संदेश

जुलाई 12, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गढ़वाल भवन बाउन्ड्री वाल नव निर्माण कार्य का शुभारम्भ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - गढ़वाल भवन बाउन्ड्री वाल नव निर्माण कार्य का शुभारम्भ अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट ,महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट ,संगठन सचिव मुरारीलाल खण्डूरी जी ,खेल सचिव भगवानसिंह नेगी जी ,कार्यकारिणी के सदस्य जोतसिंह भन्डारी जी के साथ साथ दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव गोपाल मोहन , गीता रावत पूर्व निगम पार्षद , मनवरसिंह रावत समाजसेवी, महावीरसिंह राणा पूर्वमहासचिव गढ़वाल हितैषिणी सभा ,सलाहकार ललित ढौडियाल, गणेशचन्द्रा, गंम्भीरसिंह नेगी, NDMC के इन्जीनीरिंग विभाग के पदाधिकारी के कर कमलों से किया गया ।

हिन्दी राष्ट्रवाद' के लोकार्पण के मौके पर वरिष्ठ लेखक आलोक राय करेंगे बातचीत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। वरिष्ठ लेखक आलोक राय की सद्य प्रकाशित पुस्तक 'हिन्दी राष्ट्रवाद' का सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवेलपिंग सोसायटीज ( सीएसडीएस) में 12 जुलाई को शाम 4:30 बजे लोकार्पण होगा। इस मौके पर आलोक राय से लेखक डॉ. अतहर फारुकी और लेखक- संपादक गिरिराज किराडू खास बातचीत करेंगे यह आयोजन राजकमल प्रकाशन और सीएसडीएस मिलकर कर रहे हैं। 'हिन्दी राष्ट्रवाद' को राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। गौरतलब है कि 'हिन्दी नेशनलिज्म' नाम से आलोक राय की एक पुस्तक करीब दो दशक पहले प्रकाशित हुई थी जिसकी काफी चर्चा हुई थी। तभी से यह मांग की जा रही थी कि हिन्दी भाषा और समाज से जुड़ी इस किताब का हिन्दी में अनुवाद प्रकाशित होना चाहिए। इसी मांग का परिणाम है 'हिन्दी राष्ट्रवाद'. लेकिन यह 'हिन्दी नेशनलिज्म' का लेखक द्वारा किया गया अनुवाद भर नहीं है बल्कि पुनर्लेखन है। यह किताब भारत की भाषाई राजनीति की एक चिन्ताकुल और सघन पड़ताल है। इसमें हिन्दी भाषा के मौजूदा स्वरूप तक आने के इतिहास का विश्लेषण भी मौजूद है। लेखक ने जन की भाषा बनने की हिन्दी की तमाम क्षमताओं को स्व

लाइफ़सेल की कम्युनिटी कॉर्ड ब्लड बैंकिंग की पहल ने भारत में कॉर्ड ब्लड ट्रांसप्लांट को आसान बनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : लाइफ़सेल की कम्युनिटी कॉर्ड ब्लड बैंकिंग की पहल ने भारत में कॉर्ड ब्लड ट्रांसप्लांट को सस्ता और अधिक सुलभ बनाने दिया है, जिसकी बदौलत राष्ट्र ने आज 9 साल की एक बच्ची के अप्लास्टिक एनीमिया से बचने का अपनी तरह का पहला उत्सव मनाया। एक कार्यक्रम में, मिस बतुल हुज़ेफ़ा बोहारी, जो ड्यूल यूनिट कॉर्ड ब्लड ट्रांसप्लांट प्रक्रिया से गुज़री, ने लाइफ़सेल इंटरनेशनल के डॉक्टरों और प्रबंधन की उपस्थिति में हैदराबाद से मिस दिव्शा अग्रवाल 4 साल और दिल्ली से मास्टर अद्विक अग्रवाल 5 साल के डोनर परिवारों से मुलाकात की और बातचीत की। 15 अक्टूबर 2020 को, महाराष्ट्र के नासिक में लोटस इंस्टीट्यूट ऑफ हेमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन के डॉ. प्रीतेश जूनागड़े के नेतृत्व में वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम ने अहमदनगर, महाराष्ट्र की मिस बतुल को बचाने के लिए यह अनोखा ड्यूल कॉर्ड ब्लड ट्रांसप्लांट किया। यह ट्रांसप्लांट विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण था क्योंकि कोई उपयुक्त बोन मैरो डोनर नहीं थे और सार्वजनिक कॉर्ड ब्लड बैंकों से मैचिंग यूनिट को प्राप्त करने की लागत काफ़ी अधिक होती। लाइफ़से

ग्रेटर नोएडा में प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन ने वेदांत महोत्सव का आयोजन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन ने नोएडा में वेदांत महोत्सव का आयोजन किया। वेदांत महोत्सव का आयोजन वेदांत मर्मज्ञ आचार्य प्रशांत द्वारा तक केसीसी संस्थान, ग्रेटर नोएडा में किया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम था और इसमें देश-विदेश से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महोत्सव में प्रतिभागियों की दिन की शुरुआत बोध साहित्य के पाठ से होती थी और दोपहर के सत्र के दौरान सभी को आचार्य जी से रूबरू होने का मौका मिलता था, जिसमें वे अपने जीवन से संबंधित समस्याओं एवं अन्य मुद्दों पर प्रश्न पूछते थे। आचार्य प्रशांत से शिष्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों में नौकरी, रिश्ते एवं विवाह संबंधित मुद्दे प्रमुख थे; जीवन के अर्थ एवं उद्देश्य और आनंदित व शांतिमय जीवन के रहस्य संबंधित प्रश्न भी थे। व्यक्तिगत विषयों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, जानवरों की रक्षा व पर्यावरण सुरक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी प्रश्न पूछे गए। आचार्य जी ने अपनी गहरी समझ और वेदांत के अध्ययन के अनुसार प्रश्नकर्ताओं को स्पष्टता से उत्तर दिया। सभी को उनके प्रश्नों का पूर्ण समाधान मिला और सभी ने आचार्य जी के प्रति अपनी क

साहित्य और पत्रकारिता को लेकर इन्दौर उम्मीदों का शहर- प्रो. द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  इन्दौर । 'युवाओं का धर्म और समाज से जुड़ाव बढ़ रहा है, हम लिखते हैं पर दूसरे का लिखा पढ़ते नहीं हैं, इस आदत में बदलाव लाना ज़रूरी है। साहित्य और पत्रकारिता की राजधानी के रूप में शहर इन्दौर प्रसिद्ध है। साहित्य और पत्रकारिता को लेकर इन्दौर उम्मीदों का शहर है। साहित्य और पत्रकारिता को लेकर यहाँ गतिविधियाँ देखकर ख़ुशी होती है।' भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने यह बात शुक्रवार शाम कही। वे इन्दौर प्रेस क्लब और मातृभाषा उन्नयन संस्थान के बैनर तले प्रेस क्लब में आयोजित साहित्य व पत्रकारिता जगत के लोगों से चाय पर चर्चा कर रहे थे।  द्विवेदी का स्वागत इंदौर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी व मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने किया। साथ ही, जय सिंह रघुवंशी, सुधीर पण्डित व शिक्षाविद् डॉ. संगीता भरूका सिंघानिया ने अंगवस्त्र व पुस्तक भेंट कर अभिनंदन किया। चर्चा का संचालन मुकेश तिवारी ने व आभार डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने माना। चर्चा में वरिष्ठ छायाकार अभय तिवारी, पत्रकार मंगल राजपूत, वरिष्ठ

हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा ‘प्राथमिक सदस्यों का सम्मान समारोह

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा रोहिणी स्थित अकादमी के सभाकक्ष में वर्ष 2022 के लिए चयनित नए प्राथमिक सदस्यों का सम्मान समारोह, काव्य पाठ एवं पुस्तक लोकार्पण का आयोजन संपन्न हुआ । दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम काविधिवत शुभारम्भ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी तथा अध्यक्षता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ओम निश्चल की गरिमामयी उपस्थिति थी । हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि अकादमी के उद्देश्यों, योजनाओं एवं गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं वृहत रूप में विस्तार करने के उद्देश्य से अकादमी ने अपनी एक महत्त्वकांक्षी योजना ‘नि:शुल्क सदस्यता अभियान’ चलाया था जिसके तहत अकादमी को देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थी । प्राप्त प्रविष्टियों में से कुल 151 लोगों को वर्ष 2022 के लिए प्राथमिक सदस्यों के रूप में अकादमी से जोड़ा गया । प्राथमिक सदस्यों में ऐसे लोगों को सम्मिलित किया गया है जो लम्बे समय से शिक्षा

Bihar मसरख में विदाई समारोह का आयोजन किया गया

चित्र
  0 संत कुमार गोस्वामी 0 बिहार के मसरख जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नए लोगों को स्थापित किया गया। इस विदाई समारोह में फूल माला अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर मसरख स्वास्थ्य केंद्र का सारा स्टाफ मौजूद था । मसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरण समारोह का आयोजन सफलता पूर्ण संपन्न सफल रहा । इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम का आयोजन भक्त तरीके से किया गया जिसमें नए लोगों को स्थापित किया गयाविदाई समारोह में फूल माला अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया मंच संचालन संजय कुमार ने कियाप्रवेश राजा अकाउंटेंट जगनारायण प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन अधिकारी प्रियांशु प्रकाश समेत स्वास्थ्य कर्मी की स्थानांतरण को लेकर किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अमर सिंह भी मौजूद रहे  चिकित्सा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण ने अपने संबोधन में कहा यहां के पदाधिकारी जहां भी जाएंगे वहां अच्छा कार्य करेंगे ।  इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण ने