संदेश

अगस्त 13, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आईआईएमसी और यूनीसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्‍ठी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भोपाल : भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), पश्चिमी क्षेत्रीय केन्द्र, अमरावती और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) के संयुक्त तत्वावधान में ‘बच्चों के मुद्दों पर संचारक संवाद’ विषय पर एक संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया। संगोष्‍ठी में वक्ता के रूप में सांची यूनिवर्सिटी ऑफ बुद्धिष्ट-इंडिक स्‍टडीज की कुलपति प्रो. नीरजा ए. गुप्ता, अमर उजाला डिजिटल के सम्पादक जयदीप कर्णिक और ब्रह्मकुमारीज से डॉ. बी.के. रीना ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने की। कार्यक्रम में भोपाल महानगर से बड़ी संख्‍या में समाजसेवी, पत्रकार, लेखक एवं सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स उपस्थित थे। संगोष्‍ठी की अध्यक्षता करते हुए आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि जीवन और जीविका दोनों अलग-अलग हैं। संस्कार के अभाव में संस्कृति वाले देश में अनाथालय और वृद्धाश्रम बढ़ रहे हैं। बच्चों में बढ़ती हिंसा की प्रवृत्ति को रोकने के लिए परिवार व्यवस्था को सुदृढ़ करना पड़ेगा। परिवार एक संस्कारशाला है, वहीं से बच्चों की सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा। परिवार और

एटॉमी इंडिया पूरे भारत में ओरल हेल्थ हाइजिन के बारे में जागरुकता पैदा कर रहा है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर एटॉमी इंडिया पूरे भारतभर में ओरल हेल्थ हाइजिन पहल के जरिये स्वस्थ भारत की कामना करता है। इस पहल के तहत एटॉमी इंडिया देशभर के 75 शहरों में वंचित तबके के बच्चों को एटॉमी ओरल केयर किट बांटने जा रहा है। गुंटूर से कानपुर तक और मोहाली से इम्फाल तक एटॉमी इंडिया संबंधित शिक्षा केंद्रों पर हर दिन एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसके बाद 75 दिन तक 75 शिक्षा केंद्रों की मदद से 75 शहरों में जश्न भी मनाया जाएगा। एटॉमी इंडिया के प्रबंध Dr. निदेशक अब्राहम ली ने कहा, “ओरल हेल्थ नागरिकों के संपूर्ण स्वास्थ्य का एक अहम हिस्सा है। पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए एटॉमी इंडिया वंचित तबकों के बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रहा है, जिनके पास ओरल हेल्थ की देखभाल के लिए आवश्यक संसाधनों या पहुंच नहीं है। इसका असर उनके संपूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।” एटॉमी इंडिया के सीओओ राहुल कोकडवार ने कहा, “हम हमारा 75वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रह हैं। 75 साल पहले हम गुलामी और यातनाओं से मुक