ब्रिजलैब्ज ने 30-दिन का ऑनलाइन कोडिंग बूट कैम्प लॉन्च किया


नयी दिल्ली : ब्रिजलैब्ज ने पूरे भारत के इंजीनियरों के लिए “कोडिनक्लब” नाम से 30-दिवसीय ऑनलाइन कोडिंग बूट कैम्प शुरू किया है और यह कैम्प एक से 30 अप्रैल, 2020 तक आयोजित होगा। कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।


बूट कैंप का उद्देश्य नई इंजीनियरिंग प्रतिभाओं में मौजूद स्किल-गैप को दूर करना है और इसके लिए उन्हें उनके घरों में आराम से बैठे-बैठे ही इंडस्ट्री-रेलेवेंट कोडिंग स्किल्स से लैस करना है। ब्रिजलैब्ज ने शिक्षार्थियों को उनके घरों के आराम से बुनियादी कोडिंग में प्रवीणता स्तर तक सीखने में मदद करने के लिए बूट कैंप डिजाइन किया है। इस समय इस बूट कैंप के लिए ब्रिजलैब्ज छात्रों से बेहद मामूली शुल्क वसूल कर रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए कि बूट कैंप में बड़ी संख्या में छात्र भाग ले सके और ब्रिजलैब्ज की ही एल्युमनाई सदस्यों को एक्सटर्नल फेकल्टी के तौर पर जोड़ा जा सके। ब्रिजलैब्ज को भर्ती करने वाली कंपनियों से लाभ तभी हासिल होगा, जब किसी प्रतिभा को नौकरी मिलती है।  यह प्रतिभा के लिए नतीजोन्मुख होने की बेसिक फिलोसॉफी को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है।


कंपनी ने अलग-अलग स्थानों पर पिछले साल कोडिंग बूट कैंपों की एक सीरीज आयोजित की है, जिसमें पहले महीने के लिए 200+ साइन-अप के साथ शुरुआत हुई और मार्च तक 1000+ तक पहुंच गई। इस बार बूट कैंप वर्चुअल प्रकृति का है इस वजह से कंपनी को अगले तीन महीनों में 5000+ छात्रों को यह प्रशिक्षण देने की उम्मीद है। अप्रैल में ही 500 से अधिक साइन-अप की उम्मीद की जा रही है। मौजूदा माहौल में छात्रों को कौशल सिखाने पर अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है जो भविष्य में उन्हें नौकरी प्रदान करेगा। इसने अधिक छात्रों को ऑनलाइन बूट कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


मार्च में समाप्त हुए पिछले वित्त वर्ष 19-20 में ब्रिजलैब्ज ने अपने फैलोशिप प्रोग्राम के माध्यम से पूरे भारत में 1000 से अधिक इंजीनियरों को सफलतापूर्वक नौकरी के लिए तैयार किया है। यह विशेषज्ञ मेंटर्स के मार्गदर्शन और प्रोजेक्ट में इंडस्ट्री-रेलेवेंट व्यापक प्रासंगिक कोडिंग स्किल्स के साथ प्रतिभाओं को तैयार करता है। इसके पार्टनर नेटवर्क में 250 से अधिक देश की अग्रणी कंपनियां शामिल हैं, जिनमें यात्रा, अर्बन लैडर, फुलरटन, कैपजेमिनी, थॉटवर्क्स और बुकमायशो शामिल हैं। इन जगहों पर कोर्स के पूरे होने पर विशिष्ट योग्यता वाले शिक्षार्थियों को भर्ती किया गया है। कंपनी द्वारा आयोजित बूट कैंप भारत के इंजीनियरिंग टैलेंट पूल को बनाए रखने और उन्हें उद्योग के लिए तैयार करने की दिशा में अपने प्रयासों को विस्तार देने का काम करते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस