स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी होगी 8 से 10 मार्च तक सिटी पैलेस में

० आशा पटेल ० 
जयपुर,/ सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती जयपुर की महिला इकाई की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन सिटी पैलेस, जयपुर में किया जा रहा है। यह जानकारी लघु उद्योग भारती के जयपुर स्थित कार्यालय सेवा सदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में महिला इकाई अध्यक्ष प्रतिमा नैथानी ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शिनी जयपुर के सिटी पैलेस, जयपुर में 8 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित हो रही है . हस्तशिल्प प्रदर्शनी प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
प्रदर्शनी में राजस्थान समेत कुल 6 प्रदेशों की महिला उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और भीलवाड़ा के शिल्पकार अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे । प्रदर्शनी के लिए स्टॉल बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसकी संख्या करीब 100 तक जाएगी। लघु उद्योग भारती जयपुर प्रांत की महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि प्रदेश में महिला उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने वाली इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष संगोष्ठी भी रखी जायेगी।

स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी में विविध घरेलू उत्पाद सम्मिलित होंगे जिसमें ब्लू पोट्री, फर्नीचर, हैंडीक्रापट आइटम, पर्स, जूतियां , ईको फ्रेंडली सेनेटरी पैड, ऑलिव टी, डिजाइनर सूट, साड़ी, अचार-पापड़, मसाले, गृह -सज्जा और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ त्यौहारी सीजन से जुड़े उत्पाद भी प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। लघु उद्योग भारती महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष एवं नेशनल एमएसएमई बोर्ड की सदस्य अंजू सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी B2B, B2C और B2G की तर्ज पर सभी व्यापारियों के लिए नई सभावनाएं उपलब्ध कराएगी।

 प्रेस-वार्ता में संगठन के पदाधिकारियों ने स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी-2024 के ब्रोशर का लोकार्पण भी किया गया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना ने बताया की लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा पूरे देश भर में विभिन्न स्थानों पर स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन