षा पास की और ये विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीट हासिल करने में सफल हुए। इस परीक्षा में 4000 से अधिक पीडब्लू विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 900 से अधिक विद्यार्थियों को 650 से अधिक अंक मिले। 100 से अधिक पीडब्ल्यू के विद्यार्थी ऑल इंडिया रैंक 1000 के भीतर जगह बनाने में सफल रहे। पीडब्लू से शीर्ष रैंक हासिल करने वालों में पी. चोकलिंगम (एआईआर 60), सधारिया यश दीपकभाई (एआईआर 106), देविका लूंबा (एआईआर 108), विवेक कुमार पांडे (एआईआर 118), पार्थ सिंह (एआईआर 147), सोमिल गुप्ता (एआईआर 157), आशीष गहलोत (एआईआर 165), और अर्पण तपडर (एआईआर 204) शामिल हैं। इन विद्यार्थियों ने पीडब्ल्यू के शीर्ष बैचों जैसे यकीन, लक्ष्य नीट, उम्मीद, नीट क्रैश कोर्स, नीट चयन एक्सप्रेस से अध्ययन किया थापीडब्ल्यू से श्रेणी आधारित शीर्ष रैंक धारकों में अर्पण तपडर (

बीमा कंपनियों के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि में सुधार के लिए हस्तक्षेप की माँग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - लगभग 50,000 कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले ट्रेड यूनियनों और संघों के संयुक्त मोर्चा ने सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए दिनांक 01.08.2017 से देय वेतन वृद्धि को L.I.C. को दी गई वेतन वृद्धि के बराबर रखने की मांग के विपरीत GIPSA द्धारा 12% वेतन वृद्धि के अंतिम प्रस्ताव पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि में सुधार के लिए उनके हस्तक्षेप की माँग करते हुए एक पत्र लिखा है । ट्रेड यूनियनों और सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के संघों के संयुक्त मोर्चा की एक वेबिनार बैठक आयोजित की गई और पूरे देश में GIPSA के इस कदम का कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए पूरे देश में प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया :  1. एलआईसी की तुलना में साधारण बीमा कर्मियों को वेतन वृद्धि प्रस्ताव में असमानता और अन्याय 2. एनपीएस अंशदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत और परिवार पेंशन को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने में अनावश्यक विलम्ब 3. KPI (मुख्य प्रद

निर्वाचन आयोग ने 253 पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को निष्क्रिय घोषित किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली - निर्वाचन आयोग ने 253 पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों  को निष्क्रिय घोषित किया - उन्हें प्रतीक आदेश, 1968 का लाभ उठाने से वर्जित किया। 86 और अविद्यमान पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दल (आरयूपीपी) सूची से हटाए गए और प्रतीक आदेश (1968) के अंतर्गत लाभ वापस लिए गए। अनुपालन न करने वाले इन 339 (86+253) पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने से 25 मई, 2022 से चूक करने वाले ऐसे आरयूपीपी की संख्या बढ़कर 537 हो गई। पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) को अनुपालन हेतु बाध्य करने के लिए शुरू की गई  पूर्ववर्ती कार्रवाई के क्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त, अनूप चन्द्र पाण्डेय की अगुवाई में भारत निर्वाचन आयोग ने और 86 पंजीकृत अविद्यमान अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) को सूची से हटा दिया और अतिरिक्त 253 पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) को 'निष्क्रिय आरयूपीपी' के रूप में घोषित किया। अनुपालन न करने वाले इन 339 पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों (आ

बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान

चित्र
०  सुषमा भंडारी  ०  हिन्दुस्तान------ हिन्दुस्तान ------ हिन्द देश की गौरव गाथा हिन्दी ही बतलाती है अधरों पर मुस्कान लिये ये गीत प्यार के गाती है आंखों में जो भाव तैरते उस की ये पह्चान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान------- हिन्दुस्तान-------- साहित्य के प्राण इसी से इक इक शब्द है एतिहासिक देश के हर कोने मे हिंदी दिल्ली पूना या नासिक पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण भाषा से उत्थान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान --------- हिन्दुस्तान ---------- स ब भाषायें नदियों जैसी हिन्दी सागर जैसी है आकर सब मिल जाती इसमें लगती ममता जैसी है वैज्ञानिक है तकनीकी है हिन्दुस्तान की शान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान -------- हिन्दुस्तान--------

सहज, सरल, मधु भाषिणी, हिन्दी तीर्थ धाम

चित्र
०  सुषमा भंडारी ०  हिंदी का उत्थान ही,है मेरा उत्थान सोचे गर हर भारती, रूठे ना मुस्कान। शिक्षा की नव नीतियां , लाई हैं उपहार मातृ भाषा कह रही , हिन्दी से परिवार। हिन्दी का गुणगान ही, है भारत की शान। हिंदी की पहचान, से, हों राहें आसान।। अंग्रेजी है दूसरी, है सौतन स्वरूप। हिन्दी ममता से भरी, इसका रूप अनूप।। हिंदी का आधार ही, है सेतु समकक्ष। तकनीकी आधार से, ये ही सब से दक्ष ।। सहज, सरल, मधु भाषिणी, हिन्दी तीर्थ धाम ।। जन- मन को ये जोडती, देती नित आयाम।।