संदेश

नवंबर 6, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

19 ज्यूरी सदस्यों ने चुनी 56 देशों की 1507 फिल्मों में से 29 देशों की 157 फिल्में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टीवल - जिफ के आयोजकों ने नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. 16वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2024 के लिए दुनिया भर से 56 देशों से लगभग 1507 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए. जिफ आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिये 9 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला है. 12 देशों से 19 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है. जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस सूची में वर्ल्ड प्रीमियर, बॉक्स ऑफिस पर सफल, भव्य और बिग बजट और बड़े सितारों से सजी फीचर फिल्मों का चयन बड़ी संख्या में हुआ है. जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 36 फीचर फिक्शन फिल्म | 9 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 1 एनिमेशन फीचर फिल्म | 85 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 6 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 10 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 7 मोबाइल फिल्म | 2 वेब सीरीज़ | 1 सॉन्ग और इनमें 22 स्टूडेंट्स फिल्मस शामिल हैं। चयनित फीचर फ़िल्मस में कुछ इस प्

भारतीय जनता पार्टी को छोड़ पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके खींवसर विधानसभा क्षेत्र के नेता भागीरथ सिंह महरिया, बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता प्रशान्त सिंह परमार तथा नावां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के भाई तथा भाजपा नेता दारा सिंह चौधरी ने भी भारतीय जनता पार्टी छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर एआईसीसी प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर सभी का कांग्रेस में आने पर स्वागत किया। शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा करवाये गये लोक कल्याणकारी कार्यों से प्रदेश की जनता को लाभ मिला है जिससे प्रभावित होकर वे कांग्रेस में शामिल हुए है। पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने इसे अपनी घर वापसी करार दी है।

एमएलए गिर्राज को शामिल कर दलित विरोधी सिद्ध हो गई भाजपा

चित्र
  ० आशा पटेल ०  जयपुर । दलित इंजिनियर हर्षाधिपति वाल्मीकि पर प्राणघातक हमला करने वाले विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को भाजपा में शामिल करके पार्टी ने साबित कर दिया है कि वह दलित विरोधी पार्टी है और दलित अत्याचारों पर केवल हल्ला मचा कर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कांग्रेस से टिकट नहीं देने और किसी भी पार्टी में उसे शामिल नहीं करने की माँग राजस्थान के संयुक्त दलित संगठनों की ओर से की जा रही थी,  अनुसूचित जाति समुदाय की माँग को मानते हुए कांग्रेस ने अब तक टिकट नहीं दे कर यह सन्देश दिया है कि दलितों पर अत्याचार करने वालों के साथ कांग्रेस सख्त रुख अपनायेगी और उनके लिए पार्टी कोई सहानुभूति नहीं दिखायेगी, जबकि भाजपा ने उसे पार्टी में शामिल करके दलित समुदाय को स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी में दलित अत्याचार करने वालों के लिए स्थान अभी भी सुरक्षित है. अनुसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान के संयोजक सत्यवीर सिंह,सह संयोजक ताराचंद वर्मा,लेखक एव चिन्तक भंवर मेघवंशी,दलित मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य सतीश कुमार,डॉ महेंद्र कुमार आनंद,डॉ नवीन नारायण, स

'बढ़ते कदम-एकता के प्रतीक' का हुआ आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - एनजीओ ''आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” द्वारा संगीतमय कार्यक्रम "बढ़ते कदम-एकता के प्रतीक" का आयोजन किया जिसमे देश की अलग-अलग हस्तियों ने शिरकत की जिनमे हेमाँ गुरु ने नेदरलॅंड्स से, विजय सिंह आईपीएस जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस दिल्ली, पूर्व स्पेशल सीपी संजय सिंह, हेमंत कुमार पवार-चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर मेडिकल एंड रिसर्च मुंबई, आनंद कुमार मिश्रा डीसीपी दिल्ली पुलिस, संजय कुमार अम्बास्ता डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन दिल्ली सरकार, कृष्णा शर्मा सुपरिन्डेन्ट तिहाड़ जेल, एडवोकेट सुनीत सिंह, पीटर फर्नांडेस, अरुण दौड़कर, राजू वाघमारे पत्रकार पुणे, राम कुमार, गायक सिकंदर राजा हसन, इंस्पेक्टर अजय दिल्ली पुलिस, प्रवेश कुमार गौड़, डॉ काजल किरण, तिहाड़ आईडल के विनर गायक साजिद अली, मुम्बई से गायक सूरज कुमार, मेघा भारद्वाज, दीपक राणा, मास्टर लव कुश राणा, खुशबू , वीरेश्वर शर्मा, मेघा शर्मा शामिल थी।  इस देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के पीछे ''आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगो को मनोरंजन के साथ साथ एक सामाजिक सन्देश भी द

दिल्ली में मनाया गया गंगा उत्सव् 2023

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  नई दिल्ली-राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा गंगा उत्सव व नदी महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जल संसाधन,नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग,जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक जी अशोक कुमार की उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक(परियोजनाएं)/डीडीजी नलिन कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक(तकनीकी) अनुप कुमार श्रीवास्तव,कार्यकारी निदेशक(प्रशासन) एस.पी.वशिष्ठ शामिल रहे।   नदियों के बीच गहरे संबंध को बढ़ावा देने के साथ-साथ नदी कायाकल्प के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। गंगा उत्सव 2023 संगीत,नृत्य,ज्ञान, संस्कृति और संवाद का एक जीवंत मिश्रण था। कार्यक्रम में पंडित अजय प्रसन्ना द्वारा बांसुरी वादन किया गया,जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  भारतंडेय ग्रुप द्वारा प्रस्तुत मनमोहक "यमुना गीत" दर्शकों का मन मोह लिया। राग नृत्य कला मंच उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक लोक नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।का