संदेश

फ़रवरी 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ) में इस बार हिन्दी सिनेमा की ख्यातिनाम और वरिष्ठतम अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। उनके साथ ही राजस्थानी सिनेमा के विश्वकोश के रचियता सिने इतिहासकार मुरलीधर सोनी [M D Soni] को भी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। यह घोषणा जिफ के संस्थापक निदेशक हनु रोज ने जयपुर में की। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस फिल्म समारोह 9 से 13 फरवरी तक आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल, जयपुर में होगा। प्रतिष्ठित अभिनेत्री कामिनी कौशल ने 1946 की चेतन आनंद की फिल्म ‘नीचा नगर’ से फिल्मों में प्रवेश किया और नायिका तथा चरित्र अभिनेत्री की यादगार भूमिकाएं करते हुए एक लंबी और सफल पारी खेली। उन्होंने टीवी धारावाहिक और कठपुतली कला में भी अपने काम की छाप छोड़ी। उनके उल्लेखनीय करियर, कला के प्रति उनके समर्पण और सिनेमा की दुनिया पर उनके गहरे प्रभाव के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। 97 वर्ष की इस अभिनेत्री को उनके मुम्बई स्थित घर पर जाकर यह सम्मान दिया जाएगा। 2011 में कामिनी कौशल जिफ में भाग लेने जयपुर आईं थी. इ

देशवासियों के लिये न्याय की लड़ाई लड़ने हेतु निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भाजपा की केन्द्र सरकार सीबीआई, इनकम टैक्स व ईडी का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार चाहे जो कर ले लेकिन कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं हैं क्योंकि कांग्रेस के महान् नेताओं ने अपने सीने पर गोली खाकर यातनायें झेलते हुये देश को आजाद कराने का कार्य किया है। जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में 14 जनवरी, को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारम्भ हुई है जिसके तहत् 6700 किलोमीटर चलकर मुम्बई में यात्रा पूर्ण होगी। राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकल रही न्याय यात्रा जिसके तहत् देश की जनता के लिये पाँच न्याय के मुद्दे प्रमुख रूप से उठाये गये हैं, में सहयोग करने हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा डोनेट फॉर न्याय अभियान प्रारम्भ किया गया है तथा इस अभियान को सफल बनाने हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय,  जयपुर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष विजय इन्दर

1500 खेल प्रतिभागियों के साथ एयू बनो चैंपियन का दूसरा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट शुरू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  स्मॉल फाइनेंस बैंक , एयू एस.एफ.बी ने 'एयू बनो चैंपियन' कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के अपने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की शुरुआत की I इसमें 1500 से अधिक खेल प्रतिभागी (200 कोच और पर्यवेक्षकों सहित) शामिल हैं। पूरे राजस्थान में 64 स्थानों पर आयोजित ग्रामीण और जिला-स्तरीय टूर्नामेंट के बाद, इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 फरवरी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा खेल आयोजन है, जिसमें 1500 से अधिक प्रतिभागी वॉलीबॉल, फुटबॉल, थ्रोबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, वुशु और मुक्केबाजी में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित होते हैं। इस टूर्नामेंट में टीम और इंडिविजुअल दोनों खेलों के विजेताओं को 2100 रुपये से 21000 रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया बानो चैंपियन कार्यक्रम, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की एक अग्रणी सीएसआर पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को एथलेटिक्स, फुटबॉल, थ्रोबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों में निर्देशित खेल प्रशिक्षण देना है। कुछ ही समय में, इस कार्यक्रम एक परिवर्तनका

ड्राई फ्रूट्स इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रदर्शनी, मेवा इंडिया 16 फरवरी से दिल्ली में

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली।  दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि प्रदर्शनी स्थल में 16-17 फरवरी के बीच मेवा इंडिया 2024 की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह अपनी तरह की पहली और अनोखी प्रदर्शनी है जिसमें लगभग 20 देशों के ड्राई फ्रूट्स व्यापार से जुड़े व्यवसायी एवं उद्यमी पहली बार हिस्सा लेंगे। यह भारत के नवगठित नट्स एंड ड्राईफ्रूट काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है, जिसमें ड्राई फ्रूट्स के व्यापार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। इस व्यवसाय से जुड़े देश- विदेश के टॉप के बिजनेस मैन शामिल होंगे और भविष्य की रणनीति तय करेंगे।  इस आयोजन में भारत के मेवे और ड्राईफ्रूट व्यापार का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में व्यवसाय की बातों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। यह आयोजन नट्स और ड्राई फ्रूट उद्योग को भारतीय बाजारों में एक नई ऊंचाई पर लाएगा। एनडीएफसीआई के अध्यक्ष गुंजन जैन ने बताया कि, बीते बर्षों में ऐसे सभी आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, दुनियां के लोकप्रिय स्थलों पर आयोजित किए गए हैं जिनमें भारतीयों की अपेक्षाकृत कम भागीदारी रही है।  प्रधान मंत्री के मेक इ

दिल्ली के मोहन गार्डन क़ब्रिस्तान में एक बार फिर क़ब्रों की तोड़ फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की साजिश

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन (विपिन गार्डन) क़ब्रिस्तान में आज एक बार फिर शरारती तत्वों ने क़ब्रों को नुकसान पहुचाकर साम्प्रदायिक सद्भाव के माहौल को ख़राब करने की कोशिश की।  मोहन गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विपिन गार्डन कब्रिस्तान ख़सरा न. 112,113, 125 व 136 पर स्थित है जहां सन 2002 से मुस्लिम समुदाय द्वारा तत्कालीन दिल्ली सरकार द्वारा अलाटमेंट की कार्यवाही प्रारभ किये जाने के पश्चात अपने मुर्दो को दफ़न करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी। जोकि वर्ष 2017 तक बिना किसी रोकटोक जारी रही  और इस क़ब्रिस्तान में हज़ारों की संख्या में विपन गार्डन, मोहन गार्डन, ककरौला, नवादा, उत्तम नगर व आसपास के अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के निवासियों की क़ब्रे मौजूद हैं। जिन्हें समय-समय पर कुछ शरारती तत्व भूमाफियाओं की मिली भगत से नुकसान पहुचाने की कोशिश करते रहते हैं। इस क़ब्रिस्तान की देखभाल और रखरखाव करने वाली मुस्लिम कल्चरल सोसाइटी उत्तम नगर ने इन हरकतों की शिकायत पहले भी कई विभिन विभागों व नेतागण से भी की हैं। याद रहे कि इसी प्रकार की हरकत सन 2020 में असमाजिक

उत्तराखंड की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा आंदोलनकारियों को माओवादी कहे जाने पर मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने कड़ी निंदा की है। समिति ने प्रदेश अध्यक्ष से सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है। देहरादून में शहीद स्मारक में मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मूल निवास और भू कानून के लिए लड़ रहे लाखों मूल निवासियों का अपमान किया है। राज्य आंदोलन के दौरान भी इनकी ही पार्टी के एक राष्ट्रीय नेता ने यहां की जनता को अलगाववादी कहा था।  भाजपा का चरित्र ही ऐसा है, जो भी अपने अधिकार के लिए लड़ता है, उसे वह उग्रवादी, माओवादी और अलगाववादी कहना शुरू कर देते हैं। आज राष्ट्रीय पार्टियों की जन विरोधी नीतियो के कारण उत्तराखंड की जमीनों पर बाहरी माफिया का कब्जा हो रहा है। सभी संसाधन बाहर के लोग लूट रहे हैं।  उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बहस के लिए चुनौती देते हुए कहा कि 4 फरवरी को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में कार्यक्रम रखा गया है। जहां पर प्रदेश अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है।  उनके अंदर साहस है तो वह ऋषिकेश पहुँचकर

पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (PID) का फर्टिलिटी पर क्‍या होता है असर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  आज के समय में महिलाओं में इंटिमेट एरिया में संक्रमण का खतरा अधिक बड़ गया है, इसलिए उनको अपने सेक्सुअल हेल्थ के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है। उन्हें अपने इंटिमेट स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। कभी एसटीआई तो कभी यूटीआई के साथ-साथ मूत्राशय में संक्रमण और प्रजनन संबंधी समस्याएं महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बनती हैं। एसटीआई और यूटीआई समस्याओं के बारे में तो आप सभी जानते होंगे लेकिन क्या आप पेल्विक इंफ्लेमेटरी बीमारी के बारे में जानते हैं? आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और सीनियर फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. चंचल शर्मा कहती है कि पीआईडी एक आम स्वास्थ्य समस्या है जो दुनिया भर में कई महिलाओं को प्रभावित कर रही है। वैसे तो यह समस्या किसी भी उम्र की महिलाओं को हो सकती है, लेकिन यौन रूप से सक्रिय युवा महिलाओं में यह आम है। एक्सपर्ट पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज महिला प्रजनन अंगों का एक संक्रमण है। यह स्थिति महिला के प्रजनन अंगों को प्रभावित करती है, जिसमें गर्भाशय, अंडाशय और फैलोपियन ट्यूब शामिल हैं। आमतौर पर संक्रमण बैक्टीरिया के कारण होता है और योनि से शुरू होता है।

देश में पानी की सबसे ज्यादा कमी वाले क्षेत्र में डेयरी किसानों की आजीविका में सुधार लाना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : औद्योगिक ऑटोमेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर केंद्रित दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, रॉकवेल ऑटोमेशन, आईएसएपी इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी में ग्रामीण भारत में कृषि विधियों के आधुनिकीकरण में मदद कर रही है। “इकोनॉमिक एंड सोशल डेवलपमेंट ऑफ़ इंडियन विलेज थ्रू टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड डेयरी फार्मिंग” (टेक्नोलॉजी की मदद से डेयरी फार्मिंग द्वारा भारतीय गांव का आर्थिक व सामाजिक विकास) नामक इस पहल का उद्देश्य महाराष्ट्र के वर्धा जिले में पानी की कमी वाले अंतरगांव (नागपुर के पास) में डेयरी फार्मिंग को आधुनिक बनाने में मदद करना है। इस कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) परियोजना को लागू करने के लिए टेक्नोलॉजी इंप्लीमेंटेशन पार्टनर - eVerse.AI के साथ सहयोग किया गया है। इसके ऑन-ग्राउंड क्रियान्वयन में पशुधन विकास में सुधार लाने के लिए अत्याधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजीज़ और वैज्ञानिक पशु चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग किया जाएगा। मई 2023 में शुरू हुई इस परियोजना ने पिछले छह से सात महीनों में आशाजनक परिणाम दिए हैं। इस पहल द्वारा डेयरी किसानों को अनेक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिन