महिला पहलवानों के धरने में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अलवर के जन संगठनों का विरोध प्रदर्शन

० संवाददाता द्वारा ० 
अलवर ,राजस्थान।  दिल्ली में महिला पहलवानों के धरने में देश के कोने कोने से आए साथियों पर लाठी चार्ज और पुलिस द्वारा दमन कर गिरफ्तार किया गया । अलवर के जन संगठनों ने मिलकर धरना स्थल पर की कई पुलिस कार्यवाही में विनेश फोगाट, साक्षी मालिक , सहित अन्य पहलवानों के की गई मारपीट दमन के खिलाफ अंबेडकर सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कर आरोपी ब्रज भुषण को गिरफ्तार करने एवम महिला पहलवानों को न्याय देने की मांग की ।
दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से नई संसद का उद्घाटन हुआ उसे पूर्ण रूप से गैर सवेंधानिंक मानते हुए बहिस्कर किया। जिसकी अलवर के जन संघठन की भर्त्सना करते है । मांग करते है की देश के राष्ट्रपति मुख्या और विपक्ष को वाजिब सम्मान दिया जाए। राष्ट्रीय महिला हिंसा मुक्ति मंच रा .अध्यक्ष सरिता भारत ,जन वादी महिला समिति , प्रदेश उपाध्यक्ष रहीसा खान,अलवर जल आंदोलन अनूप दायमा, सिफात मैनेजर, चौधरी चरण सिंह विचार मंच संरक्षक मोरद्वज चौधरी ,

 अलवर जिला जाट माह सभा अध्यक्ष शेर सिंह चौधरी , रामजस चौधरी ,जस्सू फौजी जिला अध्यक्ष भारत परिवार ,सुशीला रानी , अखिल राज अंबेडकर शिक्षक संघ प्र. अ किशन लाल खेरालिया,विरेंद्र सिंह क्रांतिकारी रा. अ भारत परिवार ,लेखराज सांवरिया, विनोद बौद्ध,प्रकाश बौद्ध,मीनू बौद्ध,राजेश,अनिल कुमार,दुर्गा प्रसाद पार्षद, रिंकू बोनी पहलवान टाइगर फोर्स ,नन्ही पहलवान ,प्रकाश पहलवान, 28मई को भारत परिवार के साथियों ने दिल्ली में महिला पहलवानों के समर्थन में गिरफ्तारी दी। 9982447315

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन