संदेश
अक्तूबर 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
राष्ट्रीय हैंडब्लॉक प्रिंटिंग दिवस : दो दिवसीय महोत्सव नामदेव चौक में
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । हाथ ठप्पा छपाई के उन्नति हेतु विशेष चर्चा व मंथन का आयोजन नामदेव चौक सांगानेर क्षेत्र जयपुर में हुआ। हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग मिशन के विशेष सदस्य व अवधेश कुमार ने सभी का स्वागत किया । मिशन के संस्थापक दिनेश छीपा ने सभी ब्लॉक प्रिंटर्स को एकसाथ आकर एक जगह से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। युवा डिज़ाइनर व हाथ ठप्पा छपाई के कारीगर धीरज छीपा ने समेकित रूप से किये जा रहे अपने प्रयासों के बारे मे सभी को बताया कि कैसे मशीनी युग मे भी पुरानी ब्लॉक प्रिंटिंग तकनीक को प्रयोग किया जा सकता है। डॉ बृज वल्लभ उदयवाल ने पुरानी ब्लॉक प्रिंट्स कार्य को क्रिएटिविटी के साथ इन्नोवेटिव कैसे रखें इस सन्दर्भ मे भी उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया। महोत्सव मे संत शिरोमणि व ब्लॉक प्रिंट्स कार्य के जनक नामदेव की जयंती उपलक्ष्य मे मिशन के सांगानेरी ओल्ड मोटिफ रिवाइवल प्रोजेक्ट से वरिष्ठ ब्लॉक प्रिंट्स कारीगर घनश्याम श्रेष्ठी के द्वारा हस्तनिर्मित बनी जाजम अर्पण की गई। देश भर से आये ब्लॉक प्रिंट्स के कारीगर जनों की हितधारक सभा भी आयोजित की गई। जिसमें देशभर से हस्तशिल्प कला प
नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल : उद्देश्य भारत और वियतनाम के बीच शैक्षणिक,व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्त करना
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० हो ची मिन्ह : नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल आधिकारिक तौर पर आज वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में शुरू हुआ, जो एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत है, जिसका उद्देश्य शिक्षा, व्यापार और संस्कृति की दुनिया में भारत और वियतनाम के बीच संबंधों को मजबूत करना है। कार्यक्रम में वियतनाम के कई प्रांतों से महत्वपूर्ण हस्तियों और संगठनों की भागीदारी देखी गई। हो ची मिन्ह सिटी में शुरू हुए इस आयोजन में उपस्थित वियतनाम के विदेश मंत्रालय से विदेश संबंध विभाग के महानिदेशक ट्रान फुओक अन्ह और निन्ह थुआन प्रांत की पीपुल्स कमेटी के उपाध्यक्ष गुयेन लॉन्ग बिएन शामिल हुए एवं भारत और वियतनाम दोनों की इस भव्य सभा ने उत्सव की सहयोगात्मक भावना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के शुरू में संस्कृति और कूटनीति का सामंजस्यपूर्ण मिला जुला मिश्रण था। इसकी शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद मृदुस्मिता दास बोरा द्वारा मनमोहक स्त्रियो ने नृत्य प्रस्तुत किया गया। राजदूत एच.ई. वियतनाम में भारत के राजदूत संदीप आर्य ने उत्सव का माहौल तैयार करते हुए भाषण दिया। एमओएस (आरआरएस) आरके रंजन, माननीय विदेश राज्य म
विद्यार्थी दैनिक कार्यों को एकाग्रता से करें-दिशा संधू
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : द्वारका सेक्टर-१८ स्थित श्री वेंकटेश्वर इंटरनैशनल स्कूल में लखनऊ से विशेष तौर पर आमंत्रित प्रेरक वक्ता दिशा संधू ने छठी कक्षा के लगभग पचास बच्चों को जीवन में सफलता हासिल करने के टिप्स सिखाए। सुश्री दिशा ने उपस्थित विद्यार्थियों को आध्यात्मिकता की महत्ता तथा पुरषोत्तम राम के आदर्शों को आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने दैनिक जीवन की हर क्रिया को पूरी एकाग्रता से करना चाहिए साथ ही अपने कर्मों में पूरी ईमानदारी और कर्मठता से शत-प्रतिशत देना चाहिए तभी सफलता हासिल की जा सकती है। स्कूल की निदेशक नीता अरोड़ा ने प्रेरक वक्ता दिशा संधू को प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट करते हुए आभार भी व्यक्त किया।
नया ओटीटी चैनल "नमकीन टीवी", फ़िल्म "पहल कौन करेगा " के प्रीमियम के साथ लॉन्च
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : नमकीन टीवी की लॉन्चिंग के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजक कार्यक्रमों की स्ट्रीमिंग की दुनिया और लुभावनी हो गई है। यह नया और मनोरंजक ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, टीवी स्क्रीन को और भी आकर्षक और दिलचस्प बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए आधिकारिक रूप से लॉन्चिंग में नमकीन टीवी अपनी लोकप्रिय फ़िल्म “पहल कौन करेगा” का प्रसारण कर दर्शकों को जबर्दस्त ट्रीट देगा। इस लॉन्चिंग समारोह में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, श्री शाहनवाज अहमद कादरी, प्रसिद्ध लेखक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता; निंगथौजम बिरेन, मणिपुर के पूर्व मंत्री रिबेल श्रद्धा नंद पति, सामाजिक कार्यकर्ता; मिस श्वेता कौशिक, सलाहकार सदस्य, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड दिल्ली; जयशंकर गुप्ता, सदस्य भारतीय प्रेस परिषद ; मिस दीपांजलि छेत्री, मॉडल और अभिनेत्री; बॉलीवुड अभिनेता मनोज बक्शी; हितेन्दर सेजवाल, लोकबंधु पार्टी, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव; भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता लोकेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे। इसके अलावा भारत में सुप्रीम कोर्ट के वकील श्री एसएस नेहरा और पूर्वी उत्तर
