एटॉमी इंडिया पूरे भारत में ओरल हेल्थ हाइजिन के बारे में जागरुकता पैदा कर रहा है

० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्ली - देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर एटॉमी इंडिया पूरे भारतभर में ओरल हेल्थ हाइजिन पहल के जरिये स्वस्थ भारत की कामना करता है। इस पहल के तहत एटॉमी इंडिया देशभर के 75 शहरों में वंचित तबके के बच्चों को एटॉमी ओरल केयर किट बांटने जा रहा है।
गुंटूर से कानपुर तक और मोहाली से इम्फाल तक एटॉमी इंडिया संबंधित शिक्षा केंद्रों पर हर दिन एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसके बाद 75 दिन तक 75 शिक्षा केंद्रों की मदद से 75 शहरों में जश्न भी मनाया जाएगा।

एटॉमी इंडिया के प्रबंध Dr. निदेशक अब्राहम ली ने कहा, “ओरल हेल्थ नागरिकों के संपूर्ण स्वास्थ्य का एक अहम हिस्सा है। पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए एटॉमी इंडिया वंचित तबकों के बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रहा है, जिनके पास ओरल हेल्थ की देखभाल के लिए आवश्यक संसाधनों या पहुंच नहीं है। इसका असर उनके संपूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।” एटॉमी इंडिया के सीओओ राहुल कोकडवार ने कहा, “हम हमारा 75वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रह हैं। 75 साल पहले हम गुलामी और यातनाओं से मुक्त हुए थे, इस 75वें स्वतंत्रता दिवस पर हम मुंह के रोगाणुओं और कैविटी के दर्द से मुक्त हो जाएंगे।”

इन 75 दिनों के अभियान के दौरान एटॉमी इंडिया ओरल हाइजिन पहल के तहत 7500 बच्चों से जुड़ेगा। संपूर्ण स्वास्थ्य को देखते हुए ओरल हेल्थ एक महत्वपूर्ण फेक्टर होता है। ओरल हेल्थ खराब रहती है तो इसका संपूर्ण स्वास्थ्य और जीवन को जीने की गुणवत्ता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। बचपन से ओरल हाइजिन पर ध्यान देने से मुंह के कैंसर, दांतों के रोग और पेरियोडोंटल रोगों से बचा जा सकता है, जो भारत में होने वाली मुंह की प्रमुख बीमारियां हैं और यह देश की आर्थिक उत्पादकता पर बड़ा बोझ भी है। देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एटॉमी इंडिया जैसे और भी प्रयासों की आवश्यकता है क्योंकि हर काम को पूरा करने की उम्मीद सरकार से नहीं की जा सकती।

एटॉमी ओरल हेल्थ किट में एटॉमी टूथपेस्ट है, जिसमें एटॉमी प्रोपोलिस टूथपेस्ट है। यह टूथपेस्ट ग्रीन टीन एक्स्ट्रैक्ट और प्रोपोलिस एक्स्ट्रैक्ट से परिपूर्ण है। इन एक्स्ट्रैक्ट्स का एंटीबायोटिक, एंटी-इन्फ्लैमेशन और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव मुंह के संक्रमणों को दूर करते हैं। टूथपेस्ट से तीन स्तरों पर होने वाला एक्शन दांतों में कैविटी बनने से रोकता है और सांसों की बदबू को भी भगाता है। एटॉमी टूथब्रश सुपर स्लिम ब्रिस्टल्स के साथ आता है, जो दांतों के बीच से खाने के कणों को निकालता है। ब्रश के ब्रिस्टल्स एंटीबैक्टीरियल मैम्ब्रेन से बने हैं, जो ब्रश को साफ और हाइजेनिक रखते हैं, भले ही उसका इस्तेमाल न किया जा रहा हो। उसका स्मूद लचीला हैंडल मजबूत ग्रिप में मदद करता है और दांतों के बीच उसे चलाना आसान बनाता है। यह ब्रश करने के बाद दांतों और मसूड़ों में ताजगी भरा अहसास देता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर