हाइफा का वार्षिकोत्स्व : यशपाल शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने की शिरकत
० डॉ तबस्सुम जहां ० रोहतक : हरियाणा प्रदेश के सिने कलाकारों की संस्था हरियाणवी इनोवेटिव फ़िल्म एसोसिएशन ( हाइफा ) का वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह पी एल सी सुपवा रोहतक में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एकटर, डायरेक्टर यशपाल शर्मा, छात्र कल्याण विभाग मदवि के पूर्व निदेशक और हाइफा निदेशक जनार्दन शर्मा, हरियाणा की मशहूर हस्तिय रामपाल बल्हारा, राजुमान सिंह, संदीप शर्मा, राजेंद्र गौतम, उषा चंद्रावल, गायत्री कौशल, संगीता देवी,अनूप लाठर , मनीष जोशी , मुकेश मुसाफिर , अंजवि हुड्डा , गीतू परी , चेतना सारसर , चिराग भसीन, बी एम बेचैन , अल्पना सुहासिनी, नीवा मलिक , मीना मलिक , हरिओम कौशिक, हरीश गाडी, रेखा वर्मा सरीन, लीला सैनी, विजेता दहिया, कुलदीप सिंह, प्रीति सिंह, कमलेश भारतीय, इंदर सिंह लाम्बा, प्रवेश राजपूत, केलापति राहीवाल, आशीष नेहरा, हंसराज , योगेश वत्स, अशोक मेहता, नीरू, मनीषा हँस, मीनाक्षी पांचाल, सोनिया सरताज, विशाल सिंह सहित बहुत से लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। सुपवा के मिनी ऑडिटोरियम में हाइफा परिवार के सदस्यों और अन्य मेहमानों के बीच कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती