संदेश

पक्षियों के लिए स्कूली छात्रों ने पेड़ो पर बाँधा दाना एवं जल पात्र

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिंदवाड़ा- शासकीय हाई स्कूल चारगांव प्रहलाद में ग्रीष्म काल की भीषण गर्मी में बच्चो ने पक्षियों की भूख-प्यास मिटाने के लिए दाना, जल पात्र एवं घोंसला बनाकर स्कूल परिशर के वृक्षों में लगाया । यह प्रेरणा एवं जीव सेवा का भाव बच्चों को समर कैंप के कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षिका नमिता अहिरवार, सरिता परतेती, संगीता नागोत्रा एवं प्राचार्य आर. एस. बघेल के कुशल मार्गदर्शन में बनाना सीख कर किया जा रहा है। शाला परिसर के पेड़ों में लगाया गया जलपात्र से चिड़िया दाना खाने और पानी पीने आती है या नही। जब चिड़ियाँ आई एवं दाना चुगा और पानी पीकर उड़ गई सभी बच्चों को बहुत अच्छा लगा। पानी पीते हुए चिड़िया को देखकर बच्चे बहुत खुश हुए और उन्हें यह अनुभव हुआ कि पक्षियों को भी गर्मी में हमारे समान बार-बार प्यास लगती हैं और वे पानी के लिए भटकती है। प्राचार्य आर एस बघेल ने बताया कि सभी बच्चों ने संकल्प लिया कि हम अपने अपने घरों में भी पक्षियों के लिए जलपात्र,दाना पात्र की व्यवस्था करेंगे ।  चारगांव प्रहलाद के पूर्व छात्र से श्याम कोलारे एवं सुनील बंदेवार ने इस कार्य के लिए सराहना की और कहा कि स्कू

द बॉडी शॉप की ब्रिटिश रोज़ स्किनकेयर रेंज से पायें त्‍वचा के लिये जरूरी देखभाल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : द बॉडी शॉप का मशहूर ब्रिटिश रोज़ कलेक्‍शन दुनिया की सबसे प्रमुख और जानी-मानी उत्‍पाद श्रृंखलाओं में से एक है और आपकी त्‍वचा पूरे साल कोमलता, प्‍यार और देखभाल (टीएलसी) दे सकती है। ब्रिटेन में जन्‍मे अंतर्राष्‍ट्रीय और नैतिक ब्‍यूटी ब्राण्‍ड की ब्रिटिश रोज़ रेंज को इसके बीस्‍पोक कम्‍युनिटी फेयर ट्रेड प्रोग्राम के माध्‍यम से प्राप्‍त गुलाब के अर्क, एलोवेरा और दूसरी सामग्रियों से बनाया गया है, जो आपकी त्‍वचा को तरोताजा, हाइड्रेटेड और बहुत लचीला बनाते हैं। यह आपकी त्‍वचा को सबसे बढ़िया पोषण और देखभाल देते हैं। और तो और, इसका इस्‍तेमाल हर उम्र के लोगों द्वारा किया जा सकता है! प्राकृतिक मूल की 91% सामग्रियों से बना, द बॉडी शॉप का ब्रिटिश रोज़ ईयाउ डे टॉयलेट आपको एक फलते-फूलते बगीचे की सुगंध देगा। इसका फ्लोरल सेंट द वीगन सोसायटी से प्रमाणित है और 42% पुन:चक्रित शीशे की बोतल में आता है। इसकी 100 एमएल की बोतल का मूल्‍य 1595 रूपये है, इसकी सुगंध लंबे समय तक बनी रहती है और आपकी त्‍वचा को शुष्‍क नहीं होने देती है। आपको बस इसे अपनी गर्दन और कलाइयों पर छिड़कना है और आप कही

सैंगल की स्थापना भाजपा को 2024 में पुनः सता का सिहांसन दिला पायेगी ?

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली - वैश्विक राजनीति के दिप्तमान क्षितिज पर भारतीय राजनीति का सूर्य की रशिम किरणें घुन्धली व धुमिल हुई है। विगत दिनों विश्न के सबसे बड़े प्रजातंत्र भारत के नव निर्मित संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को आमंत्रित नही करने पर 21 विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा बहिष्कार किया गया था । सतापक्ष - विपक्ष दोनो दलों की एक ही मंशा है कि किसी तरह इस बर्ष राज्यस्थान,मध्य प्रदेश व छतीसगढ के विधान सभा चुनाव व आगामी वर्ष में होने वाले लोक सभा के आम चुनावों में जनता को अपने पक्ष में कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना है। केन्द्र मे सतारूढ भाजपा व उनके सहयोगी पारी इस का श्रेय लेने की होड में है। 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक रीलि रिवाज व मंत्रोचारण के साथ लोकसभा के अध्यक्ष के आसन के पास सैंगल स्थापित कर दिया। इस घटना चक्र ने भारतीय राजनीति व राजनीति पंडितो को यह सोचने के लिए विवस कर दिया है कि आज भारतीय राजनीति किस ओर जा रही है।लोकतंत्र के इस नये मंदिर में सैगल की स्थापना को लेकर पक्ष विपक्ष द्वारा कई सवाल उठाये है। भाजपा इ

