संदेश

अक्तूबर 3, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री मोदी को राजस्थान में ही एक घर ले लेना चाहिये : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर को राजस्थान का 11वां दौरा करेंगे, उन्हें प्रदेश में ही एक घर ले लेना चाहिये ताकि बार-बार आने जाने में हो रहे सरकारी खर्च का बोझ जनता पर ना पड़े। प्रधानमंत्री यदि सत्य बोलने का प्रण लें तो यह खर्चा राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रहण करने के लिये तैयार हैं । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्यूनिकेश विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जाल में फंस गये तथा राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं को अच्छा बताकर जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भाजपा की वरिष्ठ विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास ने भी राजस्थान सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों की तारीफ एवं सराहना की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने काम किया है तथा अच्छी योजनाओं के बलबूते पर वोट भी राजस्थान की जनता कांग्रेस को ही देगी।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर बात करने का स

राजपूत युवा संघ नारायणा गांव द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - राजपूत युवा संघ नारायणा गांव के तत्वावधान में नारायणा गांव में रिंग रोड पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राजपूत युवा संघ और नारायणा व गुरु नानक देव चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा किया गया।जिसमें नारायणा क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया रक्तदान शिविर में लोगों द्वारा डेढ़ सौ यूनिट रक्त दान किया गया। शिविर में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। शिविर के आयोजन में आदित्य तंवर, देवेन्द्र तंवर, अमित तंवर और स्थानीय ग्रामीण युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

एम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने एसपीएआर हाइपरमार्केट के साथ साझेदारी की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पेटीएम-संचालित ओएनडीसी नेटवर्क के साथ अपने एकीकरण के माध्यम से, एसपीएआर हाइपरमार्केट एक सहयोगी और अभिनव पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर संपन्न एक विशाल ग्राहक आधार तक पहुंच जाएगा। प्रीमियम ब्रांडों की अपनी व्यापक लाइनअप के लिए प्रसिद्ध, SPAR हाइपरमार्केट परिधान, फल और सब्जियां, इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण,  सामान और यात्रा और अन्य विभिन्न श्रेणियों में 20,000 से अधिक वस्तुओं तक फैली एक विविध उत्पाद श्रृंखला का दावा करता है। उपलब्ध कुछ उल्लेखनीय ब्रांडों में मिल्टन, सेलो, प्रेस्टीज, बोरोसिल, हॉकिन्स, किसान, पिजन, वंडरशेफ, महाराजा, फिलिप्स, डव, पॉन्ड्स, सफारी, अमेरिकन टूरिस्टर, एरिस्टोक्रेट और अन्य शामिल हैं। पेटीएम ने पीईपीएल द्वारा संचालित अपने ऐप के माध्यम से पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क की शुरुआत करके ओएनडीसी नेटवर्क पर लाइव होने वाला पहला कदम उठाया। कंपनी ONDC नेटवर्क पर एक अग्रणी खरीदार ऐप के रूप में खड़ी है। पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, "पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क सबसे लोकप्रिय खरीदार प्लेटफार्मों में से एक के रूप में उभरा है, जो ऑनलाइन

फ्लेक्सिफाईमी ने फ्लिपकार्ट वेंचर्स के नेतृत्व में सीड फंडिंग में 1 मिलियन डॉलर की पूँजी जुटाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : फ्लेक्सिफाईमी (FlexifyMe) ने फ्लिपकार्ट वेंचर्स से 1 मिलियन डॉलर की पूँजी जुटाते हुए अपने सीड फंडिंग राउंड को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। फ्लेक्सिफाईमी चिरस्थायी पीड़ा प्रबंधन (क्रोनिक पेन मैनेजमेंट) के मामले में अग्रणी स्वास्थ्य-तकनीक प्लेटफॉर्म है। हालाँकि, निवेश राउंड का नेतृत्व फ्लिपकार्ट वेंचर्स ने किया, लेकिन उसके बाद जीएसएफ, आईहब अनुभूति, चंडीगढ़ एंजल्स (सीएएन), वेंचर कैटलिस्ट, वनकैपिटल जैसे अन्य प्रमुख भागीदारों ने भी इसमें हिस्सा लिया। इस फंडिंग राउंड से कंपनी को तेजी से वृद्धि करने में काफी मदद मिलेगी। फ्लेक्सिफाईमी ने पिछले 12 महीनों में लगभग 5 गुना वृद्धि दर्ज की है। इस दौर में जुटाई गई पूँजी का उपयोग एआई मोशन कोच को और बेहतर बनाने, इसे स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराने और एमईएनए एवं उत्तरी अमेरिकी क्षेत्रों में प्लेटफॉर्म की पहुँच का विस्तार करने के लिए किया जाएगा। सीड फंड निवेशकों के अलावा, फ्लेक्सिफाईमी के मौजूदा समर्थकों में ब्राइटचैंप्स के संस्थापक रवि भूषण और ब्लिंकइनवेस्ट के संस्थापक अमित रतनपाल एवं अन्य शामिल हैं। सीरियल उद्यमी, मंजीत सिंह

समाज ने याद किया गढवाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष मोहवत सिंह राणा को

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  दिल्ली के प्रेस क्लब में गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष व कामगार नेता स्व. मोहवत सिंह राणा को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर याद कर उत्तराखंड समाज ने भारी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी वक्ताओं ने गढवाल हितैषिणी सभा में स्व मोहवत सिंह राणा के कार्यकाल की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुऐ उन्हें ट्रेड यूनियन के एक श्रमिक नेता के तौर पर भी याद किया। स्मृति सभा का कुशल संचालन गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व महासचिव , समाजसेवी शिक्षाविद् पवन कुमार मैठाणी ने किया। स्मृति सभा गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता व गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, आंदोलनकारी डॉ.सुरेशानंद बसलियाल, रनवीर सिंह पुण्डीर, उत्तराखंड लोक मंच के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी बृजमोहन उप्रेती'बिटटू भाई' वयोवृद्ध हर्षवर्धन खंडूड़ी, उत्तरांचल जन कल्याण समिति आली विहार के अध्यक्ष विजय सिंह नेगी, महासचिव नारायण सिंह बिष्ट, शरत सिंह राणा, तरूण पंत, रघुराज सिंह