संदेश

जून 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan सीएम के क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोग परेशान Sanganer Wate...

चित्र

सीएम के क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोग परेशान , कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

चित्र
० आशा पटेल ०  सांगानेर - पूरे राजस्थान में ही इस वक्त गर्मी को देखते हुए लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में भी पानी की किल्लत से आमजन भारी परेशान है । इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव व विधायक प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने आम जन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र के आमजन का दुःख दूर नहीं किया जा रहा आज सांगानेर की जनता पानी के लिए तरस रही है सरकारी पानी के टैंकरों की कालाबाजारी चल रही है , टैंकर वाले अवैध वसूली करने में लगे हुए हैं सरकारी टैंकर के 500 से 1000 रुपए तक ले रहे हैं और इन सब के बीच में मध्यम वर्गीय आमजन को पिसना पड़ रहा है क्या यही दिन देखने के लिए सांगानेर की जनता ने सूबे को मुख्यमंत्री दिया है जब से भाजपा की सरकार आई है जनता परेशान है लेकिन उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है लेकिन भाजपा सरकार ध्यान रखे कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आम

फ्रांस में देश-विदेश की 35 हस्तियों को मिला भारत गौरव अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फ्रांस की सीनेट में देश-विदेश की नामी हस्तियों को ‘‘भारत गौरव अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड समारोह में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, न्यूजीलैंड, कनाडा, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, सिंगापुर, दुबई, लंदन, इटली, स्विट्जरलैंड, स्पेन, जिनेवा, पौलेंड, थाईलैंड, बैंकाक सहित कई देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने कहा कि भारतीयों ने पुरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया है। जब भारत को आजादी मिली थी तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन विश्व पटल पर भारतीय इस प्रकार अपनी पहचान बनायेगें। आज सभी क्षेत्रों में भारतीय लोग अग्रणी भूमिका निभा रहे है और पूरे विश्व में भारतीयों की धाक बढ रही है। यह विचार संस्कृति युवा संस्था की ओर से पेरिस में भव्य भारत गौरव सम्मान समारोह में कहे। इस अवसर पर फ्रांस की सीनेट में वाइस प्रेसिडेंट डोमिनिक थियोफाईल ने भी संबोधित किया तथा कहा कि पूरे विश्व में भारतीयों का दबदबा है और हर क्षेत्र में भारतीय कार्य कर रहे हैं ।  समारोह की अध्यक्षता करते हुये संस्कृति युवा संस्था के इंटरनेशनल अध

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पार्कों को लिया गोद और किया पौधारोपण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता और उत्तरदायित्वों के तहत कई पहलें कीं। देश भर में बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यालयों ने पार्कों और उद्यानों को गोद लिया और 498 से अधिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए। इन पार्कों को गोद लेते हुए, बैंक इनके बगीचों की देखभाल और रखरखाव, पौधे और फूलों की क्यारियाँ लगाने एवं उन्हें कूड़े-कचरे से मुक्त रखने संबंधी उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेगा। इसके अलावा, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बैंक ने हाल ही में शुरू की गई बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉज़िट स्कीम पर केंद्रित एक जागरूकता अभियान चलाया जिसके दौरान जमाकर्ताओं और पर्यावरण दोनों के लिए योजना के फ़ायदों के बारे में जानकारी दी गई। बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट में प्रति वर्ष 7.15% तक की ब्याज दर उपलब्ध है और इसके तहत जुटाई गई धनराशि का उपयोग पात्र पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं और क्षेत्रों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। केवल दो दिनों में, बैंक ने 4,000 से अधिक खाते खोले जिसमें 16.92 करोड़ रुपये की कुल जमा राशि प्राप्त हुई। बैंक

सांगानेर क्षेत्र की जनता लाईट कटोती से परेशान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | सांगानेर विधानसभा में पिछले काफी दिनों से लाइट की कटौती से परेशान जनता ने कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज और नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ग्रेटर राजीव चौधरी के नेतृत्व में अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया, कांग्रेस कार्यकर्ता सैंकड़ों आमजनों को साथ लेकर अधिशाषी अभियंता कार्यालय पहुंचे जहां विधायक प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अधिशाषी अभियंता को लाइट की कटौती को लेकर सुनाई । पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा की मुख्यमंत्री को सरकार बनने के बाद से एकबार भी सांगानेर की जनता के बीच में नहीं आए उनको जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है वो तो हेलीकॉप्टर से ही नीचे नहीं उतरे यहां सांगानेर की जनता लाइट की कटौती से परेशान है यहां के लोगों की नींद तक पूरी नहीं हो पा रही है | इसीलिए सांगानेर की जनता ने सूबे को मुख्यमंत्री को दिया है ज्ञापन | आज जनता अपनी शिकायत तक कहीं दर्ज नहीं करवा पा रही है अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं | इस मौके पर नगर निगम ग्रेटर नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी , पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्मसिंह सिंघानिया, ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल सैनी , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दि

