इंश्योरेन्स देखो ने सीरीज़ ए फंडिंग में जुटाई 150 मिलियन डॉलर की राशि

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : भारत की प्रमुख इंश्योरटेक प्लेयर इंश्योरेन्स देखो ने बताया कि कंपनी ने सीरीज़ ए में 150 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई है, जिसमें इक्विटी और डेब्ट का मिश्रण शामिल है। यह एक भारतीय इंश्योरटेक कंपनी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा सीरीज़ ए राउण्ड है। इस इक्विटी राउण्ड का नेतृत्व गोल्डमैन सैशेस असेट मैनेजमेन्ट एवं टीवीएस कैपिटल फंड्स ने किया। इन्वेस्टकोर्प, अवतार वेंचर्स एवं लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेन्ट्स में भी इस फंडिंग में हिस्सा लिया। इंश्योरेन्स देखों की स्थापना साल 2016 में अंकित अग्रवाल और ईश बब्बर द्वारा की गई थी। अपनी शुरूआत के बाद से कंपनी ने उल्लेखनीय विकास दर्ज किया है और मार्च 2023 तक रु 3500 करोड़ की सालाना प्रीमियम रन रेट हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

नई जुटाई गई इस राशि का उपयोग इंश्योरेन्स देखो के प्रोडक्ट एवं टेक्नोलॉजी फंक्शन्स का पैमाना बढ़ाने, नए बाज़ारों में विस्तार, हेल्थ एवं लाईफ कैटेगरी में नए आधुनिक उत्पादों के लॉन्च, कंपनी के एमएसएमई इंश्योरेन्स कारोबार के विकास, लीडरशिप टीम को सशक्त बनाने तथा इनओर्गेनिक विकास के अवसर उत्पन्न करने के लिए किया जाएगा। अंकित अग्रवाल, सीईओ एवं सह-संस्थापक, इंश्योरेन्स देखो ने कहा, ‘‘देश में बीमा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की बात करें तो हमें शहरी क्षेत्रों के दायरे से बाहर जाने की आवश्यकता है। 

बीमा सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं और आने वाले समय में भी अपने सशक्त अडवाइज़र्स के साथ टेक-आधारित समाधान लाते रहेंगे, जो साल के अंत तक भारत के हर गांव और हर क्षेत्र को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें। भारत में बीमा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ रहा है और इंश्योरेन्स देखो हर भारतीय की बीमा संबंधी ज़रूरत को पूरा करने की स्थिति में है।’’

ईश बब्बर, सीटीओ एवं सह-संस्थापक, इंश्योरेन्स देखो ने कहा, ‘‘भारत में बीमा सेवाओं का वितरण एक जटिल समस्या है, जिसे हल करने के लिए आधुनिक समाधान लाने की आवश्यकता है। इस राउण्ड में जुटाई गई राशि के द्वारा हम डेटा एनालिटिक्स, आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स, लास्ट माईल सर्विसिंग एवं क्लेम मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में इंश्योरेटेक समाधानों का पैमाना बढ़ाएंगे।’’

भारत में भारत में बीमा की पहुंच जीडीपी की 4.2 फीसदी है जो यूएसए में 12 फीसदी और विश्वस्तर पर 7 फीसदी है। भारत में बीमा का मौजूदा प्रीमियम महानगरों एवं पहले स्तर के शहरों में केन्द्रित है। इंश्योरेन्स देखो इसी स्थिति में बदलाव लाना चाहता है। देश के हर कोने में बीमा सेवाओं को सुलभ बनाने के मिशन के तहत इंश्योरेन्स देखो अपना 82 फीसदी प्रीमियम दूसरे स्तर के शहरों एवं छोटे शहरों से प्राप्त करता है। यह देश के 1300 से अधिक नगरों में मौजूद है और 98 फीसदी पिन कोड्स कवर करता है। कंपनी देश में बीमा सेवाओं की पहुंच को 100 फीसदी तक पहुंचाने के लिए कार्यरत है।

इस वर्ष के अंत तक इंश्योरेन्स देखो ने अपने प्लेटफॉर्म पर इंश्योरेन्स अडवाइज़र्स की संख्या को 200,000 से अधिक तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी अपनी टीम का तेज़ी से विस्तार कर रही है और निकट भविष्य में - कंपनी दिल्ली एनसीआर में ४५००० इंश्योरेन्स अडवाइज़र्स का नेटवर्क तैयार करेगी। कंपनी के साथ जुड़ने के बाद छह महीने के भीतर इंश्योरेन्स देखो के ज़्यादातर अडवाइज़र्स की कुल आय में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। इस तरह उनके परिवार के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।

इंश्योरेन्स देखो ज़्यादातर बीमा प्रदाताओं के साथ काम करता है और देश भर की 46 बीमा कंपनियों के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। इस तरह यह उपभोक्ताओं को 380 से अधिक बीमा प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराता है, जिसमें 175 प्रोडक्ट्स हेल्थ एवं लाईफ इंश्योरेन्स प्रोडक्ट हैं। कंपनी आने वाले समय में कई और प्रोडक्ट्स के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। हैतोंग सिक्योरिटीज़ इंडिया ने फंडरेजिं़ग के लिए एकमात्र निवेश बैंक की भूमिका निभाई।

अमित जैन, सीईओ एवं सह-संस्थाक, कारदेखो ग्रुप ने कहा, ‘‘उद्यमिता की भावना एवं सशक्त मूल्यों के साथ कारदेखो ग्रुप ने ‘हाउस ऑफ फाउंडर्स’ की अवधारणा को बढ़ावा दिया है, जो अपने आधुनिक विकचारों के साथ इन कारोबारों में स्थायी विकास और मुनाफ़े को सुनिश्चित करते हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि अंकित के नेतृत्व में इंश्योरेन्स देखो ने इतनी लम्बी दूरी तय कर ली है और आज यह अपनी सर्वश्रेष्ठ तकनीकों, उत्कृष्ट पार्टनर प्रथाओं एवं इनोवेशन्स के साथ नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए सभी हितधारकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने और भारत के इंश्योरटेक स्पेस में नया बदलाव लाने के लिए तैयार है।’’

रजत सूद, मैनेजिंग डायरेक्टर, गोल्डमैन सैशेस असेट मैनेजमेन्ट ने कहा, ‘‘तकनीकी इनोवेशन्स के साथ भारतीय बीमा उद्योग में बदलाव आ रहे हैं, जिसके चलते बीमा कवरेज लेना आज अधिक सुलभ एवं किफ़ायती हो गया है। इंश्योरेन्स देखो अपने प्लेटफॉर्म के साथ नए चैनल पार्टनर्स को जोड़ता है और बीमा सेवा प्रदाताओं के साथ काम करते हुए उन्हें आधुनिक तकनीकी समाधानों के साथ सशक्त बनाता है। हमें उम्मीद है कि अपनी डोमेन विशेषज्ञता का उपयोग कर तथा मैनेजमेन्ट टीम को विस्तार में सहयोग प्रदान कर हम इन समाधानों का कवरेज देश भर में बढ़ाने में योगदान देंगे।’

प्रवीण श्रीधरन, पार्टनर, टीवीएस कैपिटल फंड्स ने कहा, ‘‘हर किसी की आर्थिक सुरक्षा के लिए बीमा बहुत ज़रूरी है, इसके बावजूद भारत में बीमा की पहुंच जीडीपी की मात्र 4.2 फीसदी है, जबकि विश्वस्तरीय औसत 7.4 फीसदी है। ऐसे में भारत के 1000 नगरों में रहने वाले 400 मिलियन मध्यम एवं निम्न आय वर्ग वाले उपभोक्ताओं तक बीमा सेवाओं की सुलभता बढ़ाना ज़रूरी है। इंश्योरेन्स देखो, अपने एजेन्सी मॉडल एवं डिजिटल डीएनए के साथ बीमा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। हम इंश्योरेन्स देखो मॉडल की सराहना करते हैं। अंकित और उनकी टीम की क्षमता, संचालन दक्षता, एवं उत्कृष्ट तकनीकी कौशल ने हमें प्रभावित किया है

 हमें खुशी है कि हम भारत के 600,000 गांवों में बीमा प्रोडक्ट्स की सुलभता बढ़ाने की उनकी यात्रा में योगदान दे रहे हैं।’’ वरूण लॉल, पार्टनर, इन्वेस्टकोर्प ने कहा, ‘‘ अंकित एवं ईश के नेतृत्व में इंश्योरेन्स देखो ने देश के बीमा उद्योग को विस्तारित करने के लिए आधुनिक दृष्टिकोण अपनाया है। यह भारतीय इंश्योरटेक बाज़ार में इन्वेस्टकोर्प का पहला निवेश है। हमें खुशी है कि हम बीमा सेवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की इंश्योरेन्स देखो की यात्रा में सहयोग प्रदान करने जा रहे हैं।’’

निशांत राव, फाउंन्डिंग पार्टनर, अवतार वेंचर्स ने कहा, ‘‘हम भारत को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के अवसरों में भरोसा रखते हैं। महामारी ने हमें जीवन का महत्व सिखाया है। साथ ही इसके चलते लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ा। अंकित और उनकी टीम अपने आधुनक समाधानों के साथ तीसरे स्तर तक के शहरों तक की बीमा संबंधी ज़रूरतों को पूरा करती है, जो महानगरों से बिल्कुल अलग हैं। अवतार के ऑपरेटिंग वीसी मॉडल के अनुसार हम इंश्योरेन्स देखो टीम के साथ काम करते हुए इसके महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करने में योगदान देते रहेंगे।’

स्टेवर्ट लैंगडोन, पार्टनर, लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेन्ट्स ने कहा, ‘‘इंश्योरेन्सदेखो ने भारतीय इंश्योरेटेक स्पेस में अपनी विशेष जगह बनाई है, जो देश भर के लोगों को आसान बीमा सेवाएं उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिरता में सुधार ला रही है। यह निवेश लीपफ्रॉग के वित्तीय समावेशन के लक्ष्यों के अनुरूप है, जिसके तहत हम समाज के वंचित समुदायों को ऐसी घटनाओं से सुरक्षित रखना चाहते हैं, जो उन्हें गरीबी के जाल में धकेल सकती हैं। हमें खुशी है कि हमें एक भारतीय इंश्योरटेक द्वारा अब तक की सबसे बड़े सीरीज़ ए फंडरेज़िंग में योगदान देने और उनकी कारोबार यात्रा में सहयोग प्रदान करने का अवसर मिला है।’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस