चिल्ड्रन वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज का वार्षिक समारोह हुआ

० संत कुमार गोस्वामी ० 
महाराष्ट्र - चिल्ड्रन वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज का वार्षिक समारोह हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिलशाद एस खान भी मौजूद रहे। पालघर जिले के वसई तालुका के चिंचोटी नाका गोरात पाडा में आयशा एड्युकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित चिल्ड्रन वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज का एनुअल डे फंक्शन हुआ।

जिसमें स्कूल के बच्चों ने अलग अलग गानों पर डांस परफॉर्मेंस किया और वहां मौजूद लोगों का दिल जीता,चिल्ड्रन वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज के चेयरमैन सामरान कमाल मिर्जा, सेक्रेटरी कौसर इकबाल शैख, प्रिंसिपल आफरीन सामरान मिर्जा, स्कुल टीचर्स, बच्चों के पेरेंट्स मौजूद रहे। साथ में इस मौके पर मुख्य महेमानों में दैनिक मुंबई हलचल के संपादक, भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट, 

दिलशाद एस खान, गांव के सरपंच कमलाकर जाधव, प्रोफेसर फरहान मकबा, बॉलीवुड एक्ट्रेस नाज़ अंसारी, हाशीर (तातीया) पटेल, एडवोकेट दिनेश म्हात्रे, डॉक्टर निर्मला ठाकुर, विकास पाटील, के साथ साथ कई नामी गिरामी सख्सियात मौजूद रहे। चिल्ड्रन वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल एंन्ड जुनियर कॉलेज की तरफ़ से आए हुए सभी महेमानों को सर्टिफिकेट और गुलदस्ता देकर और शोल पहेनाकर शानदार सम्मान किया गया।

चिल्ड्रन वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल एंन्ड जुनियर कॉलेज की तरफ़ से आए हुए सभी महेमानों के हाथों से स्कुल के बच्चों का भी सर्टिफिकेट और गोल्ड मेडल देकर शानदार सम्मान किया गया। अंत में चिल्ड्रन वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल एंन्ड जुनियर कॉलेज की तरफ़ से आए हुए सभी महेमानों का आभार व्यक्त किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन