संदेश
जून 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
नीलामी उत्सव में 155 आवासीय सम्पत्तियों की हुई ई-नीलामी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर, । अपने घर का सपना संजोने वाले लोगों को राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से बेहतरीन सौगात दी गई। समाज के हर वर्ग की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आवासन मण्डल की ओर से शुरू किए गए नीलामी उत्सव को लेकर आमजन में काफी उत्साह देखने को मिला। आवासीय सम्पत्ति की ई-नीलामी राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से आयोजित नीलामी उत्सव में कुल 155 आवासीय सम्पत्तियों का निस्तारण किया गया। जिसके तहत जयपुर वृत्त प्रथम में 54, जयपुर वृत्त द्वितीय में 4, जोधपुर वृत्त प्रथम में 71, जोधपुर वृत्त द्वितीय में 4, कोटा वृत्त में 5, उदयपुर वृत्त में 10 और अलवर वृत्त में 7 आवासीय सम्पत्तियां शामिल हैं। मण्डल को होगी 35.01 करोड़ रुपए की आय नीलामी उत्सव में ई-नीलामी के तहत कुल 155 आवासीय सम्पत्तियों के निस्तारण से आवासन मण्डल को कुल 35.01 करोड़ रुपए की आय होगी। जिसके तहत जयपुर वृत्त प्रथम से 18.96 करोड़, जयपुर वृत्त द्वितीय से 54.90 लाख, जोधपुर वृत्त प्रथम से 9.31 करोड़, जोधपुर वृत्त द्वितीय से 42.94 लाख, कोटा वृत्त में 56.90 लाख, उदयपुर वृत्त में 1.86 करोड़ और अलवर वृत्त से 3.31 करोड़ की आय आवासन मण्डल को होगी। आयु
पूरे 10 साल बाद सदन में लीडर ऑफ अपोजिशन का पद मिला राहुल गाँधी को
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० नयी दिल्ली - नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी होंगे साथ ही उन्हें मिलेंगे कई अधिकार, आखिर क्यों बेहद अहम है ये पद राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. नेता प्रतिपक्ष का पद बेहद अहम होता है. राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष होने से उन्हें कौन से महत्वपूर्ण अधिकार और सुविधाएं मिलने जा रही हैं.नेता प्रतिपक्ष को सैलरी के साथ मिलती है कई सुविधाएं केंद्रीय मंत्री के बराबर मिलता है दफ्तर और स्टाफ| लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के बाद सांसद को केंद्रीय मंत्री के बराबर वेतन मिलता है और उसी के बराबर भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. नेता प्रतिपक्ष को हर महीने 3.30 लाख रुपये सैलेरी मिलती है. साथ ही कैबिनेट मंत्री के आवास के स्तर का बंगला भी मिलता है. साथ ही कार सहित ड्राइवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही जिम्मेदारी निभाने के लिए 14 लोगों का स्टाफ भी होता है. नेता प्रतिपक्ष के लिए किसी भी विपक्षी पार्टी को दावा पेश करने के लिए जरूरी हैं 54 सांसद , आखिरी बार 2009 से 2014 तक स्वर्गीय सुषमा स्वराज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रही उनके बाद यह पद अब राहुल गांधी को म
22 सदस्यीय फोर्टी दल 10 दिवसीय व्यापारिक यात्रा पर पहुंचा आयरलैंड
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) का 22 सदस्यीय दल द्विपक्षीय व्यापारिक यात्रा पर आयरलैंड पहुंचा । आयरलैंड में संसद के उच्च सदन में फोर्टी पदाधिकारियों का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। संसद में आयरलैंड सरकार की ओर से फोर्टी दल को आयरलैंड सरकार की ट्रेड, एंटरप्राइजेज और एम्प्लॉयमेंट स्टेट मिनिस्टर इमर हिगनिंस के साथ कई मंत्री, आला अधिकारी और राजनयिक भी शामिल हुए। इसमें राजस्थान से आयरलैंड को संभावित एक्सपोर्ट और आयरलैंड से राजस्थान में इम्पोर्ट की संभावनाएं तलाशी गईं। इसके फोर्टी दल का आयरलैंड स्थित भारतीय दूतावास में भी स्वागत किया गया। इसमें फेडरेशन ऑफ इंडियन कम्यूनिटी ऑफ आयरलैंड ( फिसी ) और आयरलैंड- इंडिया बिजनेस एसोसिएशन के डायरेक्टर कुलदीप जोशी, एफआईसीआई के अध्यक्ष जसबीर सिंह पुरी, राजस्थानी एसोसिएशन आयरलैंड के उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, आईआईबीए के चेयरमैन दीपक चौधरी और राजस्थानी एसोसिएशन आयरलैंड के अध्यक्ष देवी सिंह भाटी भी मौजूद रहे। इस दौरान राजस्थान और आयरलैंड के बीच औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। फोर्टी दल का कै
किआ इंडिया द्वारा पूरे देश में स्वामित्व सेवा शिविर लगाने की घोषणा
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : किआ इंडिया राष्ट्रीय स्तर पर सभी अधिकृत किआ सर्विस आउटलेट पर स्वामित्व सेवा शिविर लगाने जा रही है। 27 जून से 3 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले इस राष्ट्रव्यापी बिक्री-पश्चात पहल का उद्देश्य ग्राहकों की सहभागिता बढ़ाना, बिक्री-पश्चात सेवाओं को बढ़ावा देना और किआ वाहन मालिकों के साथ मज़बूत संबंध बनाना है। शिविर के दौरान, ग्राहकों को उनके वाहनों के इष्टतम प्रदर्शन और दीर्घायु को सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई कई विशेष सेवाओं का लाभ मिलेगा। इनमें वाहन के बाहरी, आंतरिक, इंजन बे, अंडरबॉडी और सड़क परीक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करने वाली 36-बिंदु स्वास्थ्य जाँच शामिल हैं। ग्राहकों को दीर्घकालिक रखरखाव के लिए एक पूरक एसी कीटाणुनाशक और कार वॉश सेवा भी मिलेगी। निःशुल्क कार चेक-अप और धुलाई के साथ-साथ, किआ विभिन्न बिक्री-पश्चात पहलों पर छूट भी प्रदान करेगी, जिसमें कार केयर सेवाओं पर 20% छूट, रिटेल रोड साइड असिस्टेंस (RSA) योजनाओं पर 10% छूट और एक्सेसरीज़ पर 5% छूट शामिल है। किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी म्युंग-सिक सोहन ने कहा, "एक स्थायी ब्रांड बनान
एमसीयू के समाचार पत्र 'माध्यम' का हुआ विमोचन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
0 योगेश भट्ट ० रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में प्रायोगिक समाचार पत्र 'माध्यम' का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर वरिष्ठ पत्रकार और संपादक प्रदीप कुमार ने प्रायोगिक समाचार पत्र 'माध्यम' का विमोचन करते हुए कहा कि आज की पत्रकारिता काफी जटिल हो गई है जिसका प्रमुख कारण गैर अनुभवी लोगों की मौजूदगी है अनुभवहीन पत्रकारों ने पत्रकारिता को दिशाहीन कर दिया है। यह सत्य है कि पत्रकार के पास काफी चुनौतिया रहती हैं बावजूद इसके वह समाजसेवा के लिए संघर्ष कर रहा है। वर्तमान में राजनीति और जर्नलिज्म का कोई पैमाना नहीं है इसलिए नैतिक पत्रकारिता का पतन हो रहा है। साथ ही उन्होंने बेहतर शिक्षा एवं प्रबंधन पर अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्य प्रकाश को बधाई देते हुए कहा कि डॉ सूर्य प्रकाश काफी अनुभवी और वरिष्ठ हैं निश्चित ही इसका लाभ इस परिसर के विद्यार्थियों को मिलेगा। अकादमिक प्रभारी डॉ सूर्य प्रकाश ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के प्रयास की तारीफ करते हुए उन्होंने वर्तमान में मीडिया हो रहे नवाचारों को जानने और सीखने हेतु सदै
गढ़वाल हितैषिणी सभा एवं बड़थ्वाल कुटुंब के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - गढ़वाल हितैषिणी सभा एवं बड़थ्वाल कुटुंब ने गढ़वाल भवन, दिल्ली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। गढ़वाल हितैषिणी सभा एवं बड़थ्वाल बंधुओं को एकजुट करने से समाज के उद्देश्यों में उत्तराखंड की लोक संस्कृति का संवर्धन तथा जनकल्याण कार्यों में सहभागिता भी है। रक्तदान का कार्य रेडक्रास सोसायटी के डाक्टरों व तकनीकी दल की देखरेख में पूर्ण हुआ। रेड क्रास की ओर से अनुराधा ,डॉ. मनीषा राय एवं उनकी 10 लोगों की टीम उपस्थित रही। एम्स की डॉ. नीता कुमार इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी। कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के समाज प्रेमियों ने स्वैच्छिक से रक्तदान किया। इस रक्तदान के अनेक लाभों की चर्चा में सभा के महासचिव मंगल सिंह नेगी, बड़थ्वाल कुटुंब के अध्यक्ष राजकुमार बड़थ्वाल एवं बड़थ्वाल कुटुंब के संस्थापक सचिव प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ने बताया कि इस पुनीत कार्य से जहां गंभीर अवस्था में पड़े व्यक्ति की जान बचती है, वहीं रक्तदाता को बिना किसी वास्तविक क्षति के, पुण्य करने की अपार तुष्टि मिलती है। रक्तदान से नाजुक हालत में पड़े जरूरतमंदों को लाभान्वित होते हैं। गढ़वाल हितैषिणी सभा की ओर
इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के चुनावों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नई दिल्ली - लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के पदाधिकारियों के चुनावों की फाइनल लिस्ट दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस व चुनावों के ऑब्ज़र्वर जस्टिस तवलीन सिंह ने जारी कर दी। जिसके पश्चात दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट व कारवां फाउंडेशन के चेयरमैन रईस अहमद ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के पदाधिकारियों के चुनावों में इस बार अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय क़ानून मंत्री सलमान ख़ुर्शीद, पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर व एडवोकेट अबरार अहमद के साथ कैंसर सर्जन डॉ मोहम्मद माजिद तालिकोटी जैसे नाम शामिल हैं। कोर्ट के आदेश के बाद इस बार अध्यक्ष पद के लिए सिराजुद्दीन कुरैशी चुनावी मैदान में नहीं हैं। बल्कि अपने पेनल की तरफ से माजिद तालिकोटी को मैदान में उतारा है। उपाध्यक्ष पद के लिए भी 7 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें प्रोफेसर अफरोज़ुल हक़, अहमद रज़ा, बदरुद्दीन खान व कालीमुल हफीज़ जैसे नाम शामिल हैं। इस बार बोर्ड ऑफ ट्रिस्टीज़ के 7 पदों के लिए नाम वापसी के बाद भी 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आज़माएं
महिलाओं को सशक्त बनाना सौफ़िया का मक़सद : डॉक्टर इन्दु प्रकाश
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० इरफ़ान राही ० नई दिल्ली-सोफिया एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसायटी एन.जी.ओ. के 20वें वार्षिक समारोह "उरूज" दिल्ली स्थित होटल 'दा ललित क्रिस्टल बॉलरूम' मे ललित होटल व केशव सूरी फाउंडेशन के सहयोग से मनाया गया। जिसमें सौफिया संस्था के 20 वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अज़ीम-उल-हक़ आई ए एस रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ० इन्दू प्रकाश सिंह, विवेक शुक्ला सी ई ओ दि ललित होटल, मुकेश यादव (डायरेक्टर शिक्षा विभाग), फिरदोस खान (सदस्य, दिल्ली महिला आयोग), मुथूट फाईनेन्स से राकेश मेहरा, वेद प्रकाश एसीपी. क्राइम ब्रान्च), हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन से जावेद नसीम, तिहाड़ जेल दिल्ली के डिप्टी सुप्रीटेन्डेंट देवेन्द्र कुमार उपाध्याय व राकेश शर्मा रहे। इस अवसर पर सौफिया डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रसारण किया गया, जिसमें 20 वर्षों में किए गए कार्यों को दर्शाया गया। मंज़िल माईस्टिक्स बैण्ड ग्रुप के कलाकारों ने संगीत के साथ अपने स्वरों से सभी को आकर्षित किया। सीएसआर व सरकारी विभाग़ो को उरूज अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। सौफिया एन.जी.ओ. की