हाइफा का वार्षिकोत्स्व : यशपाल शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने की शिरकत

० डॉ तबस्सुम जहां ० 
रोहतक हरियाणा प्रदेश के सिने कलाकारों की संस्था हरियाणवी इनोवेटिव फ़िल्म एसोसिएशन ( हाइफा ) का वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह पी एल सी सुपवा रोहतक में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एकटर, डायरेक्टर यशपाल शर्मा, छात्र कल्याण विभाग मदवि के पूर्व निदेशक और हाइफा निदेशक जनार्दन शर्मा, हरियाणा की मशहूर हस्तिय  रामपाल बल्हारा, राजुमान सिंह, संदीप शर्मा, राजेंद्र गौतम, उषा चंद्रावल, गायत्री कौशल, संगीता देवी,अनूप लाठर , मनीष जोशी , मुकेश मुसाफिर , अंजवि हुड्डा , गीतू परी ,
 चेतना सारसर , चिराग भसीन, बी एम बेचैन , अल्पना सुहासिनी, नीवा मलिक , मीना मलिक , हरिओम कौशिक, हरीश गाडी, रेखा वर्मा सरीन, लीला सैनी, विजेता दहिया, कुलदीप सिंह, प्रीति सिंह, कमलेश भारतीय, इंदर सिंह लाम्बा, प्रवेश राजपूत, केलापति राहीवाल, आशीष नेहरा, हंसराज , योगेश वत्स, अशोक मेहता, नीरू, मनीषा हँस, मीनाक्षी पांचाल, सोनिया सरताज, विशाल सिंह सहित बहुत से लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
 सुपवा के मिनी ऑडिटोरियम में हाइफा परिवार के सदस्यों और अन्य मेहमानों के बीच कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। उसके बाद रामपाल बल्हारा तथा  सुशील सैनी द्वारा होने वाले कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की। प्रोग्राम में हरियाणवी लघु फिल्मो की स्क्रीनिंग की गई। उसके उपरांत दादा लख़्मी फ़िल्म में बाल दादा लखमी बने योगेश वत्स द्वारा गुरु शिष्य परम्परा द्वारा गुरु पगड़ी रस्म की गई। इसके बाद हरियाणवी वीडियो गानों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें हरीश कटारिया के गीत ने सभा में उपस्थित लोगों को थिरकने पर मज़बूर कर दिया। उसके बाद दिखाई गई फ़िल्म अहसास के मंचन में दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में एमडीयू के कुलपति राजबीर सिंह मुख्य के रूप में उपस्थित थे। उनके स्वागत में यशपाल शर्मा ने कहा कि हमें मिलकर आगे बढ़ना है। कला के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करनी है। इसके लिए एक-दूसरे को सहयोग व प्रोत्साहित करना होगा। कार्यक्रम में सोमबीर कथूरवाल द्वारा रागिनी पेश की गई जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके ठीक बाद गुरुग्राम की टीम द्वारा डांस परफॉर्मेंस किया गया। प्रोगाम में मुख्य अतिथि द्वारा लघु फिल्मों और वीडियो गाने के विजेताओं और संबंधित जूरी को पुरस्कार दिया गया।

 कार्यक्रम में हरियाणवी लोक नृत्य, हाइफा स्मारिका का उद्घाटन, हरियाणवी पुरुस्कृत शॉट फ़िल्म का आयोजन तथा अंत में साल की शॉट फ़िल्म, शॉर्ट कहानी, गीत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। इसके अलावा सम्मानित अतिथि को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन