संदेश

जून 14, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ghaziabad भारतीय सैफ़ी डे कमेटी का इक़रार सैफ़ी ने किया स्वागत { Qutub ...

चित्र

5 साल से अधर में लटका है द्वारका फुटओवरब्रिज,जान हथेली में डाल सड़क पार करते हैं लोग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। द्वारका में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जानें जा चुकी है। इनमें ज्यादातर हादसे सड़क पार करने के दौरान हुई है। किसी ने अपना बेटा खोया है तो किसी से अपना पति। हादसे का मुख्य वजह फुट ओवर ब्रिज ना होना है। द्वारका रोड संख्या 201 पर 2 फुट ओवर ब्रिज पूरा काम ना होने के कारण 5 साल से लंबित है। इनमें पहला द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार का फुटओवर ब्रिज है, जबकि दूसरा सेक्टर 16 स्थित एनएचयूटी यूनिवर्सिटी के पास फुट ओवर ब्रिज है।  मधु विहार स्थित फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी ने अपने हाथों से किया था। फुट ओवर ब्रिज चालू नहीं होने की वजह से रोजाना हजारों लोग जान जोखिम में डालकर सड़क को पार करते हैं। इस दौरान कुछ लोग बेलगाम वाहन चालक के चपेट में आकर अपनी जान गवा देते हैं या दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इस बाबत इस समस्या को मधु विहार आरडब्लूए के प्रधान व राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह सोलंकी ने कई बार उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीडीए, स्थानीय जनप्रतिनिधि व दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को लिखित व अन्य माध्यम से दे चुके है