गढ़वाल हितैषिणी सभा के 100 वर्ष 29 को दिल्ली के गढ़वाल भवन में भव्य कार्यक्रम
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। गढ़वाल हितैषिणी सभा के 100 वर्ष होने पर दिल्ली में शताब्दी वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर 29 अक्टूबर को गढ़वाल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्तराखंडी पारंपरिक परिधान एवं आभूषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस अवसर पर सौभागवति सम्मान, श्रीदेव सुमन वरिष्ठ नागरिक सम्मान से विभूषित नामों की घोषणा भी की जाएगी। गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि सभा पिछले 100 वर्षों से लगातार समाज कल्याण के कार्य करती चली आ रही है, जिनमें गरीब कन्याओं की शादी में मदद, ग्रामीण शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास और ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान भी शामिल हैं। इस प्रेस वार्ता के अवसर पर सभा के महासचिव मंगल सिंह नेगी ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल, केंद्रीय संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी व.पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट शिरकत करेंगे। इस अवसर पर संयोगिता ध्यानी, अनिल कुमार पंत, गुलाब सिंह जयडा मौजूद थे।
अशोक लाहोटी की टिकट पुर्नविचार के लिए वैश्य समाज में भाजपा के खिलाफ आक्रोश
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। देश की GDP में सबसे ज्यादा योगदान करने वाला, 90% वोट भाजपा को देने वाला वैश्य समाज के हजारों लोगों ने आज पहली बार सड़कों पर उतरकर भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जयपुर जिले में 7.30 लाख से ज्यादा वैश्य समाज के लोग हैं तथा 10 लाख लोग रोजगार से परिवार सहित वैश्य समाज से जुड़े हुए है। वैश्य समाज के लोगों का आरोप है कि भाजपा ने हमारा वैश्य समाज के स्थापित युवा नेता डॉ अशोक लाहोटी का सांगानेर से और मुकेश गोयल का कोटपुतली से टिकट काटकर हमारा प्रतिनिधित्व कम किया है। जिससे वैश्य समाज के आत्मसम्मान को गहरी चोट पहुंची हैं। वैश्य समाज का आरोप है कि अशोक लाहोटी ने पार्टी के विपरीत हवा में भी उलझी हुई सीट सांगानेर से 36000 मतों से जीत हासिल की थी तथा लाहोटी वैश्य समाज और प्रदेश में भाजपा का भविष्य है। लाहोटी ने सड़क से लेकर विधानसभा सदन तक सभी जगह सबसे ज्यादा सक्रिय और विपक्ष की भूमिका निभाई है तथा सनातन धर्म और हिंदुत्व पर जयपुर में सबसे ज्यादा बोलने वाले सक्रिय नेता है। ऐसे युवा नेता का षडयंत्रपूर्वक टिकट काटकर राजनैतिक हत्या करना, संपूर्ण वैश्य समाज का अपमान है । वैश्य समा
ढाबरिया पाँचवी बार बने पीएचडी चैम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमित,जितेंद्र, मनीष उपाध्यक्ष नियुक्त
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने राजस्थान के उद्योगपति दिग्विजय ढाबरिया, सीएमडी, ढाबरिया पॉलीवुड लि को वर्ष 2023-24 के लिए पीएचडी चैम्बर, राजस्थान चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अग्रवाल ने अमित चौधरी, डायरेक्टर, डीडी फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, जितेंद्र सिंह राठौड़, सीएमडी, रॉयल डेजर्ट सफारीज प्राइवेट लिमिटेड और मनीष गुप्ता, चेयरमैन, इन्सुलेशन एनर्जी लिमिटेड को पीएचडी चैम्बर, राजस्थान चैप्टर के उपाध्यक्ष नियुक्त किये हैं। दिग्विजय ढाबरिया वर्ष 2019-20 से पीएचडी चैम्बर राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष रहे हैं। उनके पिछले कार्यकालों में पीएचडी चैम्बर ने विशेष रूप से राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय प्रदर्शनियों जिनमे राष्ट्रीय आरोग्य मेला एवं राज-प्लास्ट का सफल आयोजन, विभिन्न संगोष्ठियां, अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों, विभिन्न वेबिनारों का आयोजन शामिल है और इन कार्यक्रमों के माध्यम से चैम्बर की राज्य में पहचान को और सुदृढ़ किया है। गत वर्षों के उनके प्रदर्शन को देखते हुए चैम्बर के केंद्रीय नेतृत्व