रन फॉर जीरो हंगर' थीम पर होगी वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। 18 दिसंबर जयपुर में रनर्स का दिन होगा, जयपुर में वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन का सातवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। तीन कैटेगरी में होने वाली इस मैराथन में देशभर के रनर्स और कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। इसके प्रवक्ता डॉ. मनोज सोनी ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर रेस डायरेक्टर रूप बेताला, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के हैड (कॉरपोरेट अफेयर्स) विजय प्रकाश जोशी और वेदांता कॉलेज रींगस के प्रिंसिपल प्रकाश मदान भी मौजूद थे। इससे पूर्व मुंबई में वेदांता रिसोर्सेज की डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल ने मैराथन का मेडल लॉन्च किया।

वेदांता के प्रवक्ता डॉ. मनोज सोनी ने बताया कि इस बार यह मैराथन 'रन फॉर जीरो हंगर' थीम पर आयोजित की जा रही है। इस मैराथन में सभी रनर्स मिलकर जितने मीटर दौड़ेंगे, वेदांता ग्रुप की ओर से उतने जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। अत: समाज के प्रति इस नेक पहल के लिए अधिक से अधिक लोगों को जुड़ना चाहिए। जीरो हंगर को मिशन के रूप में आगे बढ़ा रहीं वेदांता रिसोर्सेज की डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल द्वारा अलसुबह इस मैराथन का फ्लैग ऑफ किया जाएगा।

डॉ. मनोज सोनी ने बताया कि यह मैराथन एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन्स एंड डिस्टेंस रेसेज (एआईएमएस) द्वारा सर्टिफाइड है। इसमें में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर की कूल रन और 5 किलोमीटर की ड्रीम रन श्रेणियां रखी गई हैं। इनके अलावा वचुअल कैटेगरी भी है, जिसके तहत दुनिया के किसी भी कोने से रनर इसमें जुड़ सकता है। इन सभी श्रेणियों के लिए प्री—रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है, जिसके तहत नौ हजार से अधिक रनर इसमें रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 
यह मैराथन 18 दिसंबर सुबह अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर वापस यहीं लौटकर समाप्त होगी। 5 किलोमीटर की ड्रीम रन गांधी सर्किल होते हुए वापस लौटेगी, वहीं 10 किलोमीटर की कूल रन एमएनआईटी से वापस लौटेगी। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन मालवीय नगर स्थित अपेक्स सर्किल, जवाहर सर्किल और फिर बजाज नगर होते हुए अल्बर्ट हॉल पर वापस लौटकर समाप्त होगी।

सोनी ने बताया कि पूर्व की यह मैराथन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है। कोविड की वजह से वर्ष 2020 में वर्चुअली आयोजित की गई यह दुनिया की सबसे बड़ी वर्चुअल मैराथन थी, जिसका रिकॉर्ड आगामी वर्ष 2021 में इसी ने फिर से तोड़ा। इस बार कई प्रतिष्ठित व्यक्ति इसमें शामिल हो रहे हैं, जिनमें हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में शामिल होंगे। कई पैरा एथलीट भी शामिल होंगे, जिनमें देवेन्द्र झाझड़िया, संदीप गुर्जर आदि प्रमुख हैं।

 मुंबई के ब्लाइंड रनर अमरजीत चावला 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में और ब्लेड रनर भूपेंद्र शर्मा 10 किलोमीटर की कूल रन में शामिल होंगे। इनके अलावा पिंकसिटी रनर्स ग्रुप के कई सदस्यों की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी। मैराथन से पूर्व 16 व 17 दिसंबर को होटल होलिडे इन में बिब एक्सपो होगा, जहां से प्री—रजिस्टर्ड रनर अपना किट कलेक्ट कर सकेंगे। इन्हें ब्रूक्स की इंटरनेशनल टी शर्ट दी जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस