सीएमए परीक्षा परिणाम में जयपुर चैप्टर के विद्यार्थियों ने देश भर में लहराया परचम

० आशा पटेल ० 
जयपुर . दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की दिसम्बर 2023 में आयोजित इन्टरमीडिएट एवं फाइनल परिक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सीएमए जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि जयपुर केन्द्र से फाइनल में कुल 13 विद्यार्थियों ने व इन्टरमीडिट में कुल 9 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल की है। जयपुर से कुल 72 विद्यार्थियों ने फाइनल कम्पलीट पास कर लिया है

 तथा इन्टरमीडिएट कम्प्लीट पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 155 रही हैजयपुर से मेरिट में स्थान बनाने वाले फाइनल एवं इंटरमीडिएट स्तर के विद्यार्थियों के लिए सीएमए के झालाना डूंगरी स्थित जयपुर चैप्टर में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया समारोह में मुख्य अतिथी रामचरण बोहरा सांसद, जयपुर शहर एवं विशिष्ट अतिथि सीएमए गौरव चतुर्वेदी, RAS ने सभी रैंक होल्डर्स को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी एवं सभी रैंक होल्डर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

सांसद रामचरण बोहरा ने बताया कि कॉस्ट व मैनेजमेन्ट अकाउन्टेन्ट्स का देश की आर्थिक उन्नति में अभूतपूर्व योगदान रहा है।उन्होंने बताया कि जयपुर चैप्टर से सीएमए फाइनल में 33.33 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 22.03 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। कार्यक्रम में चैप्टर के सीनियर मेम्बर स्वर्गीय सीएमए के.जी गोयल और स्वर्गीय सीएमए के.सी गुप्ता के परिजनों की और से फाइनल व इन्टरमीडिएट परीक्षा में जयपुर से मेरिट लिस्ट में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनकी स्मृती में नकद पुरुष्कार से सम्मानित किया गया ।

एनआईआरसी के वाइस चेयरमैन सीएमए राकेश यादव, जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक, सैक्रेटरी सीएमए डॉ दीपक कुमार खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष सीएमए दीप्तांशु पारीक व कार्यकारीणी सदस्य सीएमए गोविन्द शर्मा और सीएमए वर्तिका ताडी व सीएमए पी.डी अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सीएमए में उपलब्ध अवसरों के बारे में अवगत कराया व अपने विचार साझा किये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

वाणी का डिक्टेटर – कबीर