संदेश

जून 6, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रदीप चोपड़ा की पुस्तक 'वेस्ट - ए ग्रेट अनटैप्ड बिजनेस ऑपर्च्युनिटी' का विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पीएस ग्रुप और iLEAD के चेयरमैन प्रदीप चोपड़ा, पहली पीढ़ी के उद्यमी, शिक्षाविद्, परोपकारी और लेखक, की बहुप्रतीक्षित पुस्तक, 'वेस्ट - ए ग्रेट अनटैप्ड बिजनेस ऑपर्च्युनिटी' का विमोचन iLEAD परिसर में हुआ। इस अवसर पर सम्मानित अथितियों ने प्रदीप चोपड़ा के साथ बुक लॉन्च का जश्न मनाया एवं पर्यावरणीय स्थिरता, अपशिष्ट प्रबंधन और हरित भविष्य के मार्ग पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। प्रदीप चोपड़ा द्वारा लिखित 'वेस्ट - ए ग्रेट अनटैप्ड बिजनेस ऑपर्च्युनिटी' व्यवसाय में अवसर विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला का पता लगाती है, जो एक आकर्षक व्यावसायिक अवसर के रूप में कचरे की क्षमता में परिवर्तित करती है। यह पुस्तक महत्वपूर्ण विषयों जैसे कि ग्रीन बिल्डिंग मूवमेंट, विभिन्न सामग्रियों जैसे टायर, ग्लास वेस्ट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टिन, टेक्सटाइल वेस्ट, प्लास्टिक, शिपिंग कंटेनर, ऑटोमोबाइल, और बहुत कुछ पर छान-बीन करती है। इसके अलावा, यह पुरानी जीर्ण-शीर्ण विरासत और गैर-विरासत इमारतों, पुरानी वस्तुओं के साथ-साथ सैन्य हार्डवेयर और ई-कचरे के पुनर

'कबीर ग्रंथावली' के परिमार्जित पाठ का हुआ लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । कबीर जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 'कबीर ग्रंथावली' के परिमार्जित पाठ का लोकार्पण हुआ। करीब एक सदी पूर्व श्यामसुंदरदास द्वारा संपादित की गई 'कबीर ग्रंथावली' का पाठ परिमार्जन प्रतिष्ठित आलोचक और भक्ति-साहित्य के विशेषज्ञ प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल ने किया है। 'ग्रंथावली' का यह परिमार्जित और संशोधित रूप राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है। लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत में विख्यात गायिका शुभा मुद्गल ने कबीर के पदों 'अलह राम जीऊँ तेरे नाँइ', 'दुलहनी गावहु मंगलाचार' और 'साधो, देखो जग बौराना' आदि का गायन किया। इसके बाद हिंदी के विद्वान और कवि अशोक वाजपेयी ने वक्तव्य दिया। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास (ऑस्टिन) में एशियाई अध्ययन विभाग के प्राध्यापक दलपत सिंह राजपुरोहित एवं एम.एम.महिला कॉलेज, आरा से हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ. सुधा रंजनी ने प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल से 'ग्रंथावली' पर बातचीत की। इसके बाद राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का आभ

नया गौतम सिंघानिया ग्लोबल स्कूल लिखेगा ठाणे में शिक्षा की नई कहानी

चित्र
० आशा पटेल ०  ठाणे - शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नाम सिंघानिया स्कूल ने ठाणे में गौतम सिंघानिया ग्लोबल स्कूल के एक नए और विशाल कैम्पस का उद्घाटन किया है। जून 2023 से शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत के साथ स्कूल में आईसीएसई कोर्स पढ़ाए जाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में 50 से ज्यादा वर्षों की उत्कृष्टता के साथ सिंघानिया स्कूलों की जड़ें पहले से ही ठाणे में फैली हुई हैं और यहां श्रीमती सुलोचनादेवी सिंघानिया स्कूल, श्रीमती सुनीति देवी सिंघानिया स्कूल और श्रीमती सुलोचना देवी सिंघानिया आईबी वर्ल्ड स्कूल (डीपी) जैसे स्कूल मौजूद हैं। ठाणे के कावेसर क्षेत्र के नए स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाएं, तकनीक से लैस क्लासरूम और बच्चों को लुभाने वाला इंटीरियर है।  स्कूल का उद्घाटन रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर व सिंघानिया स्कूल्स बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया ने पत्नी श्रीमती नवाज सिंघानिया के साथ किया। इस नई स्कूल के साथ अब कुल सात सिंघानिया स्कूल हो गए हैं, जिनमें 20,000 से अधिक विद्यार्थी हैं। शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने के लिए मशहूर सिंघा

गांधी संस्थानों एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ प्रतिरोध सम्मेलन

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी । संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर राजघाट परिसर में आयोजित प्रतिरोध सम्मेलन सम्पन्न हो गया। सम्मेलन में विभिन्न प्रस्तावों को पारित करते हुए यह घोषणा की गयी कि जब तक सर्व सेवा संघ की जमीन एवं गांधी विद्या संस्थान के भवनों को कब्जा मुक्त नहीं करा लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सम्मेलन ने तय किया है कि संपूर्ण क्रांति दिवस से अगस्त क्रांति दिवस तक जेपी प्रतिमा के सामने लगातार धरना दिया जायेगा। इस धरने में पूर्वांचल के जिलों एवं सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इसी के साथ आगामी 9-10 अगस्त को पुन: एक बार जन प्रतिवाद सम्मेलन राजघाट परिसर में किया जायेगा। सम्मेलन में यह भी तय हुआ कि इसी बीच जेपी निवास, पटना से एक यात्रा निकलेगी, जो जेपी जन्म स्थान सिताबदियारा होते हुए 8 अगस्त को राजघाट, वाराणसी पहुंचेगी। इसी 17 जून को दिल्ली में तथा जुलाई में लखनऊ में प्रतिवाद सम्मेलन आयोजित होगा। इस आंदोलन के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनारस की गलियों में टोलियां घूमेंगी और शासन-प्रशासन के कारनामों को उजागर करेगी। सम्मेलन की ओर से वरिष्ठ गांधीजनों का एक प्र

अब मतभेद से ज्यादा मनभेद दिखता है जिसे दूर किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी : राजेंद्र सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारत सेवा संसथान और जेकेके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण संवाद में छाए वाटरमेंन राजेंद्र सिंह। वाटरमैन के नाम से मशहूर मैगसेसे पुरस्कार विजेता राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि,देश और समाज में आज भी अच्छा काम करने वाले लोगों की कमी नहीं है लेकिन वे बिखरे हुए हैं, जरूरत उन्हें इकट्ठा करके एक कड़ी में जोड़ने की है। उन्होंने कहा कि, अब मतभेद से ज्यादा मनभेद दिखता है जिसे दूर किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत सेवा संस्थान और जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि, एक बार किसी ने पहल करके यह काम कर लिया तो फिर उसे न लोगों की कमी पड़ेगी, न संसाधनों की। लोग भी स्वयं चले आयेंगे और रुपये-पैसे देने वाले भी आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि, पानी बचाने के लिए अपने जीवन में मैंने अब तक जितना भी कार्य किया है, केन्द्र और राज्यों की सरकारों के साथ अम्बानी-अडानी जैसे धनपतियों से कोई धन नहीं लिया। जो दिया, समाज ने दिया। सिंह ने कहा कि, वे हमेशा बड़ी सिंचाई परियोजनाओं के विरोधी रहे हैं लेकिन यदि चम्बल का पानी राजस्थान

मुख्यमंत्री ने कहा सामाजिक सरोकार को केन्द्र में रख कर हो पत्रकारिता

चित्र
० आशा पटेल ०  पत्रकार कल्याण कोष और संवाद की स्थापना से अखबार और पत्रकारों के हित सुरक्षित हुए हैं। गहलोत ने कहा कि शासन को पत्रकारों के सुझावों को सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों का महत्व है। बिना विपक्ष के पक्ष का कोई औचित्य नहीं है। जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में पक्ष का महत्व तभी है जब विपक्ष का अस्तित्व हो।गहलोत दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में लघु एवं मध्यम समाचार पत्र एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पत्रकार, साहित्यकार और लेखकों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। पत्रकार कल्याण कोष और संवाद की स्थापना से अखबार और पत्रकारों के हित सुरक्षित हुए हैं। गहलोत ने कहा कि शासन को पत्रकारों के सुझावों को सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों का महत्व है। बिना विपक्ष के पक्ष का कोई औचित्य नहीं है। गहलोत ने कहा कि वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के अन्तर्गत राज्य सरक