संदेश
सितंबर 30, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
दिल्ली के कर्तव्यपथ पर 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘’पोषण उत्सव’’
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नयी दिल्ली - "पोषण उत्सव" का उद्घाटन 30 सितम्बर, 2022 को कर्तव्यपथ पर शाम 6:00 बजे केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के बाद कलाकार शान की संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह में आमंत्रित होने वालों में आंगनवाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों के साथ-साथ दिल्ली की बाल देखदेख संस्थाओं के बच्चे शामिल होंगे। यह "पोषण उत्सव" अच्छे पोषण के महत्व को प्रचारित करने के उद्देश्य से महीने भर चले पोषण माह का उपयुक्त समापन होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली के कर्तव्यपथ पर 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2022 तक "पोषण उत्सव" का आयोजन कर रहा है। "पोषण उत्सव" देश में मौजूद कुपोषण की चुनौतियों से निपटने के लिए विशेष रूप से छोटे बच्चों और महिलाओं के लिए सही पोषण के महत्व के बारे में बड़े पैमाने पर लोगों को महत्वपूर्ण संदेश देने और आयु के अनुकूल स्वास्थ्य की अच्छी प्रद्धतियों से उन्हें अवगत कराने हेतु प्रचार के एक मंच के रूप में कार्य करेगा। अच्छे पोषण के मूलभूत संदेश के साथ
इन्वेस्ट राजस्थान समिट‘ के प्रोटोकाॅल ऑफिसर्स एवं वाॅलिटीयर्स के लिए ऑरियेंटेंशन प्रोग्राम
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर / राजस्थान में निवेश आकर्षित करने और रोजगार के नवीन अवसरों का सृजन करने के लिए जयपुर में 7-8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022‘‘ की जोर शोर से तैयारियां चल रही। जेईसीसी में ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट‘‘ में प्रोटोकाॅल आॅफिसर्स एवं वाॅलिटीयर्स के लिए आॅरियेंटेंशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन, उद्योग विभाग, रीको के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस आॅरियेंटेंशन प्रोग्राम में राजकीय अधिकारियों के साथ आईसीजी, पूर्णिमा, जेईसीआरसी काॅलेज के 175 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसीएस, उद्योग, वीनू गुप्ता; बीआईपी आयुक्त, ओम कसेरा; अतिरिक्त आयुक्त बीआईपी, डाॅ. मनीषा अरोडा और एडवाइजर इन्फ्रा रीको, डाॅ. अरूण गर्ग के अतिरिक्त अन्य सरकारी अधिकारी भी उपस्थित थे। ऑरियेंटेंशन प्रोग्राम में एसीएस, उद्योग, वीनू गुप्ता ने बताया कि समिट में आने वाले गेस्ट बहुत ही हाई प्रोफाईल है। ऐसे में प्रोटोकाॅल आॅफिसर्स की जिम्मेदारी है कि ये गेस्ट समिट में भाग लेने के बाद राजस्थान के बारे में जो इम्प्रेशन ले कर जाए उसे आगामी वर्षांें तक संजोये रखे। उन्ह
भारतीय दर्शन तथा बौद्ध दर्शन में न्याय दर्शन को लेकर एक सुदीर्घ परंपरा रही है
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली। प्रो काशीनाथ न्यौपाने ,नेपाल संस्कृत विश्वविद्यालय, काठमांडू,नेपाल, की पुस्तक का विमोचन किया गया जिसको प्रो न्यौपाने ने धर्मकीर्ति के प्रमाणवार्तिक का समग्र रुप से भाष्यात्मक अनुवाद किया है । इसके विमोचन के अवसर पर कुलपति प्रो वरखेड़ी ने कहा कि ऐसे महत्त्वपूर्ण पुस्तक के प्रकाशन से जहां पाठकों तथा अनुसंधान कर्ताओं को प्रमाणित सामग्री मिलेगी वहीं हिन्दी भाषा की शब्द सम्पदा की श्रीवृद्धि होगी । दीपक कुमार अधिकारी , निदेशक ,नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान,नेपाल ने बताया कि इस पुस्तक को चीन देश वाले अपनी भाषा में अनुवाद करना चाहते थे । इससे भी इस पुस्तक तथा इसके ठोस अनुवाद की भी पुष्टि होती है । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ,दिल्ली में प्रणाणवार्तिक तथा बौद्ध दर्शन के तुलनात्मक विमर्श को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन हुआ। कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा कि इस दोनों न्याय की सुदीर्घ समन्वित धाराएं भारतीय दर्शन के लिए गौरवशाली कालखंड रहा है । इस अक्षुण्ण परंपरा को पुनर्स्थापित किते जाने की विशेष आवश्यकता है । कुलपति प्रो वरखेड़ी का यह भी मानना था कि ज