संदेश

अगस्त 17, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान योग प्रतिष्ठान में किया झंडारोहण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सी-स्कीम स्थित राजस्थान योग प्रतिष्ठान, योग निलयम के कार्यालय पर अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्त एवं सचिव पं. सुरेश मिश्रा द्वारा झंडारोहण किया गया है। राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रामलक्ष्मण गुप्त ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके है और इस आजादी को पाने के लिये हमारे लाखों शहीदों ने बलिदान दिया और एक लम्बा संघर्ष आजादी पाने के लिये हमें करना पडा।राजस्थान योग प्रतिष्ठान के सचिव पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस आजादी के 75वें वर्ष में हम सबने अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराया  और राजस्थान योग प्रतिष्ठान के कार्यालय पर झंडारोहण किया है और हमने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के कुछ नियम कायदे के साथ तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ उतारकर फोल्ड करके रख लिया है। इस अवसर पर सभी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये।इस अवसर पर अध्यक्ष-राम लक्ष्मण गुप्त, कोषाध्यक्ष-गोविन्द मिश्र, संरक्षक एच.सी. गणेषिया, सचिव-पं. सुरेश मिश्रा सपत्नीक नीलम मिश्रा, सदस्य- मुकेश मिश्रा, हरेन्द्र पाल सिंह जादौन, सुनील जैन, पूर्व

आईआईएमसी के 58 वें स्थापना दिवस : गौरवशाली इतिहास को समेटे एक परिसर

चित्र
० प्रो.संजय द्विवेदी ०  नयी दिल्ली -भारतीय जनसंचार संस्थान(आईआईएमसी) ने अपने गौरवशाली इतिहास के 58 वर्ष पूरे कर लिए हैं। किसी भी संस्था के लिए यह गर्व का क्षण भी है और विहंगावलोकन का भी। ऐसे में अपने अतीत को देखना और भविष्य के लिए लक्ष्य तय करना बहुत महत्वपूर्ण है। 17 अगस्त,1965 को देश की तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने इस संस्थान का शुभारंभ किया और तब से लेकर आजतक इस परिसर ने प्रगति और विकास के अनेक चरण देखे हैं। प्रारंभ में आईआईएमसी का आकार बहुत छोटा था, उन दिनों यूनेस्को के दो सलाहकारों के साथ मुख्यतः केंद्रीय सूचना सेवा के अधिकारियों के लिए पाठ्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही छोटे स्तर पर कुछ शोध कार्यों की शुरुआत भी हुई। यह एक आगाज था, किंतु यह यात्रा यहीं नहीं रुकी। 1969 में अफ्रीकी-एशियाई देशों के मध्यम स्तर के पत्रकारों लिए विकासशील देशों के लिए पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम का एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जिसे अपार सफलता मिली और संस्थान को अपनी वैश्विक उपस्थिति जताने का मौका भी मिला। इसके साथ ही आईआईएमसी की एक खास

इंग्का सेंटर्स ने भारत में अपना पहला आइकिया द्वारा मीटिंग स्थल पेश किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम, इंग्का समूह (जिसमें आइकिया रिटेल एवं इंग्का इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं) के अंग, इंग्का सेंटर्स ने आज भारत में हरियाणा राज्य में नई दिल्ली के साउथवेस्ट में स्थित शहर, गुरुग्राम में अपने नए आइकिया एंकर्ड ‘मीटिंग स्थल’ के मुख्य निर्माण कार्य की शुरुआत के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भारत में स्वीडन के राजदूत क्लास मोलिन का स्वागत किया। 400 मिलियन पाउंड (3500 करोड़ रु.) के निवेश के साथ इंग्का सेंटर्स का मीटिंग स्थल गुरुग्राम का नया लैंडमार्क बन जाएगा। यहाँ पर बेहतरीन रिटेल, हरे-भरे क्षेत्र, वर्कस्पेस और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए स्पेस होंगे। शुरू होने के बाद इस मीटिंग प्लेस द्वारा लगभग 2500 नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है, तथा इससे गुरुग्राम एवं दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बढ़ती आबादी में अपनेपन की भावना का विकास होगा। गुरुग्राम का नया मीटिंग स्थल नौ मंजिल ऊँचा और लगभग 1700,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा। यह अत्याधुनिक मीटिंग स्थल फूड एवं बेवरेज और ‘एडुटेनमेंट लर्निंग स्थलों’ के बहुआयामी मिश्रण के साथ आइकिया द्वारा प्रस्तुत व