यूनियन बैंक प्रबंध निदेशक ए. मणिमेखलै को आईएमसी लेडीज विंग सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, सुश्री ए. मणिमेखलै को बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित आईएमसी लेडीज विंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया.आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के लेडीज विंग द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार वित्तीय सेवाओं, बैंकिंग और निवेश के क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान का प्रमाण है.  1995 में आरंभ के बाद से, यह पुरस्कार उन विशिष्ट महिलाओं को दिया जाता रहा है जिन्होंने बैंकिंग और निवेश के क्षेत्रों में अनुकरणीय नेतृत्व और नवाचार का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है.यह पुरस्कार इंडियन मर्चेंट चैंबर्स हॉल, मुंबई में आयोजित एक शानदार समारोह में गोदरेज इंडस्ट्रीज लि के सीएमडी, नादिर गोदरेज, के कर कमलों से सुश्री ए. मणिमेखलै द्वारा प्राप्त किया गया.

शार्क टैंक सीजन 2 और 3 तथा दूसरी कंपनियों से निवेश पाने वाले 30 से ज्‍यादा उद्यमी शामिल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : कारदेखो ग्रुप ने गिरनार एलीवेट समिट 2024 का आयोजन किया। यह आयोजन जून के पहले हफ्ते में जयपुर स्थित कंपनी के मुख्‍यालय में हुआ। इसका मकसद उन 30 से ज्‍यादा कंपनियों को सशक्‍त करना था, जिनमें अमित जैन ने शार्क टैंक इंडिया और दूसरे माध्‍यमों से निवेश किया है। समिट में विभिन्‍न कार्यक्षेत्रों पर अलग-अलग सत्रों का संचालन किया गया। इनमें भारत 2.0 के निर्माण के लिये संस्‍थापकों से निजी तौर पर जुड़ने और उनका मार्गदर्शन करने के‍ लिये जैन की गहन प्रतिबद्धता नजर आई। निवेश के बाद मार्गदर्शन और मेंटॉरशिप की महत्‍वपूर्ण भूमिका होती है, जिसके साथ कंपनियाँ तरक्‍की और सफलता का ब्‍लूप्रिंट बनाती हैं। गिरनार एलीवेट समिट एक बेहतरीन फोरम है, जो इन कंपनियों को जानकारी बढ़ाने और सफल उपक्रमों के निर्माण की रणनीतियाँ बेहतर बनाने के‍ लिये सशक्‍त करता है।  जिससे उद्यमियों को व्‍यवसाय तैयार करने और उसे बढ़ाने के बारे में अहम जानकारियाँ मिलीं। इस कार्यक्रम की शुरुआत कारदेखो ग्रुप के सीईओ और सह-संस्‍थापक अमित जैन के साथ हुई। उन्‍होंने व्‍यवसाय बढ़ाने पर जानकारियाँ प्रदान कीं।  जैन ने सही

पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ग्रेडर नोएडा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रेडर नोएडा स्थित नोएडा एक्सपो मार्ट के सभागार में ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट, बल्लभगढ़, रूट स्किल गुरुग्राम, पर्यावरण गतिविधि हरियाणा और ग्रीन सोसाइटी आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित वर्ल्ड इनवायरमेंट कान्फ्रेंस में पत्रकार,पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत को प्रख्यात नदी-जल विशेषज्ञ श्री कृष्ण गोपाल व्यास स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान  रावत को बंकर मैन के नाम से विख्यात मेजर जनरल श्री आर पाल ने प्रदान किया। इस अवसर पर भारत सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विख्यात समाजसेवी श्रीकृष्ण सिंघल, रूट स्किल की प्रमुख श्रीमती भाविषा बुद्धदेव, वैलफेयर सोसाइटी संगठन के अध्यक्ष पर्यावरणविद कर्नल टी. पी. त्यागी, नेशनल ला यूनिवर्सिटी एवं इंस्टीट्यूट फार एडवांस्ड स्टडी इन दी ह्यूमिनिटीज, एडिनबर्ग के प्रोफेसर डा. प्रसन्नान्शु, एन एफ पी एल के डायरेक्टर नितिन राठोर व ग्रीन फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष व विश्व जल परिषद के सदस्य डा. जगदीश चौधरी,  पूर्व कुलपति डा० ओ. पी