जन भागीदारी के बिना पर्यावरण संरक्षण असंभव

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०  नई दिल्ली । जब इस श्रृष्टि का निर्माण हुआ तो इसे संचालित करने के लिए जीवों एवं निर्जीवों का एक सामंजस्य स्थापित करने के लिए जीवों एवं निर्जीवों के बीच एक परस्पर संबंध का रुप प्रकृति ने दिया जो कलान्तर मे पर्यावरण कहलाया। जीवों के दैनिक जीवन को संचालित करने के लिए उष्मा रुपी उर्जा की जरुरत पड़ती है। और यह उर्जा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्षरुप से धरती के गर्भ में छिपे खनिज लवण,जल ,वायु एवं फसलों के उत्पादन से अन्न एवं फल-फूल से प्राप्त होती हैं। लेकिन धीरे-धारे आबादी बढ़ी तो इनकी मांग भी बढ़ने लगी।  लेकिन आबादी तो गुणात्मक रुप से बढ़ी पर संसाधन प्राकृतिक रुप से ही बढ़े । इस बढ़ती हुई आबादी की मांग को पूरा करने के लिए प्राकृतिक संसाधनो पर दबाब तेजी से बढ़ा फलस्वरुप प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तेजी से हुआ। जिससे पर्यावरण की नींव हिल गई । और इस प्रकृति द्वारा दिए सीमित संसाधनों के भण्डार के दोहन से मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ने लगा है । 1844 में औद्योगिक क्रांति के बाद पर्यावरण पर दवाव काफी बढ़ा जिससे बढ़ती हुई आबादी को बसाने ,यातायात के लिए परिवहन हेतु सड़कों का निर्माण स

Kotdwar पौधों को कलात्मक रूप देना उनका शौक Madan Mohan Kukreti { Qutub M...

चित्र

अश्वनी कुमार ने यूको बैंक में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार ग्रहण किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - अश्वनी कुमार ने यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। यूको बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कार्यभार संभालने से पहले वे इंडियन बैंक में कार्यपालक निदेशक थे। अश्वनी कुमार एक चार्टर्ड एकाउंटेंट, वाणिज्य में स्नातकोत्तर और भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान के सर्टिफायड सदस्य भी हैं। उन्हें बैंकिंग का दो दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव है।  अश्वनी कुमार विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नैशनल बैंक और इंडियन बैंक में सेवारत रहते हुए आगे बढ़ते गए। वे होलसेल बैंकिंग डिवीजन और औद्योगिक वित्त शाखाओं और बड़ी कॉरपोरेट शाखाओं सहित कई शाखाओं के प्रमुख रहे हैं। महाप्रबंधक के रूप में वे मध्य कॉरपोरेट और बड़े कॉरपोरेट वर्टिकल के प्रधान रहे। उन्होंने विभिन्न अंचलों में अंचल प्रबंधक के रूप में कार्य किया है और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) भी रहे हैं।  उत्साही कुमार ने आईआईएम और काफराल सहित भारत और विदेशों के प्रमुख संस्थानों के विभिन्न प्रशिक्षण कार्

पावरग्रिड द्वारा स्वच्छता अभियान जन - जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I के विभिन्न उपकेंद्रों एवं कार्यालयों में  स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhta Pakhwada) का आयोजन किया गया “स्वच्छता पखवाड़ा” (Swachhta Pakhwada) की शुरुआत उत्तरी क्षेत्र-I क्षेत्रीय मुख्यालय फ़रीदाबाद एवं अधीनस्थ उपकेंद्र कार्यालयों में कर्मचारियों को  स्वच्छता शपथ के साथ प्रारंभ की गई । स्वच्छता जागरूकता से संबन्धित बैनर, पोस्टर्स का प्रदर्शन भी किया गया। “स्वच्छता पखवाड़ा” के दौरान एफ. एम. रेडियों द्वारा ए. के. मिश्रा, कार्यपालक निदेशक, पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I द्वारा सभी को स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से अपनी दैनिक जीवन में कार्यालयी तथा निजी गतिविधियों में एकल प्रयोग प्लास्टिक (Single use) का उपयोग नहीं करने का अपील किया । सभी को एकल प्रयोग प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने एवं स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को संरक्षित करेने का आव्हान किया । “स्वच्छता पखवाड़ा” के दौरान उत्तरी क्षेत्र -I द्वारा सरकारी विध्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में “स्वच्छता थीम” पर आधारित चित्रकला /